Creta-Seltos की बढ़ेगी टेंशन, फरवरी में लॉन्च होगी निसान की नई Tekton SUV; प्रीमियम लुक के साथ मिलेगी ये सुविधा
साल 2026 में के फरवरी महीने में कंपनी अपनी नई मिड-साइज SUV Nissan Tekton को पेश करेगी. इसके लॉन्च से पहले सोशल मीडिया पर जारी टीजर ने इसके डिजाइन और फीचर्स को लेकर उत्सुकता बढ़ा दी है. ऐसे में आइए जानते हैं कि Nissan Tekton की डिजाइन और फीचर्स में क्या होगा खास.
Nissan Tekton SUV: साल 2026 भारतीय ऑटो बाजार के लिए काफी खास रहने वाला है. क्योंकि इस साल जापानी ऑटो कंपनी Nissan भारत में दो बड़े प्रोडक्ट लॉन्च करने की तैयारी में है. योजना के तहत जनवरी में Nissan Gravite MPV और इसके बाद फरवरी में कंपनी अपनी नई मिड-साइज SUV Nissan Tekton को पेश करेगी. फिलहाल कंपनी ने निसान Tekton एसयूवी का टीजर जारी कर दिया है. इसके लॉन्च से पहले सोशल मीडिया पर जारी टीजर ने इसके डिजाइन और फीचर्स को लेकर उत्सुकता बढ़ा दी है. ऐसे में आइए जानते हैं कि Nissan Tekton की डिजाइन और फीचर्स में क्या होगा खास.
शार्प लुक और प्रीमियम टच
Nissan Tekton को भारत में ब्रांड के मौजूदा मॉडलों की तुलना में ज्यादा मॉडर्न और अग्रेसिव डिजाइन के साथ लाया जाएगा. SUV का फ्रंट प्रोफाइल काफी शार्प होगा, जिसमें स्कल्प्टेड बोनट, कनेक्टेड LED DRL और रेडिएटर ग्रिल पर हॉरिजॉन्टल क्रोम स्लैट देखने को मिलेगा. बोनट पर दिया गया ‘Tekton’ लेटरिंग इसे अलग पहचान देगा. फ्रंट बंपर में एल्यूमिनियम ब्रश-फिनिश एलिमेंट्स मिलेंगे. ORVM यानी आउटसाइड रियर व्यू मिरर में कैमरा दिया गया है, जो 360-डिग्री कैमरा सिस्टम की ओर इशारा करता है. SUV में मल्टी-स्पोक अलॉय व्हील्स दिए जाएंगे. रियर में C-शेप टेललाइट्स को इल्यूमिनेटेड लाइट बार से जोड़ा गया है, जिसके बीच में Nissan का लोगो मौजूद होगा. टेलगेट पर ‘Tekton’ बैजिंग, लेयर्ड रियर बंपर और उभरा हुआ रूफ स्पॉइलर भी मिलेगा.
पेट्रोल और हाइब्रिड ऑप्शन की उम्मीद
Nissan Tekton में एक से ज्यादा पेट्रोल इंजन ऑप्शन मिलने की उम्मीद है. इसमें नेचुरली एस्पिरेटेड और टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन शामिल हो सकते हैं. इसके अलावा SUV का हाइब्रिड वेरिएंट बाद के चरण में पेश किए जाने की संभावना है. ट्रांसमिशन के लिए मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ऑप्शन उपलब्ध कराए जा सकते हैं.
सेगमेंट में किससे होगी टक्कर
लॉन्च के बाद Nissan Tekton को मिड-साइज SUV सेगमेंट में कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ेगा. यह SUV Honda Elevate, Kia Seltos, Hyundai Creta, Maruti Suzuki Victoris, Volkswagen Taigun और Tata Curvv जैसी मजबूत कंपटेटिव गाड़ियों से मुकाबला करेगी.
इसे भी- शुरू हो गई Bharat Taxi, चार्ट में देखें Rapido-Ola-Uber से सस्ती या महंगी; जानें कब मिलता है असली फायदा
Latest Stories
माइलेज की वजह से न्यूट्रल में कार चलाना पड़ सकता है भारी, ब्रेक फेल से लेकर हादसे तक का है रिस्क; जानें सही तरीका
शुरू हो गई Bharat Taxi, चार्ट में देखें Rapido-Ola-Uber से सस्ती या महंगी; जानें कब मिलता है असली फायदा
नए साल में जेब पर भारी पड़ेगा कार लेने का सपना! 1 जनवरी से दाम बढ़ाएगी Hyundai, इन मॉडल्स पर दिखेगा असर
