Post Office Schemes vs Bank FDs: कहां निवेश करने पर होगी बंपर कमाई, सीनियर सिटीजन के लिए कौन सी स्कीम बेस्ट?
FD vs Small Saving Schemes: देश के प्रमुख बैंक जैसे SBI, HDFC, ICICI और PNB ने इस साल फरवरी से ब्याज दरों में कटौती की है, क्योंकि RBI ने रेपो रेट में 1 फीसदी (100 बेसिस प्वाइंट) की कटौती की है. स्मॉल सेविंग्स स्कीम्स पर जुलाई से सितंबर तिमाही के लिए पुरानी ब्याज दर ही लागू रहेगी.
FD vs Small Saving Schemes: जब भी बैंकों की फिक्स्ड डिपॉजिट की दरों में कटौती होती है, तो सीनियर सिटीजन से लेकर छोटे निवेशक पोस्ट ऑफिस की सेविंग्स स्कीम्स जैसे बेहतर ऑप्शन की तलाश करते हैं. उनकी तलाश फिक्स्ड डिपॉजिट की तुलना में अधिक रिटर्न देने वाले स्कीम्स की होती है. साथ ही वो चाहते हैं कि उनके बेहतर रिटर्न के साथ निवेश की राशि भी सुरक्षित रहे. देश के प्रमुख बैंक जैसे SBI, HDFC, ICICI और PNB ने इस साल फरवरी से ब्याज दरों में कटौती की है, क्योंकि RBI ने रेपो रेट में 1 फीसदी (100 बेसिस प्वाइंट) की कटौती की है.
पोस्ट ऑफिस स्मॉल सेविंग स्कीम्स
बीच सरकार ने छोटे निवेशकों की पसंदीदा डाकघर की छोटी बचत योजनाओं जैसे पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF), नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (NSC), सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम (SCSS) और अन्य योजनाओं पर मिलने वाली ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है. जुलाई से सितंबर तिमाही के लिए इन स्कीम्स पर पुरानी ब्याज दर ही लागू रहेगी. अब सवाल यह उठता है कि निवेशकों को कहां निवेश करना चाहिए, सरकारी योजनाओं में या बैंक एफडी में? आइए ब्याज दरों के आधार पर हिसाब-किताब समझ लेते हैं.
पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट (POTD)
पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट स्कीम सभी नागरिकों को 5 साल के लिए 7.5% ब्याज दे रही है. पोस्ट ऑफिस की कुछ योजनाएं हैं जो चार अवधियों में उपलब्ध हैं. 5 साल की अवधि में अधिकतम 7.5% ब्याज मिलता है.
1 साल, 2 साल और 3 साल की अवधि वाली तीन अन्य FD योजनाएं निवेशकों को 6.9%, 7% और 7.1% प्रति वर्ष की दर से ब्याज दे रही हैं.
नेशनल सेविंग सर्टिफिेट (NSC)
सरकार ने NSC की दर को 5 साल के लिए 7.7 फीसदी प्रति वर्ष पर रखा है. पिछली समीक्षा में इस योजना में ब्याज दर में बदलाव की उम्मीद थी.
सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम (SCSS)
सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम में निवेश पर 8.2 फीसदी का आकर्षक ब्याज मिल रहा है, लेकिन यह केवल वरिष्ठ नागरिकों के लिए है.
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) सामान्य नागरिकों को 6.3 फीसदी और वरिष्ठ नागरिकों को 6.8 फीसदी की दर से ब्याज ऑफर कर रहा है.
एचडीएफसी बैंक
एचडीएफसी बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट पर 6.4 फीसदी की दर से सामान्य नागरिकों को ब्याज ऑफर कर रहा है, वहीं, सीनियर सिटीजन को निवेश पर 6.9 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा.
आईसीआईसीआई बैंक
आईसीआईसीआई बैंक 6.6 फीसदी का सालाना ब्याज आम नागरिकों को दे रहा है और 7.1 फीसदी की दर से सीनियर सिटीजन को ब्याज ऑफर कर रहा है.
पंजाब नेशनल बैंक
पंजाब नेशनल बैंक सामान्य नागरिकों को 6.5 फीसदी की दर से ब्याज ऑफर कर रहा है. सीनियर सिटीजन को एफडी पर 7 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा.
सीधे शब्दों में कहें तो पोस्ट ऑफिस की बचत योजनाएं बैंक एफडी की तुलना में अधिक ब्याज ऑफर कर रही हैं. वरिष्ठ नागरिकों के लिए, SCSS 8.2% रिटर्न के साथ सबसे आकर्षक विकल्प के रूप में उभरता है. जो लोग लंबी अवधि के लिए सुरक्षित और सुनिश्चित रिटर्न चाहते हैं, उनके लिए ये योजनाएं बैंक एफडी से बेहतर साबित हो सकती हैं.