अब WhatsApp से भी डाउनलोड करें Aadhaar कार्ड, जानें स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस

आधार कार्ड भारत में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाले ID कार्ड में से एक है. आमतौर पर आधार UIDAI पोर्टल या DigiLocker ऐप से डाउनलोड किया जाता है, लेकिन अब इसे WhatsApp के जरिए भी आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है. आइए जानते हैं क्या है स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस.

व्हाट्सएप से आधारकार्ड कैसे डाउनलोड करें Image Credit:

How to Download Aadhaar Card From WhatsApp: आधार कार्ड भारत में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाले पहचान पत्रों में से एक है. सरकारी योजनाओं से लेकर बैंकिंग और रोजमर्रा के कामों तक हर जगह इसकी जरूरत होती है. आमतौर पर आधार UIDAI पोर्टल या DigiLocker ऐप से डाउनलोड किया जाता है, लेकिन अब इसे WhatsApp के जरिए भी आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है. इसके लिए आपको सरकार की ऑफिशियल MyGov Helpdesk चैटबॉट सर्विस का इस्तेमाल करना होगा. इस सर्विस के जरिए यूजर्स बिना कोई अतिरिक्त ऐप इंस्टॉल किए WhatsApp पर ही सुरक्षित तरीके से Aadhaar डाउनलोड कर सकते हैं.

WhatsApp से डाउनलोड करने के लिए क्या चाहिए?

ये हैं Aadhaar डाउनलोड करने के स्टेप्स

ध्यान दें कि एक बार में सिर्फ एक डॉक्यूमेंट ही डाउनलोड किया जा सकता है और वही डॉक्यूमेंट्स उपलब्ध होंगे जो DigiLocker से लिंक्ड हैं. अगर Aadhaar या दूसरा डॉक्यूमेंट DigiLocker में नहीं दिख रहे हैं, तो पहले उन्हें DigiLocker पोर्टल या ऐप से लिंक करना होगा.

इसे भी पढ़ें- क्या आपको मालूम है आप कितने अमीर हैं? इस आसान गणित से समझें कितनी है आपकी नेटवर्थ