FY Results: Wipro के मुनाफे में 19% की तेजी, सीईओ से कम है कंपनी के चेयरमैन की सैलरी

शुक्रवार यानि 23 मई को विप्रो (Wipro) ने वित्त वर्ष 2025 के लिए अपना वार्षिक नतीजा पेश किया है. पिछले वित्त वर्ष की तुलना में FY 2024-25 में कंपनी के मुनाफे में 19 फीसदी की तेजी आई. पिछले साल कंपनी का नेट प्रॉफिट 13,135 करोड़ रुपये से अधिक रहा.

शुक्रवार यानि 23 मई को विप्रो (Wipro) ने वित्त वर्ष 2025 के लिए अपना वार्षिक नतीजा पेश किया है. यह भारत की तीसरी सबसे बड़ी IT सेक्टर की कंपनी है. बाजार नियामक सेबी (SEBI) के पास कंपनी ने जो रिजल्ट दाखिल किया है, उससे एक रोचक तथ्य निकलकर सामने आया है. 

31 मार्च 2025 को समाप्त हुए वित्त वर्ष में कंपनी के कार्यकारी अध्यक्ष रिशद प्रेमजी की कमाई कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) श्रीनिवास पालिया से कम रही. अमूमन ऐसा नहीं होता है. किसी भी कंपनी में कार्यकारी अध्यक्ष का पद सीईओ के पद से ऊंचा होता है. और सैलरी अधिक होती है.

सैलरी में दोगुना का इजाफा, फिर भी CEO से पीछे

रिशद प्रेमजी की सैलरी में पिछले वित्त वर्ष (2025) में दोगुना वृद्धि हुई. जहां वित्त वर्ष 2023-24 में इनकी सैलरी 6.4 करोड़ थी, वहीं फाइनेंशियल इयर 2024-25 में यह बढ़कर 13.7 करोड़ रुपये हो गई. लेकिन इस तेजी के बावजूद रिशद कंपनी के सीईओ श्रीनिवास पालिया से सैलरी के मामले में पीछे रहे. पालिया की सैलरी वित्त वर्ष 2025 में 52 करोड़ रुपये रही. 

जब कंपनी घाटे में थी, तो नहीं लिया था कमीशन

FY 2023-24 में कंपनी का incremental consolidated profit नेगेटिव रहा था. इसलिए कार्यकारी अध्यक्ष ने किसी भी प्रकार का कमीशन नहीं लेने का फैसला लिया था. इतना ही नहीं उस वर्ष उन्होंने अपनी तय सैलरी से 20 फीसदी कम सैलरी ली थी. वित्त वर्ष 2025 में पालिया को 16,77,202 स्टॉक ऑप्शन मिला, वहीं रिशद प्रेमजी को इस वित्त वर्ष में स्टॉक ऑप्शन नहीं दिया गया.

यह भी पढ़ें: हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में कैसे होता है एडमिशन, कितनी है फीस, जानें ट्रंप का फैसला कैसे बिगाड़ेगा फ्यूचर

पूर्व सीईओ की आधे सैलरी पर हैं पालिया

पालिया ने 7 अप्रैल 2024 को सीईओ का पद संभाला था. इनसे पहले Thierry Delaporte कंपनी के सीईओ थे. पालिया जिस सैलरी पर कंपनी में सेवा दे रहे हैं वह Delaporte की सैलरी के आधे से भी कम है. जहां Delaporte की सैलरी 168 करोड़ रुपये (वित्त वर्ष 2024) थी, वहीं पालिया की सैलरी 52 करोड़ रुपये (वित्त वर्ष 2025).

वित्त वर्ष 2025 के नतीजे

पिछले वित्त वर्ष की तुलना में FY 2024-25 में कंपनी के मुनाफे में 19 फीसदी की तेजी आई. इस तेजी के बाद कंपनी का नेट प्रॉफिट 13,135 करोड़ रुपये से अधिक रहा.