एक महीने में 32% तेजी के बाद JP Power के शेयर टूटे, इसने बिगाड़ा मूड, अडानी-डालमिया की चल रही रेस

जयप्रकाश एसोसिएट्स की खरीद प्रक्रिया में जमीन विवाद के चलते पेच फंस गया है. अडानी ग्रुप ने 12,600 करोड़ की बिना शर्त बोली लगाई है, जबकि डालमिया भारत ने 14,600 करोड़ की ऊंची लेकिन शर्तों के साथ बोली लगाई है. विवादित जमीन का मामला सुप्रीम कोर्ट में लंबित है.

Jaypee Associates: पिछले एक महीने से लगातार चढ़ रहा जेपी पावर वेंचर्स लिमिटेड का शेयर मंगलवार को 5 फीसदी से ज्यादा टूट गया. जब से अडानी ग्रुप सहित डालमिया, जिंदल, वेदांता जैसे बड़े कॉरपोरेट ने जयप्रकाश एसोसिएट्स को खरीदने के लिए बोली लगाई थी, तब से इसके शेयरों में तेजी देखने को मिल रही थी. लेकिन अब खबर आई है कि इस डील में कानूनी पेंच फंस गया है, जिसका असर शेयरों पर दिख रहा है. अडानी समूह इस अधिग्रहण की दौड़ में एकमात्र ऐसा बोली लगाने वाला बनकर उभरा है जिसने बिना किसी शर्त के 12,600 करोड़ रुपये की बोली लगाई है. जबकि डालमिया भारत, वेदांता, जिंदल पावर और पीएनसी इंफ्राटेक जैसी कंपनियों की बोली गौतम बुद्ध नगर स्थित स्पोर्ट्स सिटी प्रोजेक्ट से जुड़ी विवादित जमीन के समाधान पर निर्भर है.

डालमिया की सबसे ऊंची बोली

डालमिया भारत ने 14,600 करोड़ रुपये तक की सबसे बड़ी बोली लगाई है, जिसमें यह शर्त यह है कि अगर विवादित जमीन का मामला नहीं सुलझता है, तो उसकी प्रभावी बोली घटकर 12,600 करोड़ रुपये रह जाएगी, जो अडानी ग्रुप की बोली के बराबर ही है.

क्यों फंसा पेंच

इकोनॉमिक्स टाइम की रिपोर्ट के मुताबिक, इनसॉल्वेंसी एंड बैंकरप्सी कोड (IBC) के नियमों के अनुसार, बिना शर्त बोली को प्राथमिकता दी जाती है. हालांकि, अडानी की बोली सबसे बड़ी नहीं है. डालमिया ने 12,000 से 14,600 करोड़ रुपये के बीच की सशर्त बोली लगाई है, जिससे कोर कमेटी के लिए फैसला लेना कठिन हो गया है. यही वजह है कि डील पर अंतिम फैसला नहीं हो सका है.

अन्य कंपनियों की बोली क्या रही

वेदांता ने 12,500 करोड़, जिंदल पावर ने 10,300 करोड़ और पीएनसी इंफ्राटेक ने 9,500 करोड़ रुपये की बोली लगाई है. पहले रुचि दिखाने वाली सुरक्षा ग्रुप ने अंतिम दिन कोई बोली नहीं लगाई थी. सभी बोलियों की समीक्षा सोमवार को लेनदारों की समिति (CoC) की बैठक में की गई.

कंपनी का नामबोली राशि (₹ करोड़ में)शर्तें / स्थिति
डालमिया भारत14,600विवादित जमीन शामिल, यदि हल न हुआ तो बोली घटकर 12,600 करोड़
अदानी समूह12,600बिना शर्त बोली
वेदांता12,500जमीन विवाद से जुड़ी शर्त
जिंदल पावर10,300जमीन विवाद से जुड़ी शर्त
पीएनसी इंफ्राटेक9,500जमीन विवाद से जुड़ी शर्त
सुरक्षा ग्रुपकोई बोली नहीं लगाईप्रारंभिक रुचि के बावजूद अंतिम दिन कोई बिड नहीं दी

शेयरों का प्रदर्शन कैसा रहा

बोली प्रक्रिया की शुरुआत के बाद से जेपी पावर वेंचर्स लिमिटेड के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखी गई. बीते एक महीने में शेयर करीब 30.75 फीसदी चढ़ा. हालांकि, 16 जुलाई को इसमें 5.39 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई और यह फिलहाल 23 रुपये पर ट्रेड कर रहा है.

ये भी पढ़ें- डॉली बनीं CCD के लिए पारस पत्थर, 2 दिन में 20% चढ़े शेयर, कमाई ₹1280000000, मालविका फिर कर रहीं कमाल!

बोली सुधारने को कहा गया

इकोनॉमिक्स टाइम की रिपोर्ट के मुताबिक, जयप्रकाश एसोसिएट्स पर कुल 57,185 करोड़ रुपये के दावे लंबित हैं. ऐसे में क्रेडिटर की समिति ने सभी बोली लगाने वालों से अपनी वित्तीय पेशकश को और बेहतर करने को कहा है ताकि वसूली को अधिकतम किया जा सके. विवादित जमीन की स्थिति से बोली की वैल्यू में लगभग 2,000 करोड़ रुपये का अंतर आ सकता है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.