रिटायरमेंट के लिए कितने पैसा चाहिए? जानें कैसे करें कैलकुलेशन और कहां करें इंवेस्टमेंट

यहां आपको पता चलेगा कि अपनी रिटायरमेंट में कितने पैसों की जरूरत पड़ती है और उन पैसों को रिटायरमेंट से पहले बेस्ट तरीके से कैसे जमा करना है.

क्या आपकी रिटायरमेंट प्लानिंग पूरी है? Image Credit: triloks/E+/Getty Images

रिटायरमेंट प्लानिंग का सबका अपना तरीका होता है, लेकिन पहले से सब कुछ केलकुलेट कर लेंगे तो आगे सब आसान रहेगा. और ये जानने का सबसे आसान तरीका है 80% रूल. ये क्या होता है और इससे कैसे पता चलेगा कि रिटायरमेंट में आपको कितने पैसे चाहिए होंगे. चलिए सबकुछ बताते हैं.

क्या है 80% रूल?

रिटयरमेंट पर आपको कितने पैसों की जरूरत होगी ये पता लगाना बड़ा आसान है. आपकी डेली की लाइफ स्टाइल आपकी इनकम तय करती है लेकिन रिटायमेंट के बाद लाइफस्टाइल तो वैसी ही रहती है लेकिन इनकम का सोर्स खत्म हो जाता है. ऐसे में तब कितने पैसों की जरूरत होगी ये 80% रूल बताता है.

इसका कैलकुलेशन ऐसे करें कि आपकी मौजूदा सालाना इनकम का 80 प्रतिशत निकालें फिर जितने साल आपकी रिटायरमेंट के बचें हैं उससे आपके 80 प्रतिशत का गुणा कर दें.

मान लीजिए आपकी एक साल की इनकम 10,00,000 रुपये हैं तो आपकी रिटायरमेंट की इनकम होनी चाहिए इसका 80 प्रतिशत यानी 8 लाख रुपये. अब अगर आप आज से 25 साल बाद रिटायर होने वाले हैं तो 8 लाख में 25 गुणा करना होगा. जवाब मिलेगा 2 करोड़. इसका मतलब आपको रिटायरमेंट पर 2 करोड़ रुपये चाहिए होंगे. अब इसे जमा करने के लिए आप निवेश की प्लानिंग कर सकते हैं.

80% रूल को एडजस्ट करें

हमारा पूरा जीवन एक सा नहीं होता, इसमें कई उतार चढ़ाव होते हैं. इसलिए 80% रूल को एडजस्ट करने की जरूरत पड़ती है. जैसे:

रिटायरमेंट के लिए कैसे जमा करें?

रिटायरमेंट में कितना पैसा लगेगा वो 2 करोड़ की रकम हमने गणित लगा कर निकाल ली, लेकिन इसे जोड़ेंगे कैसे?