कोरोना के बढ़ते मामलों ने फिर बढ़ाई चिंता, सरकार ने जारी की एडवाइजरी, तैयारियां बढ़ाने का दिया निर्देश

दिल्ली सरकार ने कोविड-19 मामलों में बढ़ोतरी को देखते हुए सभी अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों को सतर्क रहने और पूरी तैयारी करने के निर्देश दिए हैं. स्वास्थ्य विभाग ने बेड, ऑक्सीजन, दवाइयां और जरूरी उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा है.

कोविड- 19 और दिल्ली सरकार Image Credit: @Money9live

Covid-19 Delhi Advisory: कोविड- 19 के मामलों में बढ़ोतरी दिखने लगी है. इसी बीच दिल्ली सरकार ने राजधानी के सभी अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों को सतर्क रहने की सलाह दी है. शुक्रवार, 23 मई को स्वास्थ्य विभाग ने एक एडवाइजरी जारी करते हुए सभी अस्पतालों से कहा है कि वे कोविड से जुड़ी सभी जरूरी तैयारियां सुनिश्चित करें. एडवाइजरी में कहा गया है कि अस्पतालों में बेड, ऑक्सीजन, वैक्सीन और आवश्यक दवाइयों की उपलब्धता होनी चाहिए. इसके साथ ही वेंटिलेटर, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, BiPAP मशीन और PSA प्लांट जैसे उपकरण पूरी तरह से काम करने की स्थिति में होने चाहिए.

हर रोज अपडेट हो डेटा

विभाग ने यह भी निर्देश दिया है कि जितने भी कोविड पॉजिटिव मामले सामने आए उनके सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए लोक नायक अस्पताल भेजे जाएं. ऐसा इसलिए ताकि अगर कोई नया वेरिएंट हो तो उसकी पहचान की जा सके. स्वास्थ्य विभाग ने सभी अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों को यह भी कहा है कि वे हर दिन का डेटा ‘दिल्ली स्टेट हेल्थ डेटा मैनेजमेंट पोर्टल’ पर अपडेट करें. यह डेटा दिल्ली में कोविड की स्थिति पर नजर रखने के लिए जरूरी है.

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री ने दी जानकारी

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री पंकज कुमार सिंह ने एक न्यूज एजेंसी को जानकारी दी कि 22 मई तक राजधानी में कुल 23 एक्टिव कोविड केस दर्ज किए गए हैं. उन्होंने कहा कि इन मामलों की जांच की जा रही है कि मरीज दिल्ली के ही हैं या बाहर से आए हैं. उन्होंने बताया कि सरकार ने अस्पतालों के डॉक्टरों, मेडिकल सुपरिटेंडेंट्स और पूरे स्वास्थ्य स्टाफ के साथ तालमेल बना लिया है और सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. उन्होंने लोगों से अपील की कि घबराने की जरूरत नहीं है, सरकार पूरी तरह सतर्क है.

देश भर में कितने एक्टिव केसेस?

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, 19 मई तक पूरे देश में 257 एक्टिव कोविड-19 केस थे. सबसे ज्यादा मामले केरल में सामने आए हैं, इसके बाद महाराष्ट्र, तमिलनाडु और दिल्ली जैसे राज्यों में भी मरीजों की संख्या बढ़ रही है. दिल्ली सरकार की इस एडवाइजरी का मकसद है कि अगर किसी तरह की स्थिति बिगड़ती है, तो राजधानी के अस्पताल पहले से तैयार रहें. साथ ही लोगों को समय पर इलाज मिल सके.

ये भी पढ़ें- भारत चीन की हर चाल को करेगा फेल ! धरती से 20 किलोमीटर ऊपर बनेगा ‘कवच’, जानें क्या है नियर स्पेस