ट्रंप ने Apple को दी चेतावनी, कहा- ‘अमेरिका में बनाओ iPhone, मेड इन इंडिया पर देना होगा 25% टैक्स’
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने Apple को चेताया है कि अमेरिका में बिकने वाले iPhone अब सिर्फ अमेरिका में ही बनें, अन्यथा कंपनी को 25 फीसदी टैरिफ देना होगा. ट्रंप ने भारत में Apple की मैन्युफैक्चरिंग पर नाराजगी जताई है और कहा है कि टिम कुक भारत में प्लांट न बनाएं.

Trump Threaten Apple on Tariff: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का टैरिफ प्रेम घटने के बजाय बढ़ता जा रहा है. अब उसी टैरिफ प्रेम के झांसे में ग्लोबल टेक कंपनी Apple के मालिक भी आते दिख रहे हैं. ट्रंप ने Apple के सीईओ टिम कुक को सख्त चेतावनी दी है कि अमेरिका में बिकने वाले iPhone अमेरिका में ही बनाए जाएं. भारत या किसी और देश में नहीं. इसी के साथ ट्रंप ने कंपनी से कहा अगर वह ऐसा नहीं करने तब Apple को 25 फीसदी टैरिफ का सामना करना पड़ेगा. ट्रंप ने ये धमकी अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘ट्रुथ’ पर साझा की.
25 फीसदी का टैरिफ
ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Truth Social पर लिखा, “मैं पहले ही टिम कुक को बता चुका हूं कि अमेरिका में बिकने वाले iPhone यहीं बनाए जाने चाहिए न कि भारत या किसी अन्य देश में. अगर ऐसा नहीं होता, तो कंपनी को कम से कम 25 फीसदी का टैरिफ देना पड़ेगा”. ट्रंप के इस बयान के बाद Apple के शेयरों में प्री-मार्केट ट्रेडिंग के दौरान 3 फीसदी से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई.
भारत में iPhone बनने से ट्रंप को आपत्ति
पिछले सप्ताह ट्रंप ने कहा था कि उन्होंने टिम कुक से भारत में निर्माण कार्य बंद करने के लिए कहा है. उन्होंने कहा, “टिम कुक के साथ मेरी थोड़ी अनबन हो गई. वह भारत में बहुत सारे प्लांट बना रहे हैं. मैंने कहा- मुझे नहीं चाहिए कि तुम भारत में निर्माण करो.” इसके बाद ट्रंप ने दावा किया कि Apple अब अमेरिका में प्रोडक्शन बढ़ाएगा. Apple की तैयारी थी कि 2025 के अंत तक अमेरिका में बिकने वाले iPhones की ज्यादातर सप्लाई भारत से की जाए ताकि चीन पर निर्भरता घटाई जा सके. लेकिन ट्रंप के बयान से यह प्लानिंग प्रभावित हो सकती है. मालूम हो कि Apple फिलहाल अपने ज्यादातर iPhone चीन में बनवाता है और अमेरिका में उसका कोई बड़ा मैन्युफैक्चरिंग प्लांट नहीं है.
भारत में तेजी से बढ़ा प्रोडक्शन
Apple ने भारत में पिछले 12 महीनों में करीब 22 अरब डॉलर मूल्य के iPhones असेंबल किए हैं जो पिछले साल की तुलना में 60 फीसदी की बढ़त को दर्शाता है. भारत में iPhone का प्रोडक्शन मुख्य रूप से Foxconn की दक्षिण भारत स्थित फैक्ट्री में होता है. इसके अलावा Tata Group और Pegatron भी Apple के अहम सप्लायर्स हैं और दोनों कंपनियां देश में नए प्लांट्स भी बना रही हैं. लेकिन ट्रंप की नई धमकी के बाद कुक का अगला कदम देखने लायक होगा. अगर कुक Apple की मैन्युफैक्चरिंग को पूरी तरह से अमेरिका में ट्रांसफर कर देते हैं तब उन्हें कई मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है. वहीं अगर वह ऐसा नहीं करते हैं तब उन्हें 25 फीसदी तक के टैरिफ का सामना करना पड़ेगा. इसका असर पूरी तरह से कंपनी और उसके ग्राहकों पर पड़ सकता है.
Latest Stories

Rupee vs Dollar: डॉलर के मुकाबले रुपये में आई तेजी, दो साल में एक दिन की सबसे बड़ी बढ़त

ICICI बैंक ने बंद की PayLater सुविधा, ग्राहकों को करना होगा ये काम; ऑटो पेमेंट पर पड़ेगा असर

FY Results: Wipro के मुनाफे में 19% की तेजी, सीईओ से कम है कंपनी के चेयरमैन की सैलरी
