Mutual Funds: फ्लेक्सी कैप फंड्स ने दिए 3 साल में 28 फीसदी तक रिटर्न, इन 5 स्कीम्स ने कराई बंपर कमाई
Mutual Funds flexi cap funds Returns: म्यूचुअल फंड को आमतौर पर लॉन्ग टर्म निवेश ऑप्शन के रूप में देखा जाता है. इसके जरिए निवेशक अलग-अलग कैटेगरी के फंड में निवेश करते हैं. म्यूचुअल फंड में फ्लेक्सी कैप कैटेगरी एक डायवर्सिफाइड कैटेगरी है.
Mutual Funds flexi cap funds Returns: पिछले कुछ साल में निवेश के कई सारे ऑप्शन आम लोगों के बीच पॉपुलर हुए हैं. इनमें से एक म्यूचुअल फंड है. म्यूचुअल में फंड तेजी से निवेश बढ़ा है और लोगों ने बढ़िया मुनाफा भी कमाया है. म्यूचुअल फंड को आमतौर पर लॉन्ग टर्म निवेश ऑप्शन के रूप में देखा जाता है. इसके जरिए निवेशक अलग-अलग कैटेगरी के फंड में निवेश करते हैं. पिछले कुछ साल में कई ऐसे फंड्स हैं, जिन्होंने अपने निवेशकों को बंपर रिटर्न दिया है. म्यूच्यूल फंड में कई तरह की थीम और स्कीम्स होती हैं. इनमें से एक है फ्लेक्सी कैप. इस कैटेगरी के फंड ने अपने निवेशकों को तीन साल में बंपर रिटर्न दिया है.
डायवर्सिफाइड कैटेगरी
म्यूचुअल फंड में फ्लेक्सी कैप कैटेगरी एक डायवर्सिफाइड कैटेगरी है, जिसमें आप एक ही स्कीम के जरिए लार्ज कैप मिड कैप और स्माल कैप स्टॉक्स में निवेश कर सकते हैं. इस स्कीम में फंड मैनेजर अपने हिसाब यह तय करता है कि उसे लार्ज कैप रखना है या फिर मिड कैप शेयरों में निवेश करना है. इस कैटेगरी में कुल 39 स्कीम्स हैं. फ्लेक्सी कैप डायनामिक मिक्स होता है.
तीन साल में जोरदार रिटर्न देने वाले टॉप-5 फंड्स
| फंड | अवधि | रिटर्न |
| जेएम फ्लेक्सीकैप डायरेक्ट प्लान | 3 | 28.14 |
| इन्वेस्को इंडिया फोकस्ड डायरेक्ट | 3 | 27.37 |
| एचडीएफसी फोकस्ड 30 डायरेक्ट | 3 | 27.26 |
| एचडीएफसी फ्लेक्सी कैप फंड – डायरेक्ट प्लान | 3 | 26.54 |
| आईसीआईसीआई प्रू फोकस्ड इक्विटी डायरेक्ट प्लान | 3 | 26.41 |
क्या है फ्लेक्सी कैप स्कीम
फ्लेक्सी कैप स्कीम एक ओपन-एंडेड डायनामिक इक्विटी स्कीम है. इस स्कीम में कम से कम 65 फीसदी हिस्सा इक्विटी और उससे जुड़े निवेशों में होता है. फंड मैनेजर्स द्वारा लार्ज कैप, मीड कैप और स्मॉल कैप स्टॉक्स में निवेश किया जाता है. इस कैटेगरी को 6 नवंबर 2020 को सेबी के एक सर्कुलर के जरिए शुरू किया गया था.
केवल एक मार्केट कैप पर केंद्रित फंडों के विपरीत, फ्लेक्सी-कैप फंड में बाजार की स्थितियों और अवसरों के आधार पर अपने पोर्टफोलियो आवंटन को समायोजित करने की सुविधा होती है.
यह भी पढ़ें: LIC ने बाबा रामदेव की पतंजलि फूड्स में बढ़ाई हिस्सेदारी, कंपनी ने कमाया है बंपर मुनाफा
Latest Stories
केवल 500 रुपये से करें JioBlackRock में निवेश, 2026 में आएंगे 3 नए म्युचुअल फंड; जानें निवेशकों के लिए क्या है खास
SEBI बोर्ड ने म्यूचुअल फंड नियमों में बड़े बदलाव की घोषणा की, टोटल एक्सपेंस रेश्यो में बदलाव को मिली मंजूरी
कोटक म्यूचुअल फंड ने लॉन्च किया कोटक निफ्टी नेक्स्ट 50 ETF, 18 दिसंबर को खुलेगा NFO; 5000 रुपये से कर सकते हैं निवेश
