सस्ता हुआ घर-गाड़ी का लोन, RBI की कटौती के बाद PNB ने घटाई ब्याज दर; EMI में मिलेगी बड़ी राहत

RBI द्वारा रेपो रेट में 50 बेसिस प्वाइंट की कटौती के बाद पंजाब नेशनल बैंक ने भी अपने रेपो लिंक्ड लेंडिंग रेट (RLLR) में 0.50 प्रतिशत की कटौती की है, जो 9 जून से लागू होगी. RBI ने कैश रिजर्व रेशियो भी घटाकर बैंकों के लिए लिक्विडिटी बढ़ाई है, जिससे कर्ज सस्ता और EMI कम होगी.

पंजाब नेशनल बैंक Image Credit: TV9 Bharatvarsh

PNB Interest Rate Cut: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की ओर से ब्याज दरों में कटौती के बाद अब पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने भी अपने लोन पर ब्याज दरें घटा दी हैं. RBI ने 6 जून को रेपो रेट को 50 बेसिस प्वाइंट घटाकर 5.5% कर दिया है. यह मार्च 2020 के कोविड काल के बाद सबसे बड़ी कटौती है. इस फैसले के बाद पंजाब नेशनल बैंक ने भी अपने रेपो लिंक्ड लेंडिंग रेट (RLLR) में 50 बेसिस प्वाइंट की कटौती की है, जो 9 जून 2025 से लागू होगी. इससे अब होम लोन और वाहन लोन की EMI और भी सस्ती हो जाएगी. उम्मीद की जा रही है कि अन्य बैंक भी जल्द ही अपने ब्याज दरों में कटौती करेंगे.

अब इतने फीसदी पर मिलेगा होम लोन

PNB ने जानकारी दी है कि ब्याज दर में कटौती के बाद अब होम लोन की ब्याज दर 7.45 फीसदी से शुरू होगी. पहले के मुकाबले ग्राहकों को हर महीने कम EMI देनी होगी. यह फैसला सीधे उन लोगों को फायदा पहुंचाएगा जो नए होम लोन लेने की योजना बना रहे हैं या पहले से लोन ले चुके हैं और उनकी ब्याज दर रेपो रेट से जुड़ी हुई है.

व्हीकल लोन भी हुआ सस्ता

सिर्फ होम लोन ही नहीं, अब वाहन लोन भी सस्ता हो गया है. अब PNB से मिलने वाला व्हीकल लोन 7.80 फीसदी सालाना दर से शुरू होगा. इससे नई कार या बाइक खरीदने की योजना बना रहे लोगों के लिए ये अच्छा मौका है. ब्याज दर घटने से कुल चुकाने वाली रकम में भी राहत मिलेगी.

अर्थव्यवस्था को मिलेगी रफ्तार

RBI की मौद्रिक नीति समिति ने इस बार न सिर्फ ब्याज दरें घटाईं, बल्कि कैश रिजर्व रेशियो (CRR) में भी 100 बेसिस प्वाइंट की कटौती की है. अब बैंक को केवल 3 प्रतिशत नकद रिजर्व रखना होगा. इससे बैंकों के पास कर्ज देने के लिए ज्यादा पैसा उपलब्ध होगा और बाजार में नकदी का प्रवाह बढ़ेगा. यह अर्थव्यवस्था को गति देने की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है.

ये भी पढ़ें- अब नहीं किया FD में निवेश तो पछताएंगे, RBI के रेट कट के बाद ब्याज दरों में आ सकती है बड़ी गिरावट

तीसरी बार घटा रेपो रेट

इस साल RBI ने तीसरी बार रेपो रेट में कटौती की है. जिससे महंगाई पर भी नियंत्रण रखने में मदद मिलेगी. साथ ही, कर्ज सस्ता होने से बाजार में मांग बढ़ेगी और निवेशकों का भरोसा मजबूत होगा. पंजाब नेशनल बैंक के इस कदम से सरकारी क्षेत्र के अन्य बैंक भी ब्याज दरें कम कर सकते हैं.

Latest Stories

2025 में Nifty ने कराया इंतजार, गोल्ड-सिल्वर ने किया धमाल! 2026 में कैसे करें निवेश? Sanjay Kathuria ने बताई स्ट्रैटेजी

वित्तीय सेहत की सालाना जांच क्यों है जरूरी, एक्सपर्ट से जानिए सही समय पर रिव्यू का महत्व

ये हैं एसेट एलोकेशन के 6 गोल्डन रूल्स, जो आपके निवेश पोर्टफोलियो को बनाएंगे मजबूत

फर्जी राजनीतिक दान दिखाकर इनकम टैक्स क्लेम लेने वालों को खोज रहा आयकर विभाग, कार्रवाई से बचने के लिए झट से कर डालें ये काम

पत्नी के नाम खरीदा फ्लैट बेच रहे हैं? स्टांप ड्यूटी में छूट तो मिली, अब कैपिटल गेन टैक्स का क्या होगा

सरकारी Vs प्राइवेट कर्मचारी: NPS में सोना चांदी निवेश के नए नियम, जानें किसे मिलेगा ज्यादा मौका