इंश्योरेंस अमेंडमेंट बिल 2025: 100% FDI को मंजूरी, अच्छा फैसला या जोखिम? LIC पर क्या होगा असर?

Insurance Amendment Bill 2025 को ‘सबका बीमा, सबकी रक्षा’ के उद्देश्य के साथ लाया गया है. इस बिल के तहत इंश्योरेंस सेक्टर में 100 फीसदी विदेशी प्रत्यक्ष निवेश यानी FDI की अनुमति देने का रास्ता साफ हो गया है. सरकार का मानना है कि इससे सेक्टर में ज्यादा पूंजी आएगी, नई कंपनियां प्रवेश करेंगी और बीमा की पहुंच गांवों व छोटे शहरों तक बढ़ेगी.

इस बिल के लागू होने से प्रतिस्पर्धा बढ़ने की उम्मीद है, जिससे ग्राहकों को बेहतर प्रोडक्ट, कम प्रीमियम और बेहतर सर्विस मिल सकती है. हालांकि, आलोचकों का कहना है कि 100 फीसदी FDI से विदेशी कंपनियों का दबदबा बढ़ सकता है और मुनाफे का बड़ा हिस्सा देश से बाहर जा सकता है.

LIC पर असर की बात करें तो विशेषज्ञों के मुताबिक उसकी बाजार में मजबूत पकड़, भरोसा और विशाल नेटवर्क उसे बड़ी चुनौती से बचाए रखेगा. LIC को प्रतिस्पर्धा जरूर मिलेगी, लेकिन इससे उसकी कार्यक्षमता और प्रोडक्ट इनोवेशन और बेहतर हो सकते हैं. कुल मिलाकर यह सुधार आम उपभोक्ता के लिए अवसर और चुनौतियां दोनों लेकर आता है.