टैरिफ पर घर में घिरे ट्रंप, निक्की हेली ने चेताया; कहा भारत से रिश्ते न बिगाड़े, ब्राजील के राष्ट्रपति लूला ने भी दिखाई आंख
अमेरिका की पूर्व राजदूत निक्की हेली ने ट्रंप की भारत पर टैरिफ बढ़ाने की धमकी की कड़ी आलोचना की है.हेली ने कहा कि इससे अमेरिका-भारत संबंधों में दरार आ सकती है.ट्रंप ने रूस से तेल खरीद को लेकर भारत को चेताया था.भारत ने अपनी ऊर्जा नीति का बचाव किया है.

Nikki Haley: यूनाइटेड नेशन में अमेरिका की पूर्व राजदूत निक्की हेली ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की भारत पर टैरिफ बढ़ाने की धमकी की कड़ी आलोचना की है. हेली का कहना है कि इस फैसले से अमेरिका और भारत के मजबूत होते रिश्तों में दरार आ सकती है. ट्रंप ने भारत द्वारा रूस से तेल खरीदने को लेकर टैरिफ बढ़ाने की बात कही थी. भारत ने इस पर अपनी ऊर्जा नीति का बचाव किया है और अमेरिका समेत अन्य पश्चिमी देशों के दोहरे रवैये पर सवाल खड़ा किया है. ट्रंप की टैरिफ नीति ने अमेरिका के एक और सहयोगी ब्राजील को भी नाराज कर दिया. वहां के राष्ट्रपति लूला ने कहा है कि वह इस मुद्दे पर ट्रंप से बात न करके भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से बातचीत करेंगे.
निक्की हेली ने दी ट्रंप को सलाह
निक्की हेली ने ट्रंप को सलाह दी है कि वे भारत जैसे सहयोगी देश से रिश्ते खराब न करें. उन्होंने चीन को टैरिफ में छूट देने और भारत पर सख्ती दिखाने को दोहरा रवैया बताया. हेली पहले भी भारत के साथ मजबूत रिश्तों की वकालत करती रही हैं.
ट्रंप ने रूस से तेल खरीद को बताया वजह
ट्रंप ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा कि भारत रूस से तेल खरीद रहा है जो अमेरिका की नीति के खिलाफ है. उन्होंने कहा कि भारत पर 25 फीसदी टैरिफ पहले ही लागू है और अब उसे और ज्यादा बढ़ाया जाएगा. ट्रंप ने भारत को अमेरिका का सबसे ज्यादा टैरिफ लगाने वाला देश बताया.
भारत ने किया विरोध
भारत ने साफ किया कि उसकी एनर्जी पॉलिसी राष्ट्रीय हितों और affordability पर आधारित है. विदेश मंत्रालय ने यह भी कहा कि अमेरिका और यूरोपीय देश खुद भी रूस से व्यापार कर रहे हैं. भारत ने अमेरिका के इस दोहरे मापदंड का विरोध किया है.
भारतीय अर्थव्यवस्था पर पड़ रहा असर
ट्रंप की धमकी का असर भारत की अर्थव्यवस्था पर भी दिखने लगा है. रेटिंग एजेंसी ICRA ने 2025-26 के लिए जीडीपी अनुमान 6.2 से घटाकर 6.0 फीसदी कर दिया है. खासकर टेक्सटाइल, ऑटो पार्ट्स, केमिकल और ज्वैलरी जैसे सेक्टर प्रभावित हो सकते हैं जो अमेरिका पर निर्भर हैं.
कुछ क्षेत्रों को मिल सकती है राहत
हालांकि कुछ सेक्टर जैसे फार्मा, पेट्रोलियम प्रोडक्ट और टेलीकॉम कंपोनेंट्स इन टैरिफ से फिलहाल सुरक्षित माने जा रहे हैं. भारत के अमेरिका को होने वाले कुल निर्यात में फार्मा का हिस्सा 37 फीसदी से ज्यादा है और अब तक इन पर टैरिफ की सीधी मार नहीं पड़ी है.
ये भी पढ़ें- ट्रंप को भारतीय सेना ने दिखाया आईना, खुद पाकिस्तान को 1954 से बेच रहा हथियार; शेयर की 1971 वाली क्लिप
ब्राजील ने ट्रंप से बनाई दूरी
ब्राजील के राष्ट्रपति लूला ने कहा है कि वे ट्रंप से बात नहीं करेंगे. उन्होंने साफ किया कि वे भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से बातचीत करेंगे. ट्रंप ने ब्राजील पर भी 50 फीसदी टैरिफ लगाने का एलान किया था. अमेरिका ने ब्राजील के सुप्रीम कोर्ट के एक जज को मानवाधिकार उल्लंघन का दोषी बताते हुए प्रतिबंध लगा दिए हैं. साथ ही पूर्व राष्ट्रपति बोलसोनारो की नजरबंदी पर भी आपत्ति जताई है.
Latest Stories

ट्रंप को भारतीय सेना ने दिखाया आईना, खुद पाकिस्तान को 1954 से बेच रहा हथियार; शेयर की 1971 वाली क्लिप

ट्रंप टैरिफ से जुलाई में अमेरिका को मिले 2.49 लाख करोड़, चार महीने में कुल कलेक्शन 8 लाख करोड़ के पार

अमेरिका में नौकरियां घटीं, महंगाई बढ़ी;’गोल्डन एज’ के वादे पर उठे सवाल, फिर भी मानने को तैयार नहीं ट्रंप
