Mutual Fund यूनिट को गिरवी रखकर ले सकते हैं लोन, जानें कैसे करें अप्लाई, क्या हैं फायदे

लोन अगेंस्ट म्यूचुअल फंड एक ऐसा विकल्प है जो निवेशकों को अपनी म्यूचुअल फंड यूनिट को गिरवी रखकर तत्काल नकदी उपलब्ध कराता है और वो भी बिना निवेश रणनीति को प्रभावित किए. इस प्रक्रिया में इकाइयों को बैंक या वित्तीय संस्थान के पास जमानत के रूप में रखा जाता है. लोन राशि बाजार मूल्य पर आधारित होती है, और ब्याज दरें अनसिक्योर्ड लोन से कम होती हैं, जो इसे और लचीला बनाती है.

Loan Against Mutual fund Image Credit: Canva/ Money9

Loan Against Mutual Funds: लोन अगेंस्ट म्यूचुअल फंड (Loan Against Mutual Funds) एक ऐसा विकल्प है, जो निवेशकों को अपनी म्यूचुअल फंड यूनिट को गिरवी रखकर कर्ज प्राप्त करने की सुविधा देता है. यह निवेशकों को अपनी म्यूचुअल फंड को बेचे बिना तत्काल नकदी प्राप्त करने का अवसर देता है. जिससे उनकी निवेश रणनीति बरकरार रहती है. इस प्रक्रिया में, म्यूचुअल फंड इकाइयों को बैंक या वित्तीय संस्थान के पास जमानत के रूप में रखा जाता है. कर्ज की राशि म्यूचुअल फंड इकाइयों के बाजार मूल्य के आधार पर निर्धारित होती है, और ब्याज दरें आमतौर पर अन्य अनसिक्योर्ड लोन की तुलना में कम होती हैं. यह निवेशकों को एक लचीला और सुविधाजनक विकल्प देता है.

कितना मिल सकता है लोन?

लोन अगेंस्ट म्यूचुअल फंड माध्यम से निवेशक आसानी और तेजी से लोन हासिल कर सकता है. यह अक्सर एक से दो दिनों में पूरा हो जाता है. उधार ली जा सकने वाली राशि निवेशक के पास मौजूद म्यूचुअल फंड के प्रकार पर निर्भर करती है. इक्विटी म्यूचुअल फंड के लिए लोन-टू-वैल्यू (Loan To Value Ratio) रेश्यो आमतौर पर 50-70 फीसदी होता है, जबकि डेट म्यूचुअल फंड के लिए यह 80-90 फीसदी तक जा सकता है. लोन अवधि के दौरान निवेशक अपने म्यूचुअल फंड पर स्वामित्व बनाए रख सकते हैं और साथ ही इस पर डिविडेंड या इंटरेस्ट पा कर सकते हैं, जो इसे और भी आकर्षक बनाता है.

यह भी पढ़ें: Jio Blackrock मुकेश अंबानी का असली इम्तिहान, 29 वें नंबर पर कंपनी, SBI-ICICI दूर की कौड़ी

क्या हैं इसके लाभ?

लोन अगेंस्ट म्यूचुअल फंड के लिए ऐसे करें अप्लाई?

यह भी पढ़ें: Mutual Fund KYC के लिए नहीं करनी पड़ेगी मशक्कत, नजदीकी डाकघर में चुटकियों में होगा काम; फॉलो करें ये स्टेप्स

Latest Stories