फर्जी Udyam Portal के जरिए हो रही ठगी, चेतावनी जारी, ऐसे रहें सेफ

भारत सरकार के एमएसएमई मंत्रालय ने उद्यम रजिस्ट्रेशन पोर्टल की फर्जी वेबसाइटों से लोगों को सावधान किया है. ये फर्जी साइटें असली पोर्टल जैसी दिखकर रजिस्ट्रेशन के नाम पर हजारों रुपये ठग लेती हैं. जबकि असली उद्यम रजिस्ट्रेशन पूरी तरह मुफ्त है और कोई एजेंसी या कंसल्टेंट पैसे लेने का हकदार नहीं है. लोग सिर्फ आधिकारिक वेबसाइट या क्यूआर कोड से ही रजिस्ट्रेशन करें.

Cyber Fraud Image Credit: @Grok

Udyam Portal Cyber Fraud: भारत सरकार के सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (MSME) मंत्रालय ने उद्यम रजिस्ट्रेशन पोर्टल की फर्जी वेबसाइटों के खिलाफ चेतावनी जारी की है. ये फर्जी साइटें लोगों से पैसे वसूलती हैं, जबकि असली उद्यम रजिस्ट्रेशन पूरी तरह मुफ्त है. मंत्रालय का कहना है कि कोई भी एजेंसी, संस्था या कंसल्टेंट को रजिस्ट्रेशन के लिए फीस लेने का अधिकार नहीं है. लोग आधिकारिक क्यूआर कोड स्कैन करके या सरकारी वेबसाइट पर जाकर ही रजिस्ट्रेशन करें.

ये ठगी होती कैसे है?

फर्जी वेबसाइटें असली उद्यम पोर्टल की तरह दिखती हैं और लोगों को धोखा देती हैं. ये साइटें रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट प्रिंट करने या मदद करने के नाम पर फीस मांगती हैं. लोग पैसे देते हैं, लेकिन या तो फर्जी सर्टिफिकेट मिलता है या कुछ नहीं. कभी-कभी ये साइटें व्यक्तिगत जानकारी जैसे आधार नंबर, पैन या जीएसटी चुराकर और बड़ा नुकसान पहुंचाती हैं. एमएसएमई मंत्रालय ने ऐसी कई फर्जी साइटों को उजागर किया है, जहां लोग ठगे जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें: Zoho ने Arattai का TV वर्जन किया लॉन्च, अब फोन नहीं, टीवी से होगी वीडियो कॉल; नए साल में श्रीधर वेम्बु का बड़ा तोहफा

कैसे करें बचाव?

ठगी से बचने के लिए सिर्फ आधिकारिक वेबसाइट udyamregistration.gov.in पर ही रजिस्ट्रेशन करें. ये पूरी तरह मुफ्त और पेपरलेस है. सिर्फ आधार नंबर की जरूरत पड़ती है, और कोई दस्तावेज अपलोड करने की जरूरत नहीं. किसी भी एजेंसी या व्यक्ति से मदद न लें जो पैसे मांगे. हमेशा सरकारी साइट की जांच करें और क्यूआर कोड से सीधे रजिस्ट्रेशन करें. अगर कोई संदेह हो, तो मंत्रालय की सोशल मीडिया हैंडल पर चेक करें.

कहां करें शिकायत?

अगर आप ठगी के शिकार हुए हैं या फर्जी रजिस्ट्रेशन देखा है, तो तुरंत support@udyam.gov.in या msme@gov.in पर ईमेल करें. विषय में “Fraudulent Udyam Registration” लिखें. ऑनलाइन फ्रॉड के लिए राष्ट्रीय साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज करें. हेल्पलाइन नंबर 1930 पर भी कॉल करके इस तरह की शिकायत को रिपोर्ट कर सकते हैं.

क्या है Udyam Portal?

उद्यम पोर्टल भारत सरकार का आधिकारिक प्लेटफॉर्म है, जहां सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (एमएसएमई) मुफ्त में रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. ये 1 जुलाई 2020 से शुरू हुआ. रजिस्ट्रेशन से उद्यमों को सरकारी योजनाओं, लोन और सब्सिडी का फायदा मिलता है. उद्यम की कैटेगरी निवेश और टर्नओवर पर आधारित है. रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन, सेल्फ-डिक्लेरेशन पर होता है और कोई रिन्यूअल फीस नहीं चाहिए.