US Market: ट्रंप के बयान के बाद बुरी तरह टूटे एप्पल के शेयर, अमेरिकी मार्केट में गिरावट

US Stock Market Today: ट्रंप ने कुक से कहा कि अगर वो आईफोन अमेरिका में नहीं बनाते हैं, कंपनी को टैरिफ देना पड़ेगा. ट्रंप द्वारा यूरोपीय संघ पर टैरिफ लागू करने के बाद अमेरिकी शेयरों में 1 फीसदी से अधिक की गिरावट आई.

अमेरिकी शेयर मार्केट में गिरावट Image Credit: Getty image

US Market: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के यूरोपीय संघ पर 50 फीसदी टैरिफ लगाने की सिफारिश के बाद शुक्रवार को वॉल स्ट्रीट के मुख्य इंडेक्स टूट गए. इसके अलावा भारत में एप्पल के फोन बनाने पर ट्रंप ने कंपनी के सीईओ टिम कुक को दी गई चेतवानी के बाद इसके शेयरों में गिरावट आई. ट्रंप ने कुक से कहा कि अगर वो आईफोन अमेरिका में नहीं बनाते हैं, कंपनी को टैरिफ देना पड़ेगा.

इसके अलावा ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर एक पोस्ट में कहा कि यूरोपीय संघ, जिसका गठन मुख्य रूप से व्यापार पर अमेरिका से लाभ उठाने के उद्देश्य से किया गया था, से निपटना बहुत कठिन रहा है.

अमेरिकी बाजार में गिरावट

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा ट्रेड वॉर की आशंकाओं को फिर से हवा दिए जाने के बाद शुक्रवार को अमेरिकी शेयरों में गिरावट आई, जिससे निवेशकों का सेंटीमेंट हिल गया. डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज में 359 अंक या 0.9 फीसदी की गिरावट आई, जबकि एसएंडपी 500 और नैस्डैक कंपोजिट में क्रमशः 0.9 प्रतिशत और 1.2 प्रतिशत की गिरावट आई.

एप्पल के शेयर टूटे

एप्पल के शेयर दो सप्ताह के लो लेवल पर चले गए और 2.7 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई. ट्रंप ने कहा कि अमेरिका में बेचे जाने वाले एप्पल के फोन देश की सीमा के भीतर नहीं बनाए गए तो आईफोन निर्माता को 25 फीसदी टैरिफ देना होगा.

सबसे बड़ी गिरावट एप्पल में आई, जो ट्रंप अमेरिका में बेचे जाने वाले विदेशों में बनाए गए आईफोन पर टैरिफ का प्रस्ताव देने के बाद इसके शेयर 3.5 फीसदी तक टूट गए. हालांकि, बाद में थोड़ी रिकवरी देखने को मिली. टेक दिग्गज – बाजार के सबसे प्रभावशाली शेयरों में से एक है.

यूरोपीय संघ के साथ बढ़ा तनाव

राष्ट्रपति ट्रंप ने यूरोपीय संघ के साथ तनाव को और बढ़ा दिया है, उन्होंने व्यापार वार्ता को ‘डेड’ बताया है और 1 जून 2025 से यूरोपीय संघ से इंपोर्ट पर 50 फीसदी टैरिफ लगाने की सिफारिश की है. इस अप्रत्याशित मोड़ ने निवेशकों को परेशान कर दिया है, जो यह उम्मीद कर रहे थे कि 90 दिन के टैरिफ विराम, यू.के. और चीन के साथ शुरुआती समझौते व्यापक रूप से तनाव कम करने का मार्ग प्रशस्त करेंगे.

यह भी पढ़ें: Mutual Funds: फ्लेक्सी कैप फंड्स ने दिए 3 साल में 28 फीसदी तक रिटर्न, इन 5 स्कीम्स ने कराई बंपर कमाई