PM Internship Scheme 2024: सरकारी स्कीम में आवेदन का आखिरी मौका, 12वीं PASS के पास कमाई का मौका

प्रधानमंत्री इंटर्नशिप स्कीम 2024 में आवेदन करने की कल यानी 10 2024 आखिरी तरीख है. अगर आप इस इंटर्रशिप प्रोग्राम से जु़ड़ना चाहते हैं तो आवेदन कर सकते हैं. आइए हम आपको स्कीम से जुड़ी सारी जानकारी देते हैं.

PM इंटर्नशिप योजना Image Credit: @GettyImages

मिनिस्ट्री ऑफ कॉर्पोरेट कल यानी 10 नवंबर को प्रधानमंत्री इंटर्नशिप स्कीम के तहत रजिस्ट्रेशन बंद कर देगा. इस स्कीम के तहत इंटर्नशिप के दौरान 12वीं पास युवाओं को 5000 रुपये हर महीने दिए जाएंगे. अगर आप भी इस स्कीम का लाभ उठाना चाहते हैं तो कल से पहले रजिस्ट्रेशन करा लीजिए. आइए हम आपको बताते हैं कि स्कीम क्या है और इसमें कैसे आवेदन कर सकते हैं.

केंद्र सरकार ने  युवाओं को आर्थिक मदद करने के लक्ष्य के साथ प्रधानमंत्री इंटर्नशिप स्कीम 2024 लॉन्च की है. इस स्कीम के तहत 24 बड़े सेक्टरों में 80 हजार इंटर्नशिप ऑफर की गई है, जिसमें युवा को महिंद्रा एंड महिंद्रा, एलएंडटी, टाटा समूह के अलावा क्षेत्रों में बैंकिंग,  तेल और एफएमसीजी जैसे सेक्टरों में काम करने का मौका मिलेगा. इस स्कीम का लक्ष्य पांच साल की अवधि में 1 करोड़ युवाओं को इंटर्नशिप के अवसर प्रदान करना है

क्या है एलिजिबिलिटी

प्रधानमंत्री इंटर्नशिप स्कीम में 12 वीं के बाद ऑनलाइन या डिस्टेंस से पढ़ाई करने वाले युवा आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की आयु सीमा 21 से 24 वर्ष तय की गई है. इसके अलावा जिन युवाओं के परिवार की सालाना आय 8 लाख  से अधिक है वे स्कीम में आवेदन नहीं कर सकते हैं. वहीं, जिन युवाओं के परिवार का कोई सदस्य स्थाई नौकरी करता है तो वह भी इस स्कीम के लिए अयोग्य है. अगर किसी के परिवार का कोई व्यक्ति  IIT, IIM, IISER, IIIT और NLU जैसे संस्थाओं से ग्रेजुएट है तो वह भी इस स्कीम के तहत आवेदन नहीं कर सकता है.

कैसे करें पीएम इंटर्नशिप योजना 2024 के लिए आवेदन

प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना 2024 के लिए आवेदन के लिए इन स्टेप्स से गुजरना होगा.

पीएम इंटर्नशिप योजना की आधिकारिक वेबसाइट pminternship.mca.gov.in पर जाएं.

उसके बाद “रजिस्टर” लिंक चुनें और अपनी डिटेल भरें.

जानकारी सबमिट करने के बाद, सिस्टम आपके इनपुट के आधार पर एक रिज्यूमे तैयार करेगा.

इसके बाद आप स्थान, क्षेत्र और योग्यता के आधार पर अधिकतम पांच इंटर्नशिप अवसरों के लिए आवेदन करें. उसके बाद अपना आवेदन सबमिट करें.