6 जनवरी को खुल रहा इंफ्रा सेक्टर के इस कंपनी का IPO, GMP में बंपर तेजी, 1 लॉट पर ‌₹40000 का मुनाफा

इंफ्रास्ट्रक्चर क्षेत्र की कंपनी गैबियन टेक्नोलॉजीज इंडिया लिमिटेड आईपीओ ला रही है. यह आईपीओ 6 जनवरी 2026 को खुलेगा और 8 जनवरी को बंद होगा. कंपनी 29.16 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है. ग्रे मार्केट में बंपर तेजी देखी जा रही है. कंपनी रेलवे, एयरपोर्ट और डिफेंस प्रोजेक्ट्स के लिए सामग्री बनाती है.

Gabion Technologies India IPO Image Credit: Money9

Gabion Technologies India IPO: इंफ्रास्ट्रक्चर क्षेत्र की कंपनी गैबियन टेक्नोलॉजीज इंडिया लिमिटेड जल्द ही आईपीओ(IPO) लाने वाली है. यह आईपीओ 6 जनवरी 2026 को खुलेगा और 8 जनवरी को बंद होगा. यह एक फ्रेश इश्यू है. यानी इसके जरिए जुटाई जाने वाली पूरी रकम कंपनी के पास जाएगी. कंपनी इस इश्यू के जरिए बाजार से 29.16 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है, जिसका प्राइस बैंड 76 से 81 रुपये तय किया गया है. ग्रे मार्केट में इसके शेयर पहले से ही 25 रुपये के प्रीमियम पर उपलब्ध हैं. यह कंपनी रेलवे, एयरपोर्ट और डिफेंस जैसे बड़े प्रोजेक्ट्स के लिए सामग्री बनाती है.

Gabion Technologies IPO डिटेल्स

यह एक एसएमई आईपीओ है. निवेशक के पास इसमें निवेशक करने के लिए 6 जनवरी से 8 जनवरी तक का मौका है. इसका प्राइस बैंड 76 से 81 रुपये है. कंपनी ने एक लॉट में 1600 शेयरों रखा है. रिटेल निवेशक के पास कम से कम दो लॉट खरीदना अनिवार्य है. यानी 3200 शेयर के लिए निवेशक को 2 लाख 59 हजार 200 रुपये निवेश करने होंगे. 9 जनवरी को निवेशकों को शेयर अलॉट किए जा सकते हैं और 13 जनवरी को लिस्टिंग हो सकती है.

क्या है GMP का हाल?

बीते तीन दिन से इस इश्यू के ग्रे मार्केट प्रीमियम में कोई बदलाव नहीं आया है. 2 जनवरी की दोपहर 1:37 मिनट पर यह 25 रुपये है. यानी मौजूदा जीएमपी के आधार पर निवेशकों को 1 लॉट पर 40 हजार रुपये का लिस्टिंग गेन मिल सकता है.

क्या करती है कंपनी?

गैबियन टेक्नोलॉजीज मुख्य रूप से गैबियन, रॉकफॉल प्रोटेक्शन नेटिंग और जियोसिंथेटिक सामग्री बनाती, डिजाइन करती और लगाती है. ये चीजें बड़े इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स जैसे रेलवे, एयरपोर्ट, सिंचाई, खनन और रक्षा क्षेत्र में इस्तेमाल होती हैं. कंपनी की स्थापना फरवरी 2008 में हुई थी और इसका काम तीन भागों में बंटा है. स्टील वायर से गैबियन जाल बनाना, गैबियन स्ट्रक्चर का डिजाइन और निर्माण इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़ी अन्य चीजों की खरीद-बिक्री. अब तक कंपनी ने कुल 12,760.59 लाख रुपये के 76 प्रोजेक्ट पूरे किए हैं, जिनमें सड़कें, रेलवे, निजी कमर्शियल, एयरपोर्ट, डिफेंस और जल संसाधन जैसे काम शामिल हैं.

कंपनी की वित्तीय सेहत

गैबियन टेक्नोलॉजीज इंडिया लिमिटेड की कमाई वित्त वर्ष 2025 (31 मार्च 2025 को समाप्त) में वित्त वर्ष 2024 की तुलना में 4% घटी है और टैक्स के बाद मुनाफा (PAT) 14% कम हुआ है.

डिटेल्स30 नवंबर 202531 मार्च 202531 मार्च 202431 मार्च 2023
कुल संपत्ति (Assets)100.5887.5270.1251.77
कुल आय (Total Income)60.66101.17104.9778.68
टैक्स के बाद मुनाफा (Profit After Tax)4.306.635.823.41
EBITDA10.7615.0613.166.39
नेट वर्थ (Net Worth)26.3322.0315.419.65
रिजर्व और अधिशेष (Reserves and Surplus)16.3212.0213.717.97
कुल कर्ज (Total Borrowing)52.0546.7136.3729.46
(सभी आंकड़े करोड़ रुपये में)

डिस्क्लेमर: इस खबर में GMP से संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.