बर्बादी के और करीब पाकिस्तान! चाय खरीदने के पैसे नहीं, कर दिया रक्षा बजट 18 फीसदी बढ़ाने का ऐलान
पाकिस्तान अब तेजी से खुद ही अपने आर्थिक विनाश की तरफ बढ़ रहा है. भारत की दुश्मनी में पाकिस्तान इतना अंधे हो गया है अपने भूखे-नंगे लोग नजर नहीं आ रहे हैं. कर्ज की चिंता छोड़ फटेहाल सेना के लिए रक्षा बजट में 18 फीसदी का इजाफा करने जा रहा है.

पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान बजाय अपनी गलती मानने के पूरी बेशर्मी के साथ भारत के साथ युद्ध लड़ने को तैयार हो रहा है. पिछले सात दशक में 4 बार भारत से बुरी तरह हारने के बाद पाकिस्तान इस बार फिर पिटने की तैयारी कर रहा है. इसके लिए पाकिस्तान फिलहाल अपनी फटेहाल सेना का बजट 18 फीसदी बढ़ाने जा रहा है.
पाकिस्तान की सेना को दुनिया के सबसे भ्रष्ट संगठनों में से एक माना जाता है. यही वजह है कि पूरे देश को चलाने वाली सेना युद्ध के मोर्चे पर फटेहाल है. अब जब भारत के साथ सीमा पर तनाव बढ़ रहा है, तो पाकिस्तानी हुकूमत पर बजट बढ़ाने चली है. आए दिन पाकिस्तानी सेना की गरीबी तस्वीरों में दिखती रहती है. पाकिस्तानी सेना के इन अतरंगी कारनामों को देखते हुए, बजट बढ़ाना पाकिस्तान की मजबूरी है.
कितना है पाकिस्तान का रक्षा बजट
पाकिस्तान के बजट में सबसे बड़ा हिस्सा कर्ज चुकाने का होता है. इसके बाद दूसरा सबसे बड़ा हिस्सा रक्षा बजट का होता है. पीटीआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान सरकार ने अगले बजट में रक्षा खर्च में 18 प्रतिशत की वृद्धि कर इसे 2.5 लाख पाकिस्तानी रुपये करने का ऐलान किया है. रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान 1 जुलाई से नए वित्तीय वर्ष की शुरुआत से पहले अगले महीने बजट पेश करने वाली है. पाकिस्तान का कुल बजट करीब 17.5 लाख करोड़ पाकिस्तानी रुपये है.
बढ़ता जा रहा कर्ज
CEIC के आर्थिक डेटाबेस के मुताबिक पाकिस्तान पर 130 अरब डॉलर से ज्यादा का बाहरी कर्ज है. जबकि, पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था का आकार करीब 338 अरब डॉलर है. इस तरह के हालात के बाद भी पाकिस्तान युद्ध के लिए बयानबाजी कर रहा है और आतंकवाद को संरक्षण दे रहा है.
लोगों कम चाय पीने की सलाह
पाकिस्तान की आर्थिक हालत इतनी तंग है कि आयात कम करने के लिए लोगों को कम चाय पीने की सलाह दे डाली है. हालांकि, पाकिस्तान अपनी बदहाली के बाद भी आतंकवाद का पोषण करने में जुटा है.
Latest Stories

अमेरिका में सबसे ज्यादा कमाते हैं भारतीय, चीनी और जापानी भी रह गए पीछे, जानें कितनी है कमाई

ये हैं पाकिस्तान के सबसे अमीर शहर, मुंबई-दिल्ली के आगे लगते हैं गांव

ट्रंप का बड़ा ऐलान, विदेशी फिल्मों को हॉलीवुड के लिए बताया खतरा, लगाया 100% टैरिफ
