राशन कार्ड में कैसे जोड़े नए सदस्‍य का नाम, यहां देखें जरूरी दस्‍तावेज और प्रक्रिया

राशना कार्ड का यूज न सिर्फ किफायती दरों पर अनाज पाने बल्कि दूसरे सरकारी योजनाओं के लाभ लेने में भी किया जाता है. राशन कार्ड का इस्‍तेमाल बतौर पहचान पत्र भी किया जाता है इसलिए अगर घर में किसी बच्‍चे का जन्‍म हुआ है या शादी के बाद नया सदसय शामिल हुआ है तो राशन कार्ड में इसे तुरंत अपडेट कराएं.

राशन कार्ड में कैसे जोड़े नए सदस्‍य का नाम Image Credit: tv9 bharatvarsh/freepik

अगर आपके घर में किसी बच्‍चे का जन्‍म हुआ है या शादी के बाद परिवार में नया सदस्‍य जुड़ा है तो उसका नाम राशन कार्ड में तुरंत जुड़वा लेना चाहिए. इससे न सिर्फ किफायती दरों पर अनाज ले सकेंगे बल्कि दूसरे सरकारी योजनाओं के लाभ लेने में भी आसानी होगी. राशन कार्ड का इस्‍तेमाल बतौर पहचान पत्र भी किया जाता है इसलिए इसे तुरंत अपडेट करना चाहिए. इसके लिए आपको कहीं जाने की भी जरूरत नहीं है. आप घर बैठे ऑनलाइन आवेदन करके भी इस प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं.

कब पड़ती है राशन कार्ड अपडेट की जरूरत?

राशनकार्ड में नए सदस्य का नाम जोड़ने के लिए आपको अपने आधार कार्ड को अपडेट कराना होगा. उदाहरण के तौर पर अगर कोई लड़की शादी के बाद अपने पति के घर रहती है तो उसे अपना सरनेम और एड्रेस बदलवाना होगा. साथ ही पति के घर में पहले से बनें राशन कार्ड में अपना नाम भी दर्ज कराना होगा.

नाम जुड़वाने की प्रक्रिया

लड़की को शादी के बाद राशन कार्ड में अपना नाम जुड़वाने के लिए सबसे अपने अपने आधार कार्ड पर मौजूद एड्रेस और सरनेम को बदलवाना होगा. इसके लिए वह अपने विवाह प्रमाणपत्र व हलफनामे का इस्‍तेमाल कर सकती है. आधार में जरूरी जानकारी अपडेट कराने के बाद नए आधार कार्ड की डिटेल पति के ​एरिया में मौजूद खाद्य विभाग अधिकारी को देनी होगी. यहां वे आपको एक फॉर्म देंगे. जिसे भरकर और जरूरी दस्‍तावेजों की कॉपी अटैच करके आप अपना नाम राशन कार्ड में ऐड कर सकती हैं.

ऑनलाइन भी जोड़ सकते हैं नाम

आप चाहे तो ऑनलाइन वेरिफिकेशन के जरिए भी नए सदस्य का नाम जुड़वा सकते हैं. इसके लिए आपको राशन कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. चूंकि हर राज्‍य के खाद्य आपूर्ति विभाग अलग-अलग होते हैं, इसलिए इसे ध्‍यान में रखकर वेबसाइट चुनें. नए राशन कार्ड में अपना नाम जोड़ने के लिए आपको अपने पुराने राशन कार्ड से नाम हटाना होगा. इन सबके लिए आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड होना चाहिए.

राशन कार्ड में नाम जोड़ने के लिए जरूरी दस्‍तावेज

राशन कार्ड में नए सदस्‍य का नाम ऑनलाइन जोड़ने की प्रक्रिया