बाजार में बंपर तेजी, बैंक निफ्टी ने बनाया रिकॉर्ड हाई, इन 4 वजहों से बाजार में आ रही रैली!

निफ्टी-50 इंडेक्स 100 अंकों से ज्यादा की बढ़त के साथ 26250 के ऊपर पहुंच गया है. यह अब अपने ऑल टाइम हाई 26325 से महज 100 अंकों से भी कम दूर है. वहीं सेंसेक्स भी 300 अंकों से ज्यादा चढ़कर 85550 के आसपास कारोबार कर रहा है. बैंकिंग शेयरों में भी अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है.

बैंक निफ्टी Image Credit: Canva

भारतीय शेयर बाजार इस हफ्ते का कारोबार मजबूती के साथ खत्म करने की ओर बढ़ता दिख रहा है. बैंक निफ्टी ने अपना फ्रेश हाई बना दिया है. निफ्टी बैंक इंडेक्स करीब 400 अंक यानी लगभग आधा प्रतिशत की तेजी के साथ 60,152 के नए हाई पर पहुंच गया है. बैंकिंग सेक्टर की यह मजबूती बाजार को सपोर्ट दे रही है. बाजार में बने पॉजिटिव सेंटीमेंट के चलते प्रमुख इंडेक्स ऊपरी स्तरों पर ट्रेड कर रहे हैं. निफ्टी-50 इंडेक्स 140 अंकों से ज्यादा की बढ़त के साथ 26290 के ऊपर पहुंच गया है. यह अब अपने ऑल टाइम हाई 26325 से महज 100 अंकों से भी कम दूर है. वहीं सेंसेक्स भी 400 अंकों से ज्यादा चढ़कर 85650 के आसपास कारोबार कर रहा है. बैंकिंग शेयरों में भी अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है.

सोर्स-TradingView

कौन से बैंकिंग स्टॉक्स कितना चढ़े?

कंपनी का नाममौजूदा प्राइस (CMP)बदलाव प्रतिशत (Chg %)
Yes Bank22.12 रुपये2.93
IndusInd Bank905.95 रुपये1.75
Union Bank156.05 रुपये1.63
Bank of Baroda303.95 रुपये1.06
IDFC First Bank86.33 रुपये0.84
HDFC Bank998.80 रुपये0.81
PNB124.90 रुपये0.77
SBI991.30 रुपये0.67
Federal Bank267.45 रुपये0.6
ICICI Bank1,343.60 रुपये0.45
Canara Bank154.90 रुपये0.42
Kotak Mahindra2,223.60 रुपये0.24
Axis Bank1,275.95 रुपये0.13
AU Small Finance1,000.50 रुपये0.1
सोर्स-NSE

बाजार में तेजी के पीछे बड़े कारण

ग्लोबल बाजारों से पॉजिटिव संकेत

एशियाई बाजारों में मजबूती का असर घरेलू बाजार पर भी दिखा. दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, गिफ्ट निफ्टी, सिंगापुर का स्ट्रेट टाइम और हांगकांग का हैंगसेंग हरे निशान में कारोबार कर रहे थे. वहीं अमेरिकी फ्यूचर्स भी करीब 0.7 प्रतिशत तक मजबूत दिखे जिससे वॉल स्ट्रीट की अच्छी शुरुआत के संकेत मिले.

लार्ज कैप शेयरों में खरीदारी

बाजार की तेजी में लार्ज कैप शेयरों का बड़ा योगदान रहा. रिलायंस इंडस्ट्रीज में लगातार दूसरे सत्र में करीब एक प्रतिशत की बढ़त देखने को मिली.

DII की लगातार खरीदारी

घरेलू संस्थागत निवेशकों की लगातार खरीदारी भी बाजार के लिए सहारा बनी हुई है. जानकारों के अनुसार पॉजिटिव नतीजों का सीजन अनुकूल, केंद्रीय बजट और अमेरिका के साथ संभावित ट्रेड डील 2025 में कंसोलिडेशन के बाद बाजार को न्यू हाई तक ले जाने वाले ट्रिगर बन सकते हैं.

ऑटो शेयरों में खरीदारी जारी

ऑटो सेक्टर में भी तेजी बनी हुई है. दिसंबर महीने के बिक्री आंकड़े आने के बाद ऑटो शेयरों में खरीदारी देखने को मिली. निफ्टी ऑटो इंडेक्स करीब एक प्रतिशत चढ़ा और यह लगातार चौथा सत्र रहा जब इस इंडेक्स में तेजी दर्ज की गई.

इसे भी पढ़ें- गोली की रफ्तार से भाग रहा शेयर! 3 दिन में 421 से 483 रुपये पहुंचा, ब्रोकरेज बोला- 35% मिलेगा मुनाफा!

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.