₹10.99 लाख के साथ Kia Seltos 2026 ने की एंट्री, ADAS, पैनोरमिक डिस्प्ले और नए इंजन ऑप्शन से Creta-Sierra को चुनौती
भारतीय SUV बाजार में एक पॉपुलर मॉडल नए बदलावों के साथ चर्चा में है. कीमतों से लेकर फीचर्स, सेफ्टी और टेक्नोलॉजी तक कई अहम अपडेट्स ने ग्राहकों की दिलचस्पी बढ़ा दी है. यह अपडेट बाजार की प्रतिस्पर्धा और ग्राहकों की पसंद दोनों को नया आकार दे सकता है.
Kia Seltos 2026 price: मिड-साइज SUV सेगमेंट में प्रतिस्पर्धा को और तेज करते हुए Kia India ने दूसरी पीढ़ी की Kia Seltos की कीमतों का ऐलान कर दिया है. नई Seltos की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 10.99 लाख रुपये रखी गई है, जबकि टॉप-स्पेक वेरिएंट 19.99 लाख रुपये तक जाता है. कीमतों के इस दायरे के साथ कंपनी का फोकस ज्यादा ग्राहकों तक पहुंच बनाने और फीचर्स व टेक्नोलॉजी के दम पर अपनी पकड़ मजबूत करने पर है.
कीमत और सेगमेंट में मुकाबला
नई जनरेशन Seltos ऐसे समय लॉन्च हुई है, जब मिड-साइज SUV सेगमेंट देश के सबसे प्रतिस्पर्धी सेगमेंट्स में शामिल है. इस मॉडल का मुकाबला Hyundai Creta, Maruti Suzuki Grand Vitara, Toyota Urban Cruiser Hyryder, Honda Elevate, Skoda Kushaq, Volkswagen Taigun, MG Astor और टाटा मोटर्स की अपकमिंग SUVs ‘TATA Sierre’ से माना जा रहा है. कीमतों और वेरिएंट्स की लंबी रेंज के जरिए Kia ज्यादा विकल्प देना चाहती है.

नई Seltos का प्रोडक्शन आंध्र प्रदेश के अनंतपुर स्थित Kia प्लांट में शुरू हो चुका है. यह SUV Kia के ग्लोबल K3 प्लेटफॉर्म पर आधारित है, जो पहली बार भारत में पेश किया गया है. कंपनी के मुताबिक यह प्लेटफॉर्म बेहतर मजबूती, ज्यादा आरामदायक राइड और बेहतर स्टेबिलिटी देता है, जिससे ड्राइविंग अनुभव पहले से ज्यादा रिफाइंड बनता है.
सेफ्टी और ADAS फीचर्स
सेफ्टी को नई Seltos में खास अहमियत दी गई है. सभी वेरिएंट्स में छह एयरबैग, ABS और हिल-स्टार्ट असिस्ट जैसे फीचर्स स्टैंडर्ड हैं. इसके अलावा Level-2 ADAS टेक्नोलॉजी दी गई है, जिसमें 21 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्ट फीचर्स शामिल हैं, जो इस सेगमेंट में इसे मजबूत बनाते हैं.

नई Seltos की लंबाई 4,460 मिमी, चौड़ाई 1,830 मिमी और व्हीलबेस 2,690 मिमी है. बड़े साइज से केबिन स्पेस और रोड प्रजेंस दोनों बेहतर हुए हैं. बाहर से इसमें नया फ्रंट लुक, ऑटोमैटिक फ्लश डोर हैंडल और नए लाइटिंग एलिमेंट्स दिए गए हैं. SUV 10 मोनोटोन कलर ऑप्शन में आती है, जिनमें दो नए रंग शामिल हैं.
केबिन में बड़ा पैनोरमिक डिस्प्ले, Bose साउंड सिस्टम, वायरलेस Android Auto और Apple CarPlay जैसी सुविधाएं दी गई हैं. टॉप वेरिएंट्स में वेंटिलेटेड सीट्स, पावर एडजस्टमेंट और पैनोरमिक सनरूफ भी मिलता है.

यह भी पढ़ें: Creta-Seltos की बढ़ेगी टेंशन, फरवरी में लॉन्च होगी निसान की नई Tekton SUV; प्रीमियम लुक के साथ मिलेगी ये सुविधा
इंजन और वेरिएंट्स
Seltos 2026 में 1.5 लीटर पेट्रोल, 1.5 लीटर टर्बो-पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन का विकल्प दिया गया है. मैनुअल से लेकर ऑटोमैटिक तक कई ट्रांसमिशन ऑप्शन मौजूद हैं. SUV चार ट्रिम्स और कई ऑप्शन पैक्स में उपलब्ध है, जिससे ग्राहक अपनी जरूरत और बजट के हिसाब से गाड़ी चुन सकते हैं.
Latest Stories
NHAI ने 1 फरवरी से नई कारों के FASTag के लिए KYV की जरूरत कर दी खत्म, जानें- बदला हुआ फ्रेमवर्क
माइलेज की वजह से न्यूट्रल में कार चलाना पड़ सकता है भारी, ब्रेक फेल से लेकर हादसे तक का है रिस्क; जानें सही तरीका
Creta-Seltos की बढ़ेगी टेंशन, फरवरी में लॉन्च होगी निसान की नई Tekton SUV; प्रीमियम लुक के साथ मिलेगी ये सुविधा
