इनकम टैक्स देने वालों को बड़ी राहत! मिलेगा कंपाउंडिंग का फायदा, जानें कैसे सेटल हो जाएगा केस

Income Tax Law: सरकार ने टैक्सपेयर्स को राहत देने के लिए इनकम टैक्स से जुड़े अपराधों की कंपाउंडिंग को आसान बना दिया है. इसका मतलब है कि कुछ जुर्माना भरकर कानूनी सजा से बचा जा सकता है. इससे टैक्सपेयर्स को मुकदमेबाजी की लंबी प्रक्रिया से राहत मिलेगी. ये कैसे हो सकता है, क्या करना होता है और क्या है नियम. यहां जानें...

टैक्सपेयर्स को राहत, अब मिलेगा कंपाउंडिंग का फायदा Image Credit: Money9live/Canva

Income Tax: इनकम टैक्स कानून के तहत होने वाले क्राइम को लेकर केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड यानी CBDT अपनी घोषणा में टैक्सपेयर्स को राहत दे दी है. सोमवार, 17 मार्च को CBDT ने बताया की इनकम टैक्स कानून के तहत सभी अपराधों को कंपाउंडेबल बना दिया गया है. इसका मतलब यह है कि अगर कोई टैक्सपेयर किसी इनकम टैक्स से जुड़े क्राइम में पकड़ाता है तो वह एक कुछ पैसे देकर कानूनी सजा से बच सकता है. आसान भाषा में कहें तो टैक्सपेयर पैसा देकर सेटलमेंट कर सकते हैं. हालांकि, ये सुविधा तभा मिलेगी जब अपराधी सारे नियम शर्तों को पूरा करता हो.

सोमवार को केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) ने कहा कि इनकम टैक्स कानून के तहत सभी अपराधों को अब कंपाउंडेबल बनाया गया है, फिर भले ही वे मामलों में प्रवर्तन निदेशालय यानी ED या सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इंवेस्टिगेशन यानी CBI जैसी एजेंसियां शामिल हों.

किन शर्तों पर हो सकेगा सेटलमेंट?

अगर इसके लिए अप्लाई करने वाला किसी भी राष्ट्र-विरोधी या आतंकवादी गतिविधि में शामिल नहीं पाया जाता है, तो इनकम टैक्स विभाग के अधिकारी उसके मामले को कंपाउंड कर सकते हैं.

लेकिन, अगर एप्लिकेंट पर इस तरह की गतिविधियों में शामिल होने का संदेह होता है, तो अपराध को कंपाउंड करने की अनुमति सिर्फ CBDT के चेयरमैन की मंजूरी से ही मिलेगी.

कंपाउंडिंग का मतलब क्या है?

कंपाउंडिंग एक ऐसी प्रक्रिया है, जिसमें किसी टैक्सपेयर को को कानूनी सजा से बचने का मौका दिया जाता है, हालांकि इसके लिए उसे एक निश्चित राशि का पेमेंट करना पड़ता है. इससे टैक्सपेयर मुकदमेबाजी से बच सकता है.

कितनी बार कर सकते हैं कंपाउंडिंग के लिए अप्लाई?

टैक्सपेयर्स एक से ज्यादा बार कंपाउंडिंग के लिए अप्लाई कर सकता है. पहले, कंपाउंडिंग के लिए अप्लाई करने की समय सीमा 36 महीने थी, लेकिन अब सरकार ने इसे हटा दिया है. वहीं अगर किसी एप्लिकेशन में कोई गलती हो जाती है तो उसे फिर से ठीक कर अप्लाई किया जा सकता है.

यह भी पढ़ें: New Income tax bill: टैक्स ईयर, टीडीएस सहित नए विधेयक की 10 प्रमुख बातें, हर सवाल का जवाब

कब किया जाता है अप्लाई?

टैक्सपेयर्स पर मुकदमा दायर होने के बाद से कंपाउंडिंग के लिए अप्लाई किया जा सकता है.

Latest Stories

वरिष्ठ नागरिक बिना बैंक जाए जमा कर सकते हैं DLC, PSB Alliance और इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक देते हैं डोरस्टेप सर्विस, जाने प्रोसेस

आपके नाम पर किसी और ने तो नहीं लिया लोन! पैसे चुराने से ज्यादा आसान है क्रेडिट डेटा चुराना, जानें धोखाधड़ी से बचने के तरीके

सॉवरेन गोल्ड बांड की प्रीमैच्योर रिडेम्पशन डेट मिस होने पर क्या होगा? जानें RBI के नियम

LPG Price: नवंबर में सस्ता हुआ कमर्शियल सिलेंडर, दुकानदारों के लिए राहत; घरेलू गैस में जानें क्या हुआ बदलाव

बैंक नॉमिनी में शामिल हो सकेंगे 4 नाम, बिना डॉक्यूमेंट अपडेट होगा आधार, 1 नवंबर से SBI Card में भी होगा ये बदलाव

1 नवंबर से बदल जाएंगे SBI Card के नियम, थर्ड-पार्टी ऐप से फीस भरने और वॉलेट लोड करने पर लगेगा 1% चार्ज