GST 2.0 के बाद मोदी सरकार देगी एक और तोहफा, EPF में होंगे ये बड़े बदलाव! दिवाली से पहले ऐलान संभव
अगले महीने EPFO 3.0 पहल पर चर्चा हो सकती है जिसमें एटीएम और UPI के जरिए PF का आंशिक निकासी विकल्प जोड़ा जा सकता है. इसके साथ ही न्यूनतम पेंशन को 1000 रुपये से बढ़ाकर 1500 से 2500 रुपये तक करने पर भी विचार किया जा रहा है. 10-11 अक्टूबर को होने वाली बैठक में इन प्रस्तावों पर चर्चा होगी.
EPFO 3.0 : GST में 2 टैक्स स्लैब घटाकर के सरकार ने लोगों को टैक्स पर बड़ी राहत दे दी है. इसके अलावा दिवाली से पहले सरकार एक और राहत आमलोगों को देने की तैयारी कर रही है. दरअसल भारत सरकार EPFO से जुड़े करोड़ों कर्मचारियों को नई सुविधाएं देने की तैयारी कर रही है. अगले महीने होने वाली बैठक में EPFO 3.0 पर चर्चा होगी. इस योजना के तहत प्रोविडेंट फंड अकाउंट होल्डर अपने पैसों का आंशिक निकासी एटीएम और UPI के जरिये कर सकेंगे. इसके साथ ही न्यूनतम पेंशन को 1000 रुपये से बढ़ाकर 1500 से 2500 रुपये तक करने का प्रस्ताव भी विचार में है. सरकार का प्रयास है कि इस सौगात को दीवाली से पहले ही लागू किया जाए.
EPFO 3.0 का मकसद
EPFO 3.0 का उद्देश्य कर्मचारियों को बैंक जैसी सहज सेवाएं उपलब्ध कराना है. इसके तहत खाताधारक जरूरत के समय सीधे एटीएम से पैसे निकाल सकेंगे या UPI के माध्यम से इस्तेमाल कर पाएंगे. यह सुविधा खाताधारकों के लिए अधिक सरल और तेज लेन-देन सुनिश्चित करेगी.
पेंशन में हो सकता है इजाफा
सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टी की बैठक में न्यूनतम पेंशन को 1000 रुपये से बढ़ाकर 1500 से 2500 रुपये तक करने पर चर्चा होगी. यह मांग लंबे समय से कर्मचारी संगठनों की तरफ से की जा रही है. अगर यह प्रस्ताव पारित होता है तो करोड़ो पेंशनर्स को सीधा लाभ मिलेगा.
सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टी की बैठक
यह बैठक 10 और 11 अक्टूबर को आयोजित होगी जिसकी अध्यक्षता श्रम एवं रोजगार मंत्री मनसुख मांडविया करेंगे. बैठक का एजेंडा अभी तय नहीं हुआ है लेकिन जानकारी के अनुसार EPFO 3.0 और पेंशन बढ़ोतरी दोनों पर गहन विचार किया जाएगा. इस बोर्ड में कर्मचारियों, नियोक्ताओं और राज्य सरकारों के प्रतिनिधि भी शामिल होते हैं.
ट्रेड यूनियनों की आपत्ति
ट्रेड यूनियनों का कहना है कि भविष्य निधि से एटीएम और UPI के जरिये निकासी की अनुमति देना बचत के उद्देश्य को कमजोर कर सकता है. उनका मानना है कि PF से निकासी केवल कानून में पहले से निर्धारित इमरजेंसी जैसे शिक्षा, विवाह, इलाज और मकान खरीद तक ही सीमित रहनी चाहिए.
ये भी पढ़ें- 22 Sep से खाना ऑर्डर करना कहां सस्ता, Domino-Haldiram-Nazeer या Swiggy-Zomato, जानें नया कैलकुलेशन
दिवाली से पहले फायदा
सरकार का इरादा है कि करीब 8 करोड़ EPFO खाताधारकों को दिवाली से पहले इस पहल का लाभ दिया जाए. इससे खपत में तेजी आने और अर्थव्यवस्था को बल मिलने की उम्मीद है. EPFO की इस नई पहल को लोगों के जीवन को सरल और सुविधाजनक बनाने के प्रयास के तौर पर देखा जा रहा है.