बैंक में जमा है इतनी रकम तो भी भरना होगा ITR, बिजली बिल, TDS से लेकर विदेश घूमने की डिटेल भी देना जरूरी

यदि आपने विदेश यात्रा किया है और एक तय सीमा से अधिक पैसे खर्च किए हैं, बैंक खातों में बड़ी जमा राशि की है, या सालाना 1 लाख से ज्यादा बिजली बिल भरा है, तो इनकम टैक्स रिटर्न भरना जरूरी है. यह नियम उन ट्रांजैक्शन पर लागू होता है, जो इनकम टैक्स डिपार्टमेंट द्वारा निर्धारित किए गए हैं. हालांकि इसकी एक लिमिट है.

Who should File ITR Image Credit: freepik

Who should File ITR: अगर आपने विदेश यात्रा पर खर्च किया, बैंक में बड़ी राशि जमा की, या ज्यादा बिजली बिल भरा, तो इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) भरना बेहद जरूरी है. इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने कुछ खास शर्तें तय की हैं, जिनके तहत आपको अपनी आय और खर्च की जानकारी देनी होगी. इस रिपोर्ट में उन 5 ट्रांजैक्शन के बारे में जानेंगे, जिसे करने के बाद आपको इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करना होगा.

विदेश यात्रा पर 2 लाख से ज्यादा खर्च

अगर आपने एक वित्त वर्ष में विदेश यात्रा पर 2 लाख रुपये या उससे ज्यादा खर्च किए हैं, तो आपको ITR भरना होगा. यह राशि एक बार में या कुल मिलाकर खर्च हो सकती है. ITR फाइलिंग पोर्टल पर पूछा जाएगा कि क्या आपने “खुद के लिए या किसी और के लिए विदेश यात्रा पर 2 लाख रुपये से ज्यादा खर्च किया है?” आपको हां या ना में जवाब देना होगा और अगर हां, तो खर्च की राशि भी बतानी होगी.

विदेशी संपत्ति और आय की जानकारी

अगर आपके पास विदेश में संपत्ति, आय या विदेशी खातों में साइनिंग अथॉरिटी है, तो ITR भरना जरूरी है. भारतीय निवासियों को ऐसी जानकारी टैक्स अधिकारियों के साथ साझा करनी होती है. विदेशी शेयरों से मिलने वाला डिविडेंड टैक्स के दायरे में आता है. साथ ही, आपको अपने विदेशी शेयर, सिक्योरिटीज, खाते आदि की जानकारी ITR में शेड्यूल FA (Foreign Assets) में देनी होगी.

यह भी पढ़ें: मोबाइल फोन से भी फाइल कर सकते हैं ITR, ये ऐप करेंगे मदद, जानें फाइलिंग का स्टेट बाय स्टेप तरीका

TDS या TCS की सीमा

अगर आपके टैक्स डिडक्टेड एट सोर्स यानी TDS या टैक्स कलेक्टेड एट सोर्स (TCS) की राशि साल में 25,000 रुपये या उससे ज्यादा है, तो ITR भरना अनिवार्य है. यह नियम सुनिश्चित करता है कि ज्यादा टैक्स कटौती या कलेक्ट करने वाले अपनी आमदनी को सही तरीके से बताएं. इसके अलावा, जिन प्रोफेशनल्स की प्रैक्टिस से सालाना ग्रॉस रसीद 10 लाख रुपये से ज्यादा है, उन्हें भी ITR भरना होगा.

बैंक खातों में बड़ी जमा

अगर आपने एक साल में करंट खाते में 1 करोड़ रुपये या बचत खाते में 50 लाख रुपये से ज्यादा जमा किए हैं, तो ITR भरना जरूरी है. यह राशि एक बार में या कुल मिलाकर जमा हो सकती है. इनकम टैक्स डिपार्टमेंट इस नियम से बड़ी नकदी गतिविधियों पर नजर रखता है.

1 लाख से ज्यादा बिजली बिल

अगर आपने एक वित्त वर्ष में 1 लाख रुपये या उससे ज्यादा का बिजली बिल भरा है, तो ITR भरना अनिवार्य है. यह बिल एक बार में या कुल मिलाकर भरा जा सकता है.

टैक्स से संबंधित किसी भी सवाल का जवाब पाने के लिए आप TV9 के टैक्स डॉक्टर जी से संपर्क कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: YouTube और सोशल मीडिया से करते हैं कमाई, तो ये ITR Form भरना है जरूरी, ना करें नजरअंदाज