Bank of Baroda का होम लोन हुआ सस्ता, बैंक ने ब्याज दरों में की कटौती, जानें क्या हैं नई दरें

Bank of Baroda ने अपने होम लोन ग्राहकों को बड़ी राहत दी है. बैंक ने ब्याज दरों में 40 बेसिस पॉइंट की कटौती करते हुए न्यूनतम दर 8 फीसदी कर दी है. यह कटौती RBI द्वारा अप्रैल में की गई रेपो रेट में कमी के बाद की गई है. जानें क्या हैं नए दर.

बैंक ऑफ बड़ौदा के नए ब्याज दर Image Credit: @Money9live

Bank of Baroda New Home Loan Rate: लीडिंग पब्लिक सेक्टर बैंक, Bank of Baroda (BOB) ने अपने ग्राहकों को राहत की खबर दी है. दरअसल बैंक ने होम लोन पर मिलने वाले इंटरेस्ट लोन की दर को कम कर दिया है. इससे होम लोन लेना ग्राहकों के लिए सस्ता हो जाएगा. बैंक ने होम लोन की दर को 40 बेसिस पॉइंट कम कर दिया है. बैंक ऑफ बड़ौदा के 5 मई 2025 को जारी प्रेस रिलीज के मुताबिक नए ग्राहक 8.40 फीसदी पर मिलने वाला होम लोन अब 8 फीसदी की वार्षिक दर पर ले सकते हैं.

अब कितना देना होगा ब्याज?

बैंक ऑफ बड़ौदा ने यह कदम रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की ओर से अप्रैल में किए गए रेट कट के बाद उठाया है. आरबीआई ने फरवरी में रेपो रेट में 50 बेसिस पॉइंट की कटौती की थी. उसके बाद कई बैंकों की ओर से भी अलग-अलग दरों में कटौती थी. BOB के नए दर 15 लाख रुपये और उससे अधिक के नए होम लोन या होम इंप्रूवमेंट लोन पर लागू है. इससे इतर, नया लागू दर लोन लेने वाले शख्स के क्रेडिट स्कोर से भी जुड़ा है, जो अच्छा होने पर बेहतर डील ऑफर कर सकती है.

बैंक ऑफ बड़ौदा के लोन रेट की खास बातें

बैंक आमतौर पर बैंक रेपो लिंक्ड लेंडिंग रेट (BRLLR) के ऊपर क्रेडिट रिस्क प्रीमियम जोड़ता है, इसलिए अलग-अलग क्रेडिट प्रोफाइल वाले बॉरोअर को मिलने वाली अंतिम होम लोन दर अलग हो सकती है. सबसे अच्छी दर केवल उन बॉरोअर को मिलती है जिनका क्रेडिट स्कोर सबसे अधिक होता है. हालांकि, बैंक ऑफ बड़ौदा कुछ शर्तों के तहत होम लोन पर ब्याज दर में छूट देता है लेकिन यह छूट बैंक की न्यूनतम अनुमति ब्याज दर (ROI) तक सीमित होती है.

किसे मिलेगी छूट?

ये भी पढ़ें- रोड एक्सीडेंट के पीड़ितों को अब मिलेगा 1.50 लाख रुपये तक कैशलेस इलाज, सरकार ने लागू की योजना

बैंक ऑफ बड़ौदा के नवीनतम होम लोन ब्याज दरें

बैंक ऑफ बड़ौदा के नए होम लोन ब्याज दरों के तहत बड़ौदा होम लोन या होम इम्प्रूवमेंट लोन के लिए ब्याज दर वेतनभोगी व्यक्तियों के लिए 8.00 फीसदी से 9.50 फीसदी प्रति वर्ष होगी. इससे इतर गैर-वेतनभोगी आवेदकों के लिए 8.00 फीसदी से 9.60 फीसदी प्रति वर्ष के बीच है.