लंबी रेस के घोड़े हैं ये शेयर! FIIs ने दिखाया भरोसा, Swiggy समेत इन 4 स्टॉक्स में 8% तक बढ़ाई हिस्सेदारी
दिसंबर 2025 में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने चुनिंदा भारतीय शेयरों में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई, जिससे बाजार में उनकी बढ़ती दिलचस्पी साफ दिखी. FII की यह खरीदारी संकेत देती है कि विदेशी निवेशक इन कंपनियों के भविष्य और ग्रोथ को लेकर भरोसे में हैं. तो कौन-सी हैं वो कंपनियां जिन्हें आप अपनी रडार पर रख सकते हैं आइए जानते हैं.
FIIs Increase stake in these stocks: विदेशी निवेशक चुनिंदा भारतीय कंपनियों में लंबी अवधि के मौके देख रहे हैं. यही वजह है कि दिसंबर 2025 में FII ने चुनिंदा शेयरों में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है. विदेशी निवेशकों का किसी खास कंपनी में दिलचस्पी दिखाना उसके फंडामेंटल और दमदार ग्रोथ की ओर इशारा करती है. ताजा शेयरहोल्डिंग आंकड़ों के मुताबिक, कुछ कंपनियों में FII ने अपनी हिस्सेदारी 8.34 प्रतिशत तक बढ़ा दी है. ऐसे में निवेशक इन खास कंपनियों को अपनी रडार पर रख सकते हैं.
Zota Health Care Limited
करीब ₹5,043 करोड़ के मार्केट कैप वाली Zota Health Care में विदेशी निवेशकों ने दिलचस्पी दिखाई है. ट्रेंडलाइन के डेटा के मुताबिक दिसंबर 2025 में कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 51.56% रही, जबकि FII की हिस्सेदारी बढ़कर 8% तक पहुंच गई, जो सितंबर 2025 में महज हिस्सेदारी 3.49% थी, यानी तीन महीनों में FII ने 4.51% का इजाफा किया. अभी इसके शेयर की वर्तमान कीमत 1,542 रुपये है.
Swiggy Limited
Swiggy के शेयरों में भले ही हल्की गिरावट दिख रही हो, लेकिन विदेशी निवेशकों का भरोसा इस पर बढ़ा है. अभी इसके शेयरों की वर्तमान कीमत 382.65 रुपये है. इसकी मार्केट कैप ₹1.07 लाख करोड़ से ज्यादा है. दिसंबर 2025 में FII की हिस्सेदारी 12.68% रही, जो सितंबर में 12.23% थी. यानी FII ने इसमें 0.45% की बढ़ोतरी की.
यह भी पढ़ें: पैसा रखें तैयार! जनवरी में लगेगी ₹25000 करोड़ के IPOs की झड़ी, डिफेंस से AI तक की ये 8 दिग्गज कंपनियां लेंगी एंट्री
JK Tyre & Industries Limited
JK Tyre में भी विदेशी निवेशकों ने अपनी पकड़ मजबूत की है. दिसंबर 2025 में FII की हिस्सेदारी 16.79% तक पहुंच गई, जबकि सितंबर 2025 में यह 16.09% थी. यानी 0.70% की बढ़ोतरी देखने को मिली. कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 51.72% बनी हुई है. अभी शेयर की वर्तमान कीमत 511.90 रुपये है.
Tembo Global Industries Limited
Tembo Global Industries के शेयर अभी 607 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं. इसमें लगभग 5 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है. कंपनी के फ्यूचर प्लान को देखने हुए विदेशी निवेशकों ने भी इस पर भरोसा जताया है. यही वजह है कि दिसंबर 2025 में FII की हिस्सेदारी इसमें बढ़कर 8.65% हो गई, जबकि सितंबर 2025 में यह महज 0.31% थी. यानी विदेशी निवेशकों ने एक ही तिमाही में 8.34% की बड़ी हिस्सेदारी खरीद ली.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
Closing Bell: नए हाई पर Nifty, 26328 पर हुआ बंद, सेंसेक्स 623 अंक उछला; बैंक निफ्टी की रिकॉर्ड छलांग, मेटल-रियल्टी के शेयर चमके
कोल इंडिया के शेयर बने रॉकेट, पहली बार कंपनी ने किया है ये काम; जानें- बड़ा प्लान
12% तक उछले ऑटो एंसिलरी शेयर, कई स्टॉक्स ने छुआ 52-वीक हाई, जानें Bosch, JBM Auto जैसे दिग्गजों का क्या रहा हाल
