पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट का होगा अब e-KYC, जानें आपको कैसे मिलेगा फायदा

डाक विभाग 6 जनवरी 2025 से पोस्ट ऑफिस सेविंग खातों के लिए e-KYC शुरू करेगा. आधार ऑथेंटिकेशन से केवाईसी प्रक्रिया होगी, जिससे डॉक्यूमेंट ले जाने की जरूरत नहीं होगी. ₹5,000 तक के लेन-देन पेपरलेस होंगे. ग्राहक मोबाइल ऐप से बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन और India Post की वेबसाइट पर डिजिटल बैंकिंग सेवाओं का उपयोग कर सकेंगे.

बिहार के डाक विभाग में खुले 31 लाख अकाउंट Image Credit:

डाक विभाग पोस्ट ऑफिस सेविंग्स बैंक (POSB) खातों के लिए e-KYC सुविधा लॉन्च करने जा रहा है. अब अकाउंट होल्डर को केवाईसी के लिए बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन (आधार के माध्यम से) कराना होगा. इस सुविधा को पूरे देश में चरणबद्ध तरीके से लागू किया जाएगा. इसके जरिए अकाउंट होल्डर बिना डाकघर जाए केवाईसी पूरा कर सकेंगे. ई-केवाईसी सुविधा अकाउंट होल्डर के लिए प्रक्रिया को सरल, सुरक्षित और डिजिटल बनाएगी. यह खाता खोलने और लेन-देन में समय और मेहनत की बचत करेगी.

कब से शुरू होगी ई-केवाईसी?

ई-केवाईसी क्या है?

ई-केवाईसी के लाभ

बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन

डिजिटल बैंकिंग की सुविधा

नया खाता खोलना

लेन-देन में सुविधा

सेफ्टी फीचर्स

Latest Stories

8वें वेतन आयोग में बड़ा बदलाव संभव, सरकारी कर्मचारियों को मिल सकती है प्राइवेट जैसी सैलरी! हो गई है यह अहम सिफारिश

Education Loan लेकर करनी है पढ़ाई? जानें अप्‍लाई करने का स्‍टेप बाय स्‍टेप तरीका और जरूरी दस्‍तावजों की पूरी डिटेल

बैंक या पोस्ट ऑफिस, किसके ATM से पैसा निकालना सस्ता, जानें दोनों के लेटेस्ट चार्ज और फ्री लिमिट

दिल्ली एयरपोर्ट पर तकनीकी खराबी से 300 फ्लाइट लेट, यात्रियों की बढ़ी परेशानी; जानें क्या आपको मिलेगा रिफंड

HDFC Bank ने 10 बेस प्वाइंट तक घटाई MCLR, सस्ते होंगे होम और पर्सनल लोन

पोस्ट ऑफिस ATM से पैसे निकालना हुआ महंगा! मेट्रो और नॉन-मेट्रो शहरों में विड्रॉल पर लगेगा इतना चार्ज, जानिए सभी डिटेल्स