PF के ये फायदे जानकर हैरान रह जाएंगे आप, जानिए इसके छुपे हुए राज
प्रोविडेंट फंड यानी पीएफ को आमतौर पर लोग केवल रिटायरमेंट के बाद मिलने वाली रकम से जोड़कर देखते हैं, लेकिन हकीकत इससे कहीं ज्यादा बड़ी है. पीएफ सिर्फ भविष्य के लिए बचत का साधन नहीं, बल्कि नौकरी के दौरान भी यह कर्मचारियों के लिए एक मजबूत वित्तीय सुरक्षा कवच की तरह काम करता है. हर महीने सैलरी से होने वाला छोटा सा योगदान धीरे-धीरे एक बड़ा फंड बन जाता है, जिस पर सरकार द्वारा तय किया गया ब्याज मिलता है. इससे न केवल सुरक्षित रिटर्न मिलता है, बल्कि बाजार के उतार-चढ़ाव का खतरा भी नहीं रहता.
पीएफ का एक बड़ा फायदा यह है कि इसमें कर्मचारी को इंश्योरेंस कवर भी मिलता है, जिससे किसी अनहोनी की स्थिति में परिवार को आर्थिक सहारा मिलता है. इसके अलावा जरूरत पड़ने पर पीएफ से आंशिक निकासी की सुविधा भी होती है, जिससे शिक्षा, इलाज या घर खरीदने जैसे अहम खर्चों को संभाला जा सकता है. टैक्स के मामले में भी पीएफ बेहद फायदेमंद है, क्योंकि निवेश, उस पर मिलने वाला ब्याज और परिपक्वता राशि तीनों पर टैक्स में छूट मिलती है.
More Videos
कॉम्पोजिट सैलरी अकाउंट से सेंट्रल कर्मचारियों को डबल नहीं ट्रिपल फायदा!
PFRDA Committee on Assured Pension in NPS : NPS में पक्की पेंशन देने का नया प्लान, कितना होगा कारगर?
Sukanya Samriddhi Yojana: बेटी के लिए कैसे तैयार होगा ₹47 लाख का फंड? जानें स्कीम से जुड़े सारे फायदे




