माइलेज और भरोसे ने जिताया खेल, दिसंबर में Baleno नंबर वन; 2025 की बादशाह बनी Dzire

दिसंबर 2025 में Maruti Suzuki Baleno देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही. कंपनी ने इस महीने Baleno की 22,108 यूनिट्स बेचीं. इसने कई पॉपुलर SUV को भी पीछे छोड़ दिया. Maruti Suzuki Fronx की करीब 20,700 यूनिट्स और Tata Nexon की लगभग 19,400 यूनिट्स ही बिक पाईं.

Maruti Dzire Image Credit: maruti suzuki website

Maruti Suzuki Baleno: भारत के कार बाजार में 2025 का अंत मारुति सुजुकी के लिए बड़ी उपलब्धि लेकर आया है. दिसंबर महीने में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बनी Baleno, जबकि पूरे साल 2025 की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार का ताज Dzire ने अपने नाम किया. ऐसे समय में जब SUV का चलन तेजी से बढ़ रहा है, एक हैचबैक और एक सेडान का टॉप पर रहना खास माना जा रहा है.

यह कहानी सिर्फ बिक्री के आंकड़ों की नहीं है, बल्कि आम भारतीय ग्राहकों की पसंद, माइलेज की सोच और भरोसे की भी है. किफायती दाम, अच्छी फीचर्स लिस्ट और मजबूत ब्रांड वैल्यू ने इन दोनों कारों को लोगों की पहली पसंद बनाया. 2025 में जब महंगाई और खर्च का दबाव बना रहा, तब Baleno और Dzire ने दिखा दिया कि भरोसेमंद और माइलेज वाली कारों की मांग आज भी सबसे ऊपर है.

दिसंबर 2025 में Baleno बनी नंबर वन कार

दिसंबर 2025 में Maruti Suzuki Baleno देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही. कंपनी ने इस महीने Baleno की 22,108 यूनिट्स बेचीं. इसने कई पॉपुलर SUV को भी पीछे छोड़ दिया. Maruti Suzuki Fronx की करीब 20,700 यूनिट्स और Tata Nexon की लगभग 19,400 यूनिट्स ही बिक पाईं. इससे साफ है कि प्रीमियम हैचबैक की मांग अभी भी मजबूत बनी हुई है.

कार का नामअवधिबिक्री संख्या
Maruti Suzuki Balenoदिसंबर 202522,108 गाड़ियां
Maruti Suzuki Fronxदिसंबर 2025लगभग 20,700 गाड़ियां
Tata Nexonदिसंबर 2025लगभग 19,400 गाड़ियां
Maruti Suzuki Dzireपूरा साल 2025लगभग 2,14,000 गाड़ियां
Hyundai Cretaपूरा साल 2025लगभग 2,01,000 गाड़ियां

2025 की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बनी Dzire

पूरे कैलेंडर ईयर 2025 की बात करें तो Maruti Suzuki Dzire ने बाजी मारी. साल भर में Dzire की करीब 2,14,000 यूनिट्स बिकीं. इसने Hyundai Creta जैसी पॉपुलर मिड साइज SUV को भी पीछे छोड़ दिया, जिसकी बिक्री करीब 2,01,000 यूनिट्स रही. यह सिर्फ दूसरी बार है जब भारत में कोई सेडान साल की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बनी है. इससे पहले 2018 में भी Dzire ने ही यह उपलब्धि हासिल की थी.

कीमत और GST कटौती का असर

Baleno की एक्स शोरूम कीमत 5,98,900 रुपये से शुरू होकर 9,09,900 रुपये तक जाती है. वहीं Dzire की कीमत 6,25,600 रुपये से 9,31,300 रुपये के बीच है. GST दरों में बदलाव के बाद कंपनी ने Baleno की कीमत में 86,100 रुपये तक और Dzire की कीमत में 87,700 रुपये तक की कटौती की. इससे इन कारों की बिक्री को और बढ़ावा मिला.

माइलेज बना सबसे बड़ा हथियार

Baleno और Dzire दोनों ही अपनी शानदार फ्यूल एफिशिएंसी के लिए जानी जाती हैं. Baleno पेट्रोल मैनुअल में 22.35 किलोमीटर प्रति लीटर और पेट्रोल AMT में 22.94 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है. CNG वर्जन में इसका माइलेज 30.61 किलोमीटर प्रति किलोग्राम है. Dzire पेट्रोल मैनुअल में 24.79 किलोमीटर प्रति लीटर और पेट्रोल AMT में 25.71 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है. CNG वर्जन में यह 33.73 किलोमीटर प्रति किलोग्राम तक जाती है.

इंजन और फीचर्स

Baleno में 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है, जो अच्छा पावर और स्मूद ड्राइव देता है. इसमें मैनुअल, AMT और CNG का विकल्प है. Dzire में भी 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है, साथ ही CNG ऑप्शन भी मौजूद है. फीचर्स की बात करें तो दोनों कारों में बड़ा टचस्क्रीन, वायरलेस मोबाइल कनेक्टिविटी, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, 360 डिग्री कैमरा और छह एयरबैग मिलते हैं. Dzire में एक अतिरिक्त फीचर के तौर पर इलेक्ट्रिक सनरूफ भी दी गई है.

सेफ्टी में भी आगे

दोनों कारें एक ही प्लेटफॉर्म पर बनी हैं, लेकिन सेफ्टी रेटिंग में फर्क है. Baleno को Bharat NCAP में चार स्टार मिले हैं, जबकि Dzire ने पांच स्टार सेफ्टी रेटिंग हासिल की है. यही वजह है कि परिवार के लिए कार खरीदने वालों में Dzire की पसंद और मजबूत हुई है.

शेयरों का हाल

टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स लिमिटेड

मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड

यह भी पढ़ें: Adani Power vs Tata Power: कौन है पावर सेक्टर का बॉस, कमाई के लिए कौन सा शेयर सुपरहिट, एक ने दिया 1367% रिटर्न