आ गई तारीख! Oppo Reno 15 सीरीज इस दिन होगी लॉन्च, 200MP कैमरा और 4K वीडियो के साथ मिलेंगे कई फीचर्स
Oppo ने भारत में अपनी नई Reno 15 स्मार्टफोन सीरीज के लॉन्च की पुष्टि कर दी है. इस सीरीज में Reno 15 Pro 5G, Reno 15 Pro Mini 5G और Reno 15 5G शामिल होंगे. कैमरा और वीडियो रिकॉर्डिंग को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने नए हार्डवेयर और AI-बेस्ड इमेजिंग फीचर्स देने का दावा किया है. लॉन्च 8 जनवरी को होगा, जबकि कीमतों का खुलासा इवेंट के दौरान किया जाएगा.
Oppo Reno 15 Series: Oppo ने आधिकारिक तौर पर भारत में अपनी नई Reno 15 स्मार्टफोन सीरीज के लॉन्च की पुष्टि कर दी है. कंपनी इस सीरीज के तहत कुल तीन स्मार्टफोन पेश करने जा रही है- Oppo Reno 15 Pro 5G, Reno 15 Pro Mini 5G और Oppo Reno 15 5G. इन सभी फोन्स को 8 जनवरी को भारत में लॉन्च किया जाएगा. इस बार Oppo का पूरा फोकस कैमरा पर है, खासतौर पर पोर्ट्रेट फोटोग्राफी और एडवांस वीडियो रिकॉर्डिंग को बेहतर बनाने पर.
कंपनी ने साफ किया है कि Reno 15 सीरीज के सभी मॉडल्स में नया कैमरा हार्डवेयर और AI-बेस्ड इमेजिंग फीचर्स दिए जाएंगे, जिससे फोटो और वीडियो की क्वालिटी पहले से काफी बेहतर होगी. हालांकि, फोन की कीमत और बिक्री से जुड़ी पूरी जानकारी लॉन्च इवेंट के दौरान ही सामने आएगी.
Oppo Reno 15 सीरीज की भारत में संभावित कीमत
Oppo ने फिलहाल Reno 15 सीरीज की आधिकारिक कीमतों का खुलासा नहीं किया है. लेकिन लीक रिपोर्ट्स के मुताबिक, Reno 15 Pro Mini 5G की बॉक्स प्राइस करीब 64,999 रुपये हो सकती है, जिसमें 12GB RAM और 256GB स्टोरेज मिलने की उम्मीद है. बैंक ऑफर्स और लॉन्च डिस्काउंट के बाद इसकी फाइनल रिटेल कीमत 59,999 रुपये के आसपास आ सकती है. वहीं, Reno 15 Pro 5G और Reno 15 5G की कीमत को लेकर अभी कोई पुख्ता जानकारी नहीं है. Oppo 8 जनवरी के लॉन्च इवेंट में पूरी प्राइस लिस्ट जारी करेगा. लॉन्च के बाद ये तीनों स्मार्टफोन Flipkart, Amazon और Oppo की आधिकारिक वेबसाइट पर बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे.
Oppo Reno 15 सीरीज के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
Reno 15 Pro 5G और Reno 15 Pro Mini 5G को खास तौर पर कैमरा लवर्स के लिए डिजाइन किया गया है. इन दोनों स्मार्टफोन्स में 200MP का प्राइमरी रियर कैमरा, 50MP का 3.5x टेलीफोटो पोर्ट्रेट लेंस और 50MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा दिया जाएगा, जो 100-डिग्री फील्ड ऑफ व्यू सपोर्ट करता है. टेलीफोटो कैमरा 3.5x ऑप्टिकल जूम के साथ आएगा. इसके अलावा Oppo ने ग्रुप फोटो प्रोसेसिंग और स्मार्ट टोन-बैलेंसिंग टेक्नोलॉजी भी जोड़ी है, जिससे फोटो में कलर और लाइटिंग अपने आप बेहतर हो जाती है.
वीडियो रिकॉर्डिंग की बात करें तो दोनों Pro मॉडल्स में 4K HDR वीडियो रिकॉर्डिंग (60fps तक) का सपोर्ट मिलेगा. खास बात यह है कि यह फीचर फ्रंट, मेन, अल्ट्रा-वाइड और टेलीफोटो- सभी कैमरों पर काम करेगा. इसके साथ इलेक्ट्रॉनिक और ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन, ड्यूल-व्यू वीडियो रिकॉर्डिंग और वीडियो रिकॉर्ड करते समय फोटो लेने की सुविधा भी मिलेगी. बेहतर डायनामिक रेंज के लिए ड्यूल कन्वर्जन गेन वीडियो सपोर्ट भी दिया गया है.
Oppo Reno 15 5G में क्या मिलेगा?
स्टैंडर्ड Oppo Reno 15 5G में 50MP का मेन कैमरा, 50MP का 3.5x टेलीफोटो कैमरा और 8MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा मिलेगा. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 50MP का अल्ट्रा-वाइड फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है.
डिजाइन और डिस्प्ले
डिजाइन के मामले में Reno 15 सीरीज को प्रीमियम टच दिया गया है. फोन में एयरोस्पेस-ग्रेड एल्यूमिनियम फ्रेम और Oppo की HoloFusion टेक्नोलॉजी मिलेगी. इसके अलावा फोन IP66, IP68 और IP69 रेटिंग के साथ आएंगे, यानी पानी और धूल से बेहतरीन सुरक्षा मिलेगी. डिस्प्ले साइज की बात करें तो Reno 15 Pro Mini में करीब 6.32-इंच AMOLED डिस्प्ले, Reno 15 Pro में 6.78-इंच AMOLED स्क्रीन और Reno 15 5G में 6.59-इंच AMOLED डिस्प्ले मिल सकता है.
तीनों डिस्प्ले Full HD+ रेजोल्यूशन के साथ आएंगे
कुल मिलाकर, Oppo Reno 15 सीरीज उन यूजर्स को टारगेट कर रही है, जो प्रीमियम कैमरा, दमदार वीडियो फीचर्स और शानदार डिजाइन वाले स्मार्टफोन की तलाश में हैं. अब सभी की नजरें 8 जनवरी के लॉन्च इवेंट पर टिकी हैं, जहां कीमत और अन्य डिटेल्स सामने आएगी.
ये भी पढ़ें- सरकार का एलन मस्क के X पर Grok AI को लेकर बड़ा एक्शन, ‘अश्लील और आपत्तिजनक कंटेंट’ हटाने का दिया आदेश
Latest Stories
सरकार का एलन मस्क के X पर Grok AI को लेकर बड़ा एक्शन, ‘अश्लील और आपत्तिजनक कंटेंट’ हटाने का दिया आदेश
फर्जी Udyam Portal के जरिए हो रही ठगी, चेतावनी जारी, ऐसे रहें सेफ
Zoho ने Arattai का TV वर्जन किया लॉन्च, अब फोन नहीं, टीवी से होगी वीडियो कॉल; नए साल में श्रीधर वेम्बु का बड़ा तोहफा
