ICICI बैंक ने बंद की PayLater सुविधा, ग्राहकों को करना होगा ये काम; ऑटो पेमेंट पर पड़ेगा असर

ICICI बैंक ने अपनी PayLater (क्रेडिट लाइन ऑन UPI) सर्विस को 8 मई 2025 से बंद करने की घोषणा की है. बैंक ने iMobile ऐप और वेबसाइट पर इसकी सूचना दी है. अब PayLater से जुड़े ऑटोपे ट्रांजैक्शन फेल होंगे और ग्राहकों को अपनी बकाया राशि तय समय पर चुकानी होगी. जानें PayLater सुविधा बंद होने से जुड़े सभी बदलाव और आपके लिए क्या जरूरी है.

आईसीआईसीआई बैंक Image Credit: Avishek Das/SOPA Images/LightRocket via Getty Images

ICICI Bank PayLater: आईसीआईसीआई बैंक ने अपनी PayLater (क्रेडिट लाइन ऑन UPI) सुविधा को 8 मई 2025 से बंद करने का निर्णय लिया है. यह सर्विस भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा सितंबर 2023 में शुरू की गई थी, जिसमें ग्राहकों को UPI के माध्यम से क्रेडिट लाइन का इस्तेमाल करने की सुविधा मिलती थी. बैंक ने यह जानकारी अपने iMobile ऐप और वेबसाइट पर नोटिफिकेशन के माध्यम से दी है. साथ ही इसे अपनी वेबसाइट पर सार्वजनिक रूप से पोस्ट भी किया गया है.

PayLater बंद होने का ग्राहकों पर क्या प्रभाव होगा

  • ऑटोपे ट्रांजैक्शन फेल होंगे: यदि आपने Netflix, Amazon Prime जैसी सेवाओं के लिए PayLater के माध्यम से ऑटोपे सेट किया है, तो अब वे भुगतान नहीं हो सकेंगे.
  • बकाया राशि चुकानी होगी: ग्राहकों को अपनी बकाया राशि निर्धारित तिथि तक चुकानी होगी, अन्यथा लेट फीस लग सकती है.
  • क्रेडिट स्कोर पर असर नहीं: यदि सभी भुगतान समय पर किए जाएं, तो आपके क्रेडिट स्कोर पर कोई नकारात्मक प्रभाव नहीं पड़ेगा.

आईसीआईसीआई बैंक ने क्या कहा

बैंक द्वारा जारी नोटिस में कहा गया है कि, “हम आपको सूचित करना चाहते हैं कि ICICI बैंक ने 8 मई 2025, रात 11:59 बजे से PayLater सुविधा को बंद करने का निर्णय लिया है. कृपया अपनी PayLater सुविधा में उपयोग की गई/बकाया राशि को, आपके द्वारा जेनरेट किए गए अकाउंट स्टेटमेंट में दर्शाई गई भुगतान जमा करने की तिथि या उससे पहले चुका दें.”

साथ ही, यह भी कहा गया है कि, “आपके PayLater खाते से जुड़े किसी भी सक्रिय ऑटोपे लेनदेन को डीकमिशनिंग समय के बाद प्रोसेस नहीं किया जाएगा. यदि आपने आवश्यक सर्विस के लिए ऑटोपेमेंट सेट कर रखा है, तो बैंक आपको सलाह देता है कि आप वैकल्पिक भुगतान विधि (जैसे डेबिट/क्रेडिट कार्ड या अन्य UPI) पहले से सेट कर लें, ताकि आपकी सर्विस बाधित न हों.”

यह भी पढ़ें: US Market: ट्रंप के बयान के बाद बुरी तरह टूटे एप्पल के शेयर, अमेरिकी मार्केट में गिरावट

PayLater सुविधा क्यों बंद की गई

ICICI बैंक की PayLater सुविधा UPI के माध्यम से तुरंत क्रेडिट प्रदान करती थी. ग्राहक अपने iMobile Pay ऐप के “Instant Loan/Offer” सेक्शन में जाकर यह देख सकते थे कि यह सुविधा उनके लिए उपलब्ध है या नहीं. नेट बैंकिंग में भी ‘Offer’ सेक्शन के तहत इसकी जानकारी दी जाती थी. बैंक ने इंटरनल पॉलिसी में बदलाव के तहत 8 मई 2025, रात 11:59 बजे से इस सर्विस को बंद करने का फैसला किया है.