कोल इंडिया के शेयर बने रॉकेट, पहली बार कंपनी ने किया है ये काम; जानें- बड़ा प्लान

Coal India Share: कंपनी के एक सीनियर अधिकारी ने कहा, 'SWMA ई-ऑक्शन को विदेशी खरीदारों के लिए खोलना CIL का मार्केट विस्तार के लिए सोच-समझकर उठाया गया कदम है. नए फ्रेमवर्क के तहत विदेशी खरीदार SWMA नीलामी में घरेलू खरीदारों के साथ हिस्सा ले सकते हैं.

कोल इंडिया के शेयर में तेजी. Image Credit: Getty image

Coal India Share: कोल इंडिया के शेयरों में बंपर तेजी देखने को मिली. इस पीएसयू कंपनी के शेयर 6 फीसदी तक उछल गए, क्योंकि कंपनी ने बांग्लादेश, भूटान और नेपाल के विदेशी कोयला खरीदारों को ई-ऑक्शन में सीधे हिस्सा लेने की इजाजत दी है. कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा, ‘पहली बार 1 जनवरी 2026 से कोल इंडिया लिमिटेड (CIL) ने बांग्लादेश, भूटान और नेपाल जैसे पड़ोसी देशों में रहने वाले कोयला कंज्यूमर्स को, जो भारत से कोयला इंपोर्ट करना चाहते हैं, कंपनी द्वारा आयोजित सिंगल विंडो मोड एग्नॉस्टिक (SWMA) ऑक्शन में सीधे हिस्सा लेने की इजाजत दी है.’

इसमें कहा गया है कि CIL के बोर्ड ने हाल ही में इस कदम के लिए रास्ता साफ कर दिया है और SWMA ऑक्शन में स्कीम के मैकेनिज्म में बदलाव किया है.

विदेशी खरीदारों के लिए खुला ऑक्शन

कंपनी के एक सीनियर अधिकारी ने कहा, ‘SWMA ई-ऑक्शन को विदेशी खरीदारों के लिए खोलना CIL का मार्केट विस्तार के लिए सोच-समझकर उठाया गया कदम है, साथ ही यह घरेलू कोयले की जरूरतों को भी पूरी तरह सुरक्षित रखता है. यह कदम पारदर्शिता, कॉम्पिटिशन और ग्लोबल मार्केट इंटीग्रेशन को बढ़ाता है.’

कैसी रही है शेयर की चाल?

2 जनवरी को दोपहर 12:40 बजे कोल इंडिया के शेयर 6 फीसदी बढ़कर 424.5 रुपये प्रति शेयर पर ट्रेड कर रहे थे. पिछले एक महीने में कोल इंडिया के शेयरों में 12 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. घोषणा के बाद MSTC के शेयरों में 4 फीसदी की बढ़ोतरी हुई. MSTC एक सरकारी कंपनी के तौर पर काम करती है, जो सरकारी और प्राइवेट दोनों सेक्टरों के लिए ई-कॉमर्स और नीलामी सेवाएं देती है.

विदेशी खरीदार भी ले सकेंगे हिस्सा

नए फ्रेमवर्क के तहत विदेशी खरीदार SWMA नीलामी में घरेलू खरीदारों के साथ हिस्सा ले सकते हैं. पहले, बॉर्डर पार कोयला उपभोक्ताओं को CIL के कोयले तक पहुंच सिर्फ घरेलू कोयला व्यापारियों के जरिए मिलती थी, जिन्हें बिना किसी एंड-यूज प्रतिबंध के कोयला खरीदने और बेचने की इजाजत थी.

सभी ऑपरेशनल और प्रक्रिया से जुड़ी बातों को अपडेटेड स्कीम में शामिल किया गया है. विदेशी खरीदारों के लिए मुख्य प्रावधानों में एक बार का रजिस्ट्रेशन, डिजिटल बिडिंग के जरिए हिस्सा लेना, एडवांस इलेक्ट्रॉनिक पेमेंट और नोटिफाइड लॉजिस्टिक्स चैनलों के जरिए एक्सपोर्ट शामिल हैं.

पेमेंट प्रक्रिया होगी पारदर्शी

पेमेंट प्रक्रिया फॉरेन एक्सचेंज मैनेजमेंट एक्ट (FEMA) के नियमों के अनुसार पारदर्शी होगी. PSU फर्म ने बताया कि नेपाल के खरीदार INR के साथ-साथ US डॉलर में भी पेमेंट कर सकते हैं, जबकि बाकी दो देशों के खरीदारों को US डॉलर में पेमेंट करना होगा, जिसका वैल्यूएशन INR में होगा.

इससे पहले, CIL ने विदेश के संभावित कोयला उपभोक्ताओं के साथ बातचीत की थी ताकि सक्षम क्लॉज को कैटेगरी में बांटा जा सके और उनकी कोयले की जरूरत का अंदाजा लगाया जा सके.

यह भी पढ़ें: 12% तक उछले ऑटो एंसिलरी शेयर, कई स्टॉक्स ने छुआ 52-वीक हाई, जानें Bosch, JBM Auto जैसे दिग्गजों का क्या रहा हाल

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.