Gold Price Explained: सोने की कीमतों में भारी उछाल, जानिए आखिर क्यों हो रही इतनी बढ़ोतरी

सोने की कीमतों में काफी उछाल देखने को मिल रहा है. 5 दिसंबर 2024 को सोने की कीमत 76,297 रुपये के पिछले बंद भाव से 0.17 % की बढ़त के साथ 76,375 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई. ऐसे में आईए जानते है कि सोने की कीमतें लगातार इतनी तेजी से क्यों बढ़ रही हैं.

क्‍यों सोना हुआ महंगा? Image Credit: freepik

गोल्ड को एक बेहतर इन्वेस्टमेंट के तौर पर देखा जाता है. अक्सर लोग सोना खरीदने में अधिक विश्वास करते है, क्योंकि यह इन्वेस्टमेंट का अच्छा जरिया माना जाता है. ऐसे में आईए जानते है कि सोने की कीमतें लगातार इतनी तेजी से क्यों बढ़ रही हैं. 5 दिसंबर 2024 को सोने की कीमत 76,297 रुपये के पिछले बंद भाव से 0.17 % की बढ़त के साथ 76,375 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई. गोल्ड की बढ़ते दामों को देखते हुए गोल्ड इन्वेस्टर्स के बीच काफी गहमागहमी है.

सोने की कीमतों में हालिया उछाल का पहला और सबसे बड़ा कारण मध्य पूर्व में चल रहे संघर्ष को माना जा रहा है. इससे सोने की कीमतों में ही नहीं बल्कि शेयर मार्केट और तेल के दामों में भी भारी बढ़ोतरी देखने को मिल रहा है. ग्लोबल मार्केट में सोना, शेयर मार्केट और तेल के दामों में बढ़ोतरी देखने को मिलता रहा है. वहीं अगर चांदी की बात करें तो मजबूत अमेरिकी डॉलर और स्थिर बॉन्ड यील्ड ने चांदी में बढ़त को सीमित कर दिया है.

निवेशकों की इस रिपोर्ट पर नजर

गौर करने वाली बात यह है कि ग्लोबल टेंशन बढ़ता है वैसे ही निवेशक अक्सर सोने की ओर रुख करते हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि इस दौरान गोल्ड को एक स्थिर निवेश के तौर पर देखा जाता है. सोने का बाजार भी अमेरिकी पेरोल रिपोर्ट पर करीब से नजर रख रहा है. ऐसा इसलिए क्योंकि इससे फेडरल रिजर्व की भविष्य के बारे में संकेत मिल सकते हैं.

इस रिपोर्ट की मदद से निवेशकों को अमेरिकी अर्थव्यवस्था केसे काम करती है इसका आकलन करने में आसानी रहती है. साथ ही इस बात की जानकारी मिलती है कि केंद्रीय बैंक ब्याज दरों के संबंध में क्या कदम उठा सकता है, जो अक्सर सोने की कीमतों को प्रभावित करता है. जहां एक तरफ किसी भी कंपनी में आप इन्वेस्ट करते हैं तो उसमें उतार-चढ़ाव बना रहता है. वहीं दूसरी तरफ सोना अपनी मूल्य बनाए रखता है.

ये है पूरा मामला

जैसा की हमने जाना कि इजरायल और ईरान के बीच चल रहा संघर्ष सोने की कीमतों में मौजूद उछाल का एक बड़ा कारण है. यह स्थिति निवेशकों को अधिक परेशान कर रही है. जिससे वे सुरक्षित निवेश की तलाश कर रहे हैं. लेबनान से इजरायल में हिजबुल्लाह द्वारा लगभग 230 रॉकेट दागे जाने के बाद तनाव बढ़ गया, जिसके कारण इजरायल ने बेरूत में हिजबुल्लाह के खुफिया कार्यालयों पर हमला किया. इसके अलावा, इजरायल पर ईरान के हालिया मिसाइल हमलों ने पूर्ण पैमाने पर युद्ध की चिंताओं को और बढ़ा दिया है, जिससे सोने की कीमतों में उछाल को समर्थन मिल रहा है.

Latest Stories

CTC वही, लेकिन बदला फायदों का खेल! नए लेबर कोड में बेसिक बढ़ने से कितना मिलेगा टैक्स बेनिफिट; देखें पूरा कैलकुलेशन

पर्सनल लोन ऐप क्यों बन रहे हैं लोगों की पहली पसंद? अचानक आने वाले खर्चों के बीच समझें पूरा फायदे का गणित

होम लोन वालों का सुपर वीकेंड! RBI की कटौती का असर, BoB ने घटाई ब्याज दरें; अब EMI में होगा सीधा फायदा

2026 से बदल जाएगा जीरो बैलेंस अकाउंट का नियम, RBI ने BSBD नियमों में किए बड़े बदलाव; ग्राहकों को मिलेगी राहत

FD अब मुनाफे का सौदा नहीं!… और घटेंगी ब्याज दरें, RBI का बड़ा फैसला, रिन्यू या नए निवेश से पहले जानें असर

Credit Card ब्लॉक कर दिया… सोच रहे हैं बंद हो गया? RBI का ये नियम दूर करेगा आपकी गलतफहमी