मोबाइल फोन से भी फाइल कर सकते हैं ITR, ये ऐप करेंगे मदद, जानें फाइलिंग का स्टेट बाय स्टेप तरीका
अगर आप वित्त वर्ष 2024-25 के आईटीआर फॉर्म भर रहे हैं तो अब आप अपने मोबाइल फोन से भी इसे फाइल कर सकते हैं. इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के 'AIS for Taxpayer' और 'Income Tax Department' ऐप की मदद से आप सोफे पर बैठे-बैठे ही अपना रिटर्न फाइल कर सकते हैं. ये ऐप्स सैलरीड इंडिविजुअल्स और पेंशनर्स के लिए एकदम सही हैं, जो पहले से भरे हुए डाटा से आसानी से आयकर रिटर्न दर्ज कर सकते हैं.

ITR File From Mobile Phone: आज के वक्त में हर छोटी से बड़ी चीज आप अपने मोबाइल फोन में देख सकते हैं या कर सकते हैं. इसलिए इनकम टैक्स रिटर्न यानी ITR भी आप अपने मोबाइल फोन से फाइल कर सकते हैं. इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने AY 2025-26 के लिए टैक्सपेयर्स के काम को और भी आसान बना दिया है. अब आप अपने मोबाइल फोन से ही ITR फाइल कर सकते हैं. वो भी “AIS for Taxpayer” ऐप और “Income Tax Department” ऐप के जरिए.
ये ऐप्स एंड्रॉयड और iOS दोनों पर उपलब्ध हैं, और सैलरीड इंडिविजुअल्स, पेंशनर्स और छोटे टैक्सपेयर्स के लिए तो जैसे जादू की छड़ी हैं. टैक्स फाइलिंग अब इतनी आसान हो गई है कि आप सोफे पर लेटे-लेटे ही कर सकते हैं.
ऐसे मोबाइल से फाइल करें ITR
- लॉगिन और एक्सेस – अपना PAN, आधार या रजिस्टर्ड यूजर आईडी और पासवर्ड से लॉगिन करें. मल्टी-फैक्टर ऑथेंटिकेशन के साथ आधार OTP जैसी सुपर सिक्योरिटी से आपका डाटा लोहे की दीवार जैसा सुरक्षित रहेगा – कोई हैकर सपने में भी नहीं छू सकता.
- प्री-फिल्ड डाटा की जांच: ऐप AIS और TIS तक पहुंच देता है, जहां कर्मचारी, बैंक, म्यूचुअल फंड्स से प्री-फिल्ड डाटा मौजूद होता है. इससे मैनुअल एंट्री का झंझट खत्म हो जाता है. सब कुछ रेडी-टू-यूज.
- सही ITR फॉर्म चुनें – सैलरी, पेंशन, कैपिटल गेंस या अन्य इनकम के आधार पर ऐप खुद गाइड करता है. इससे गलती की गुंजाइश कम हो जाती है.
- एडिट या ऐड इंफॉर्मेशन: कोई मिसिंग या गलत डिटेल्स को अपडेट भी कर सकते हैं. जैसे फिक्स्ड डिपॉजिट का इंटरेस्ट या रेंटल इनकम. सब कुछ बहुत आसानी से एडिट कर सकते हैं.
- ई-वेरिफिकेशन और सबमिशन: रिटर्न पूरा होने पर आधार OTP, नेट बैंकिंग या डिजिटल सिग्नेचर से ई-वेरिफाई करें. सबमिशन इंस्टेंट और ऐक्नॉलेजमेंट मिलते ही आपका काम हो गया.
यह भी पढ़ें: YouTube और सोशल मीडिया से करते हैं कमाई, तो ये ITR Form भरना है जरूरी, ना करें नजरअंदाज
ई-फाइलिंग प्लेटफॉर्म्स से फाइल करें आईटीआर
सरकारी ऐप्स के अलावा, आप प्राइवेट ई-फाइलिंग प्लेटफॉर्म्स और फिनटेक सॉल्यूशंस कंपनियां भी आईटीआर फाइल करने में टैक्सपेयर्स की मदद करती है. ये इनकम टैक्स डिपार्टमेंट द्वारा मान्यता प्राप्त इंटरमीडियरीज हैं, जो सैलरीड से लेकर फ्रीलांसर्स, बिजनेस ओनर्स और कैपिटल मार्केट इन्वेस्टर्स तक सबको सेवा देते हैं. ये प्लेटफॉर्म्स सेल्फ-सर्विस और एक्सपर्ट असिस्टेंस देते हैं.
ये हैं कुछ खास कंपनियां
ClearTax – यूजर-फ्रेंडली इंटरफेस और फॉर्म 16 अपलोड के साथ, पर्सनलाइज्ड टैक्स ऑप्टिमाइजेशन एडवाइस देता है.
TaxBuddy – असिस्टेड फाइलिंग, रीयल-टाइम एक्सपर्ट इंटरैक्शन और डिडक्शंस पर एडवाइस मिलती है. कॉम्प्लेक्स टैक्स प्रोफाइल्स के लिए यह शानदार है.
MyITreturn – यह ब्रॉड कैटेगरी रिटर्न्स सपोर्ट करता है, इंडिविजुअल्स और बिजनेस के लिए कंप्लायंस को सिम्पल बनाता है.
सरकारी ऐप्स फ्री, सिक्योर और सिंपल इनकम वालों के लिए बेस्ट हैं. जबकि प्राइवेट प्लेटफॉर्म्स एक्सपर्ट की सलाह, कैपिटल गेंस कैलकुलेटर्स और पर्सनलाइज्ड प्लानिंग से कॉम्प्लेक्स सिचुएशंस को हैंडल करते हैं. इसके बदले कंपनियां कुछ चार्ज भी करती है.
Latest Stories

अब WhatsApp से भी डाउनलोड करें Aadhaar कार्ड, जानें स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस

YouTube और सोशल मीडिया से करते हैं कमाई, तो ये ITR Form भरना है जरूरी, ना करें नजरअंदाज

क्या आपको मालूम है आप कितने अमीर हैं? इस आसान गणित से समझें कितनी है आपकी नेटवर्थ
