नए साल की शुरुआत में बारिश का अलर्ट, UP-बिहार समेत कई राज्यों में घना कोहरा और कोल्ड वेव के आसार
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार नए साल की शुरुआत में पश्चिमी विक्षोभ के चलते पहाड़ी इलाकों में बारिश-बर्फबारी होगी. उत्तर और पूर्व भारत में घना कोहरा, कोल्ड डे और कोल्ड वेव की स्थिति बने रहने की चेतावनी है. दिल्ली-एनसीआर में ठंड और कोहरा जारी रहेगा. वहीं विभाग ने यूपी बिहार समेत कई राज्यों में बारिश को लेकर अलर्ट किया है.
IMD Weather Update: भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने नए साल की शुभकामनाओं के साथ ताजा मौसम चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर भारत से लेकर पूर्वी भारत तक अगले कुछ दिनों तक बारिश, बर्फबारी, घना कोहरा, कोल्ड डे और कोल्ड वेव जैसी परिस्थितियां बनी रह सकती हैं, जिससे जनजीवन, खेती और यातायात पर असर पड़ने की आशंका है.
आने वाले 5 से 7 दिनों तक पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार और ओडिशा में रात और सुबह के समय घने से बहुत घने कोहरे की संभावना जताई गई है. वहीं जम्मू, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और राजस्थान के कुछ इलाकों में अगले 3 से 4 दिनों तक कोहरा देखने को मिल सकता है.
पश्चिमी विक्षोभ से पहाड़ों पर बारिश और बर्फबारी
मौसम विभाग के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से अगले दो दिनों तक पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी की संभावना है. यह सिस्टम उत्तर पाकिस्तान और उससे सटे पंजाब के ऊपर एक्टिव है, जिससे पहाड़ी राज्यों में ठंड और बढ़ सकती है.
कई राज्यों में कोल्ड डे और कोल्ड वेव की चेतावनी
हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में 1 जनवरी को, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली में 1 और 2 जनवरी को तथा बिहार में 1 से 3 जनवरी तक कोल्ड डे की स्थिति रह सकती है. इसके अलावा हिमाचल प्रदेश में 1 से 4 जनवरी, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली में 2 से 5 जनवरी और राजस्थान में 4 से 7 जनवरी के बीच कोल्ड वेव की संभावना है.
तापमान में उतार-चढ़ाव, बाराबंकी सबसे ठंडा
पिछले 24 घंटों के दौरान देश के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान सामान्य से नीचे दर्ज किया गया. मैदानों में सबसे कम न्यूनतम तापमान 3.0 डिग्री सेल्सियस उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में रिकॉर्ड किया गया. मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर-पश्चिम भारत में अगले 24 घंटों में न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा, लेकिन इसके बाद 2 से 3 डिग्री की गिरावट आ सकती है.
दिल्ली-एनसीआर में कोहरा
दिल्ली में पिछले 24 घंटों के दौरान न्यूनतम तापमान में 2 से 4 डिग्री की बढ़ोतरी और अधिकतम तापमान में 4 से 8 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई. सफदरजंग और पालम में सुबह के समय विजिबिलटी 500 मीटर तक गिर गई थी. 1 जनवरी को दिल्ली में आमतौर पर बादल छाए रहेंगे, हल्की बारिश की संभावना है और रात में मध्यम कोहरा रह सकता है. आने वाले दिनों में सुबह के समय घना कोहरा और ठंडी हवाएं चलने की संभावना है.
कोल्ड वेव का स्वास्थ्य और खेती पर असर
मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि कोल्ड वेव के कारण सर्दी, फ्लू, नाक बहना, नाक से खून आना जैसी समस्याएं बढ़ सकती हैं. लंबे समय तक ठंड में रहने से फ्रॉस्टबाइट का खतरा भी रहता है. इसके साथ ही खेती, फसल, पशुपालन, जल आपूर्ति, परिवहन और बिजली व्यवस्था पर भी असर पड़ सकता है.
इसे भी पढ़ें- इस रूट पर दौड़ेगी पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन, जानें- कितना होगा किराया; इतनी होगी रफ्तार
Latest Stories
इस रूट पर दौड़ेगी पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन, जानें- कितना होगा किराया; इतनी होगी रफ्तार
कोहरा–ठंड–बारिश से इन राज्यों में नए साल की सर्द शुरुआत, बिहार–यूपी–पंजाब में छाया रहेगा घना कोहरा
1 जनवरी से अमेरिका बढ़ा रहा इमिग्रेशन फीस, 2026 में देने होंगे ज्यादा पैसे; देखें पूरी लिस्ट
