ITR भरने में रिकॉर्ड तेजी, डेडलाइन से पहले 6 करोड़ से ज्यादा रिटर्न फाइल, 15 सितंबर आखिरी तारीख
इनकम टैक्स डिपॉर्टमेंट ने जानकारी दी है कि असेसमेंट ईयर 2025-26 के लिए अब तक 6 करोड़ से ज्यादा Income Tax Returns दाखिल हो चुके हैं. विभाग नेटैक्सपेयर्सऔर टैक्स प्रोफेशनल्स का आभार जताते हुए बताया कि ITR फाइलिंग की अंतिम तिथि 15 सितम्बर है. इस बार ITR फॉर्म में बदलावों के कारण तारीख बढ़ाई गई थी.
Income Tax Returns: भारत में ITR दाखिल करने की रफ्तार लगातार तेज हो रही है. इनकम टैक्स डिपॉर्टमेंट ने शनिवार को बताया कि असेसमेंट ईयर 2025-26 के लिए अब तक 6 करोड़ से ज्यादा ITR दाखिल किए जा चुके हैं. विभाग ने इसे एक बड़ी उपलब्धि बताया और टैक्सपेयर्स और टैक्स प्रोफेशनल्स का आभार जताया. बिना पेनल्टी के ITR दाखिल करने की अंतिम तिथि 15 सितम्बर तय की गई है.
6 करोड़ से ज्यादा ITR दाखिल
इनकम टैक्स डिपॉर्टमेंट ने बताया कि असेसमेंट ईयर 2025-26 के लिए अब तक 6 करोड़ से ज्यादा ITR दाखिल हो चुके हैं. विभाग ने सोशल मीडिया पर टैक्सपेयर्स और टैक्स प्रोफेशनल्स को धन्यवाद कहा है और इसे टैक्स कम्प्लायंस बढ़ने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया.
ITR दाखिल करने की अंतिम तिथि
बिना जुर्माने के ITR दाखिल करने की अंतिम तारीख 15 सितम्बर है. विभाग ने अपील की है कि जो लोग अभी तक ITR दाखिल नहीं कर पाए हैं, वे अंतिम समय की भीड़ से बचने के लिए जल्द से जल्द अपनी रिटर्न फाइल करें.
टैक्सपेयर्स के लिए 24×7 हेल्पडेस्क
ITR फाइलिंग को आसान बनाने के लिए विभाग ने 24×7 हेल्पडेस्क की व्यवस्था की है. इसमें कॉल, लाइव चैट, वेबएक्स सेशन और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए मदद दी जा रही है.
इस साल क्यों बढ़ी तारीख
इनकम टैक्स डिपॉर्टमेंट ने इस साल ITR फॉर्म में कई बदलाव किए थे. इन्हें अप्रैल और मई में नोटिफाई किया गया. इसी वजह से फाइलिंग यूटिलिटीज और बैकएंड सिस्टम में सुधार के लिए तारीख 31 जुलाई से बढ़ाकर 15 सितम्बर कर दी गई थी.
ये भी पढ़ें- नौकरी छूटने के बाद भी PF खाते में मिलता रहेगा ब्याज, जानें नियम और बैलेंस चेक करने के आसान तरीके
हर साल बढ़ रही ITR फाइलिंग
इनकम टैक्स डिपॉर्टमेंट के आंकड़ों के अनुसार ITR दाखिल करने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है. असेसमेंट ईयर 2024-25 में 7.28 करोड़ ITR दाखिल किए गए थे, जबकि 2023-24 में यह संख्या 6.77 करोड़ थी. इसमें 7.5 फीसदी सालाना बढ़ोतरी दर्ज की गई थी.