UPI से कर सकेंगे ₹5 लाख तक ट्रांजैक्शन,12 कैटेगरी में बढ़ी लिमिट,15 सितंबर से होंगे ये बड़े चेंज

नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने यूपीआई (UPI) की ट्रांजैक्शन लिमिट बढ़ाकर बड़े पेमेंट को आसान बना दिया है. 15 सितंबर 2025 से इंश्योरेंस, शेयर मार्केट, क्रेडिट कार्ड बिल जैसे पेमेंट के लिए नए नियम लागू होंगे. साथ ही 12 कैटेगरी में 24 घंटे में 10 लाख तक की लिमिट होगी. Person-to-Person (P2P) लेनदेन की लिमिट ₹1 लाख प्रतिदिन ही बनी रहेगी; इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है

Limit Extend of UPI Image Credit: Canva/ Money9

UPI Transaction Limit Extend by NPCI: नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने यूपीआई (UPI) के जरिए बड़े पेमेंट को और आसान बनाने के लिए ट्रांजैक्शन लिमिट बढ़ाने का फैसला किया है. यह नया नियम 15 सितंबर 2025 से लागू होगा. अब आप इंश्योरेंस, शेयर मार्केट, क्रेडिट कार्ड बिल जैसे कई खास कैटेगरी में 5 लाख रुपये तक का पेमेंट एक बार में कर सकेंगे. इसके अलावा 12 अन्य कैटेगरी के लिए 24 घंटे में 10 लाख रुपये तक की लिमिट होगी.

टैक्स और सरकारी पेमेंट में बढ़ी लिमिट

NPCI ने टैक्स पेमेंट से जुड़े पेमेंट के लिए प्रति ट्रांजैक्शन लिमिट को 5 लाख रुपये तक बढ़ा दिया है. यानी अब आप टैक्स पेमेंट आसानी से और बड़े अमाउंट में कर सकेंगे. इसके साथ ही सरकारी ई-मार्केटप्लेस, ट्रैवल और बिजनेस/मर्चेंट से जुड़े पेमेंट की लिमिट भी 5 लाख रुपये होगी.

इंश्योरेंस और शेयर मार्केट में 10 लाख की लिमिट

BHIM की सोशल मीडिया पोस्ट X के मुताबिक, 15 सितंबर से इंश्योरेंस प्रीमियम, शेयर मार्केट और क्रेडिट कार्ड बिल जैसे पेमेंट के लिए 24 घंटे में 10 लाख रुपये तक की ट्रांजैक्शन लिमिट होगी. इससे बड़े पेमेंट करना और भी आसान और तेज हो जाएगा. हालांकि P2P ट्रांजैक्शन की लिमिट वही रहेगी. NPCI ने साफ किया है कि पर्सन-टू-पर्सन (P2P) ट्रांजैक्शन की लिमिट में कोई बदलाव नहीं होगा. यानी एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति को पेमेंट करने की लिमिट 1 लाख रुपये प्रति ट्रांजैक्शन ही रहेगी.

यह भी पढ़ें: बैंक में जमा है इतनी रकम तो भी भरना होगा ITR, बिजली बिल, TDS से लेकर विदेश घूमने की डिटेल भी देना जरूरी

यहां देखें पूरी लिस्ट

वर्ग (Category)प्रति लेनदेन सीमा (₹ में)24-घंटे की कुल सीमा (₹ में)
कैपिटल मार्केट5 लाख10 लाख
इंश्योरेंस5 लाख10 लाख
सरकारी ई-मार्केट प्लेस (EMD भुगतान)5 लाख10 लाख
ट्रैवल5 लाख10 लाख
क्रेडिट कार्ड पेमेंट5 लाख6 लाख
कलेक्शन्स5 लाख10 लाख
ज्वेलरी2 लाख6 लाख
व्यवसाय/मर्चेंट5 लाख
FX रिटेल BBPS5 लाख5 लाख
डिजिटल खाता खोलना 5 लाख5 लाख
डिजिटल खाता प्रारंभिक फंडिंग (Initial Funding)2 लाख2 लाख
Source – NPCI

यूपीआई (Unified Payments Interface) एक ऐसा सिस्टम है, जिसे NPCI ने बनाया है. यह रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के नियमों के तहत काम करता है. UPI के जरिए आप तुरंत किसी भी बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं. यह IMPS सिस्टम पर आधारित है और इसे इस्तेमाल करना बहुत आसान है.

यह भी पढ़ें: 22 Sep से खाना ऑर्डर करना कहां सस्ता, Domino-Haldiram-Nazeer या Swiggy-Zomato, जानें नया कैलकुलेशन