LIC ने बाबा रामदेव की पतंजलि फूड्स में बढ़ाई हिस्सेदारी, कंपनी ने कमाया है बंपर मुनाफा

LIC-Patanjali Foods: शुक्रवार को LIC ने पतंजलि फूड्स के 73,51,084 अतिरिक्त शेयर खरीदे, जिसमें 2.027 फीसदी हिस्सेदारी थी. पतंजलि फूड्स लिमिटेड के शेयर शुक्रवार को 0.70 फीसदी की गिरावट के साथ 1,699.40 रुपये पर बंद हुए.

एलआईसी का पतंजलि फूड्स लिमिटेड पर भरोसा बढ़ा. Image Credit: Money9live

LIC-Patanjali Foods: देश की सबसे बड़ी सरकारी बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने योग गुरु बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि फूड्स लिमिटेड में अपनी हिस्सेदारी बढ़ा दी है. शुक्रवार 23 मई को फ्रेश शेयर हासिल करने के बाद बाबा रामदेव समर्थित पतंजलि फूड्स लिमिटेड में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाकर 9 फीसदी से अधिक कर ली है. पतंजलि फूड्स ने स्टॉक एक्सचेंजों को दी गई रेगुलेटरी फाइलिंग के अनुसार LIC ने कंपनी में 2 फीसदी के अतिरिक्त शेयर खरीदे हैं.

पतंजलि फूड्स में LIC की हिस्सेदारी

शेयरों के नए अधिग्रहण से पहले LIC के पास पतंजलि फूड्स के 2,55,66,046 शेयर थे, जिसमें कंपनी की 7.053 फीसदी हिस्सेदारी शामिल थी. शुक्रवार को LIC ने पतंजलि फूड्स के 73,51,084 अतिरिक्त शेयर खरीदे, जिसमें 2.027 फीसदी हिस्सेदारी थी. आज खरीदे गए अतिरिक्त शेयरों के बाद LIC के पास अब पतंजलि फूड्स के 3,29,17,130 शेयर हैं, जिससे इसकी हिस्सेदारी बढ़कर 9.080 फीसदी हो गई है.

पतंजलि फूड्स के शेयरों में गिरावट

पतंजलि फूड्स लिमिटेड के शेयर शुक्रवार को 0.70 फीसदी की गिरावट के साथ 1,699.40 रुपये पर बंद हुए. पिछले पांच दिनों में पतंजलि फूड्स के शेयरों में 3 फीसदी से अधिक की गिरावट आई है. वहीं, महीनेभर में यह शेयर 13 फीसदी से अधिक टूटा है.

पतंजलि फूड्स का मुनाफा बढ़ा

पिछले हफ्ते पतंजलि फूड्स ने मार्च 2025 को समाप्त चौथी तिमाही (Q4FY25) के लिए अपने नेट प्रॉफिट में 74.3 फीसदी साल-दर-साल (YoY) बढ़ोतरी पोस्ट की. टैक्स के बाद लाभ (PAT) Q4FY25 में Q4FY24 में 206 करोड़ रुपये से बढ़कर 359 करोड़ रुपये हो गया. हालांकि, तिमाही-दर-तिमाही (QoQ) आधार पर PAT में Q3FY25 में 371 करोड़ रुपये की तुलना में 3.2 फीसदी की गिरावट आई.

रेवेन्यू में बढ़ोतरी

मार्च तिमाही में ऑपरेशन से प्राप्त रेवेन्यू 9,692 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की समान अवधि के 8,228 करोड़ रुपये से 17.8 फीसदी अधिक रहा. तिमाही के लिए कुल इनकम 9,744.74 करोड़ रुपये रही, जो Q4FY24 में 8,348.03 करोड़ रुपये से 16.73 फीसदी अधिक है.

तिमाही ग्रॉस प्रॉफिट 17.09 फीसदी के ग्रॉस प्रॉफिट मार्जिन के साथ 1,656.39 करोड़ रुपये तक पहुंच गया. EBITDA के संदर्भ में, पतंजलि फूड्स ने Q4FY25 में 569 करोड़ रुपये की रिपोर्ट की, जो पिछले साल की समान तिमाही के 497 करोड़ रुपये से 14.5 फीसदी की बढ़ोतरी दर्शाता है. इस बीच तिमाही आधार पर EBITDA Q3FY25 के 581 करोड़ रुपये से 2.1 फीसदी कम हो गया.

यह भी पढ़ें: RBI सरकार को देगा 2.69 लाख करोड़ का डिविडेंड, पिछली बार इतनी रकम का किया था भुगतान