
बाजार की उठापटक में ये SIP करेगी कमाल, छोटे इंवेस्टमेंट से बना सकेंगे मोटा पैसा
अगर आप अपने पैसे को सुरक्षित रखते हुए नियमित आय और स्थिर रिटर्न चाहते हैं, तो डेट फंड्स आपके लिए एक शानदार विकल्प हो सकते हैं. डेट फंड्स, जिन्हें इनकम फंड्स या बॉन्ड फंड्स भी कहा जाता है, ऐसे म्यूचुअल फंड्स हैं जो कॉरपोरेट और सरकारी बॉन्ड्स, डेट सिक्योरिटीज और मनी मार्केट इंस्ट्रूमेंट्स जैसे फिक्स्ड इनकम साधनों में निवेश करते हैं. ये फंड्स न केवल पूंजी वृद्धि प्रदान करते हैं, बल्कि जोखिम से बचने वाले निवेशकों के लिए भी आदर्श हैं.
डेट फंड्स इक्विटी फंड्स की तुलना में कम अस्थिर और कम जोखिम वाले होते हैं. अगर आप अब तक टर्म डिपॉजिट जैसे पारंपरिक फिक्स्ड इनकम प्रोडक्ट्स में निवेश करते रहे हैं, तो डेट फंड्स आपके लिए बेहतर विकल्प हो सकते हैं. ये फंड्स न केवल स्थिर रिटर्न देते हैं, बल्कि टैक्स दक्षता के मामले में भी फायदेमंद हैं, जिससे आपका कुल रिटर्न बढ़ता है. इसी तरह कई और भी फायदे हैं. तो कैसे काम करते हैं डेट फंड्स, वीडियो में देखें पूरी डिटेल.
More Videos

तत्काल टिकट पर बड़ा फैसला! रेलवे ने बदल दिए नियम; Confirm Ticket मिलने का रास्ता हुआ साफ?

NPCI ला रहा है UPI से जुड़े नियमों में बदलाव, 1 अगस्त से होंगे नए नियम लागू

बिना शोर मचाए 1552 करोड़ कमा गया NPCI, PhonePe और Paytm का असली मास्टरमाइंड कौन?
