New Labour Law 2025: ग्रेच्युटी कैलकुलेशन में बड़ा बदलाव, जानें 6, 12 और 24 लाख CTC पर कितना मिलेगा फायदा

नए Labour Law 2025 के लागू होने के बाद ग्रेच्युटी कैलकुलेशन में बड़ा बदलाव होने जा रहा है. अब कॉन्ट्रैक्ट कर्मचारियों को सिर्फ एक साल की सेवा में ग्रेच्युटी मिलेगी, जबकि बेसिक वेतन 50 फीसदी नियम के कारण बढ़ जाएगा. इससे ग्रेच्युटी, PF और NPS पर कटने वाली राशि भी बढ़ेगी.

ग्रेच्युटी कैलकुलेशन में बड़ा बदलाव होने जा रहा है. Image Credit: money9live

Gratuity New Calculation: देश में 21 नवंबर 2025 से लागू हो चुके नए लेबर कोड्स के बाद ग्रेच्युटी की कैलकुलेशन पूरी तरह बदलने जा रही है. सबसे बड़ा बदलाव यह है कि अब ठेका यानी कॉन्ट्रैक्ट कर्मचारियों को केवल एक साल की सर्विस के बाद ही ग्रेच्युटी मिलेगी. साथ ही 50 फीसदी वेज रूल लागू होने से ग्रेच्युटी की बेस सैलरी भी बढ़ जाएगी. इन बदलावों से PF, NPS और ग्रेच्युटी पर कटने वाली राशि भी बढ़ेगी, जिससे आपकी रिटायरमेंट सेविंग मजबूत होगी.

अब किसे कब मिलेगी ग्रेच्युटी

नए नियमों में परमानेंट कर्मचारियों के लिए पांच साल की सर्विस की शर्त पहले जैसी ही है. लेकिन फिक्स्ड टर्म एम्प्लॉयी यानी कॉन्ट्रैक्ट वर्कर अब सिर्फ एक साल में ग्रेच्युटी पाने के हकदार होंगे. कैलकुलेशन का तरीका दोनों के लिए एक जैसा रहेगा, फर्क सिर्फ सर्विस पीरियड में है.

50% वेज रूल के कारण कंपनियों में बदलाव

बदलावप्रभाव
बेसिक वेतन बढ़ानावेजेस 50% नियम के अनुरूप होंगे
PF योगदान बढ़ेगारिटायरमेंट फंड मजबूत होगा
NPS योगदान बढ़ेगालॉन्ग-टर्म सेविंग बढ़ेगी
ग्रेच्युटी बढ़ेगीहर साल अधिक लाभ
टैक्स प्रभावकंपनी की सैलरी स्ट्रक्चर पर निर्भर

क्यों बढ़ेगी ग्रेच्युटी

इकोनॉमिक्स टाइम्स वेल्थ की रिपोर्ट के मुताबिक, नए कोड में वेजेस में बेसिक, डियरनेस अलाउंस और रिटेनिंग अलाउंस शामिल होंगे और यह कुल वेतन का कम से कम 50 फीसदी होना चाहिए. अगर आपके एक्सक्लूडेड अलाउंस जैसे HRA, स्पेशल अलाउंस आदि 50 फीसदी से ज्यादा हैं तोसरप्लस अमाउंट वापस बेसिक में जोड़ दी जाएगी. इसी वजह से ग्रेच्युटी की कैलकुलेशन में वेतन बढ़ जाएगा.

CTC 6 लाख

डिटेलपुराना नियमनया नियम
CTC6,00,000 रुपये6,00,000 रुपये
बेसिक वेज3,00,000 रुपये3,95,000 रुपये
वार्षिक ग्रेच्युटी14,430 रुपये19,000 रुपये
ग्रोथअधिक लाभ

CTC 12 लाख

डिटेलपुराना नियमनया नियम
CTC12,00,000 रुपये12,00,000 रुपये
वेज6,00,000 रुपये7,90,000 रुपये
वार्षिक ग्रेच्युटी28,860 रुपये37,999 रुपये
लाभकाफी बढ़ोतरी

CTC 24 लाख

डिटेलपुराना नियमनया नियम
CTC24,00,000 रुपये24,00,000 रुपये
वेज12,00,000 रुपये15,80,000 रुपये
वार्षिक ग्रेच्युटी57,720 रुपये75,998 रुपये
ग्रोथज्यादा फायदा