पैसा रखें तैयार! जनवरी में लगेगी ₹25000 करोड़ के IPOs की झड़ी, डिफेंस से AI तक की ये 8 दिग्गज कंपनियां लेंगी एंट्री
जनवरी में भारत का IPO बाजार बेहद सक्रिय रहने वाला है, जहां AI, डिफेंस समेत कई सेक्टर्स की बड़ी कंपनियां बाजार में उतरने की तैयारी में हैं. अगर सभी प्रस्तावित इश्यू आते हैं, तो नए साल की शुरुआत में प्राइमरी मार्केट में निवेशकों को निवेश के कई मौके मिल सकते हैं.
Upcoming IPOs 2026: अगर आप आईपीओ में निवेश में दिलचस्पी रखते हैं तो आपके लिए साल 2026 कई मौके लेकर आ सकता है. क्योंकि नए साल की शुरुआत में भारत का IPO बाजार पूरी तरह गुलजार होने वाला है. जनवरी में AI, रिन्यूएबल एनर्जी, डिफेंस, माइनिंग, फाइनेंस और हॉस्पिटैलिटी जैसे सेक्टर्स की कई बड़ी कंपनियां शेयर बाजार में एंट्री लेंगी, हालांकि अभी वो अंतिम मंजूरी के इंतजार में हैं. मगर यदि ये सभी इश्यू लॉन्च होते हैं, तो कुल फंडरेजिंग ₹25,000 करोड़ के पार जा सकती है. हालांकि, अभी तक किसी भी कंपनी ने IPO लॉन्च की आधिकारिक तारीख का ऐलान नहीं किया है. तो कौन-सी हैं वो कंपनियां जो लाने वाली हैं अपना आईपीओ, देखें लिस्ट.
Fractal Analytics
फाइनेंशियल एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक एआई और डेटा एनालिटिक्स कंपनी Fractal Analytics करीब इस साल ₹4,900 करोड़ का IPO लाने का प्लान बना रही है. इसमें ₹1,279.3 करोड़ का फ्रेश इश्यू और ₹3,620.7 करोड़ का ऑफर फॉर सेल शामिल है. फ्रेश फंड का इस्तेमाल कर्ज चुकाने, R&D, लैपटॉप खरीद, सेल्स-मार्केटिंग, नए ऑफिस और इनऑर्गेनिक ग्रोथ में किया जाएगा. कंपनी की स्थापना 2000 में हुई थी और यह ग्लोबल क्लाइंट्स को AI आधारित सॉल्यूशंस देती है.
Clean Max Enviro Energy Solutions
जनवरी में रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर की Clean Max Enviro Energy Solutions भी अपना आईपीओ ला सकती है. जिसकी वैल्यू ₹5,200 करोड़ हो सकती है. इसमें ₹1,500 करोड़ का फ्रेश इश्यू और ₹3,700 करोड़ का OFS शामिल होगा. कंपनी मुख्य रूप से सोलर और विंड पावर जैसे कमर्शियल और इंडस्ट्रियल प्रोजेक्ट्स पर काम करती है.
Hero FinCorp
Hero FinCorp भी ₹3,668.13 करोड़ के IPO का प्लान कर रही है. इसमें ₹2,100 करोड़ का फ्रेश इश्यू और ₹1,568.13 करोड़ का OFS शामिल है. कंपनी इस रकम का इस्तेमाल अपनी Tier-I कैपिटल को मजबूत करने के लिए करेगी. Hero FinCorp रिटेल, MSME और कॉरपोरेट लेंडिंग में सक्रिय है.
Bharat Coking Coal
Bharat Coking Coal पूरी तरह OFS के जरिए बाजार में आएगी. इसमें प्रमोटर Coal India की ओर से 46.57 करोड़ इक्विटी शेयर बेचे जाएंगे. FY25 में कंपनी ने देश के कुल कोकिंग कोल उत्पादन में 58.50% का योगदान दिया था और यह स्टील व पावर सेक्टर के लिए अहम सप्लायर है.
Prestige Hospitality Ventures
प्रेस्टीज ग्रुप की होटल यूनिट Prestige Hospitality Ventures करीब ₹2,700 करोड़ का IPO लाने की योजना में है, जो इस साल जनवरी में आ सकती है. कंपनी आईपीओ से जुटाई रकम का इस्तेमाल नए होटल प्रोजेक्ट्स और कर्ज घटाने में किया जाएगा. कंपनी Sheraton, Hilton और Conrad जैसे ग्लोबल ब्रांड्स के तहत लग्जरी और बिजनेस होटल्स ऑपरेट करती है.
PMEA Solar Tech Solutions
PMEA Solar Tech Solutions लगभग ₹600 करोड़ के फ्रेश इश्यू और 1.12 करोड़ शेयरों के OFS के साथ IPO की तैयारी कर रही है. कंपनी यूटिलिटी-स्केल सोलर प्रोजेक्ट्स के लिए सोलर ट्रैकिंग सिस्टम और माउंटिंग स्ट्रक्चर बनाती है.
यह भी पढ़ें: ₹2600 करोड़ का ऑर्डर बुक, अब इस डिफेंस कंपनी को मिला इजरायल से बड़ा ठेका, शेयर पर रखें नजर
Varindera Constructions
ये कंस्ट्रक्शन कंपनी ₹1,200 करोड़ का आईपीओ लाने वाली है, जिसके लिए उसे सेबी की मंजूरी मिल चुकी है. माना जा रहा है कि ये जनवरी तक आ सकता है. कंपनी डिफेंस इंफ्रास्ट्रक्चर, एयरपोर्ट और इंस्टीट्यूशनल बिल्डिंग्स के EPC प्रोजेक्ट्स करती है.
SMPP
डिफेंस सेक्टर की कंपनी SMPP को ₹4,000 करोड़ के IPO की मंजूरी मिली है. इसमें ₹580 करोड़ का फ्रेश इश्यू और ₹3,420 करोड़ का OFS शामिल है. कंपनी बैलिस्टिक जैकेट, हेलमेट और डिफेंस एम्युनिशन बनाती है, जिनका इस्तेमाल भारत और विदेशों में होता है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
6 जनवरी को खुल रहा इंफ्रा सेक्टर के इस कंपनी का IPO, GMP में बंपर तेजी, 1 लॉट पर ₹40000 का मुनाफा
लिस्टिंग से पहले 92% पर पहुंचा इस IPO का GMP, निवेशकों को हो सकता है ₹128800 का मुनाफा; 2 जनवरी को डेब्यू
दूसरे दिन 15 गुना हुआ सब्सक्राइब, GMP 14% मुनाफे का दे रहा संकेत, इस हेल्थकेयर आईपीओ को आपने देखा?
