अमेरिका को गुमराह कर रहा पाक, ऑयल डील पर बलूच नेता ने ट्रंप को दी चेतावनी; पाकिस्तान में नहीं है तेल भंडार

अमेरिका-पाकिस्तान के बीच ऑयल डील को लेकर भले ही दोनों देश उत्साहित दिख रहे हों, लेकिन बलूचिस्तान के नेता ने इस समझौते पर गंभीर आपत्ति जताई है. दरअसल बलूच नेता मीर यार ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से कहा है कि पाकिस्तान ने आपको गुमराह किया है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान जो तेल और खनिज संसाधनों की डील कर रहा है, वे रिसोर्स असल में पाकिस्तान के नहीं बल्कि गैरकानूनी तरीके से कब्जे वाले बलूचिस्तान के हैं.

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप

Trump Pakistan Oil Deal: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और पाकिस्तान के साथ हुए ऑयल डील की घोषणा के बाद बलूचिस्तान समर्थक नेता मीर यार ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने डोनाल्ड ट्रंप को एक ओपन लेटर लिखकर साफ शब्दों में कहा है कि उन्हें पाकिस्तान की सेना और राजनयिकों ने गंभीर रूप से गुमराह किया है. मीर यार बलूच ने दावा किया है कि अमेरिका और पाकिस्तान जो तेल और खनिज संसाधनों की डील कर रहे हैं, वे रिसोर्स असल में पाकिस्तान के नहीं बल्कि गैरकानूनी तरीके से कब्जे वाले बलूचिस्तान के हैं. मीर यार बलूच ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर को इसका जिम्मेदार बताया है.

खनिज संपदा पंजाब में नहीं, बलूचिस्तान की है

मीर यार ने एक्स पर ट्रंप की ट्रुथ सोशल पोस्ट का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा कि आपका यह मानना बिल्कुल सही है कि इस क्षेत्र में विशाल तेल और खनिज संपदा मौजूद है. लेकिन आपको यह जानना जरूरी है कि इन संसाधनों की असली भौगोलिक स्थिति और मालिकाना हक के बारे में आपको पाकिस्तानी सेना और जनरल असीम मुनीर ने गुमराह किया है.

आगे उन्होंने यह भी जोड़ा कि पाकिस्तान जिन तेल, गैस, तांबा, लिथियम, यूरेनियम और रेयर अर्थ मिनरल्स की बात कर रहा है, वो पंजाब या पाकिस्तान के नहीं बल्कि स्वतंत्र राष्ट्र रहे बलूचिस्तान की संपत्ति हैं, जो इस वक्त पाकिस्तान के अवैध कब्जे में है.

बलूचिस्तान बिकाऊ नहीं है

आगे मीर यार ने यह भी साफ कर दिया कि बलूच जनता अपने रिसोर्स का दोहन किसी विदेशी ताकत को करने की इजाजत नहीं देगी. उन्होंने लिखा कि “हम पाकिस्तान, चीन या किसी भी बाहरी ताक़त को तब तक हमारी जमीन या संसाधनों का शोषण करने नहीं देंगे, जब तक कि बलूच जनता की स्पष्ट सहमति न हो. हमारी संप्रभुता समझौते के लिए नहीं है, और हम अपना अधिकार और स्वतंत्रता पूरी गरिमा और संघर्ष के साथ मांगते रहेंगे.

क्या है पूरा मामला?

बता दें अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने 30 जुलाई को पाकिस्तान के साथ एक नए व्यापार समझौते का ऐलान किया था, जिसके तहत पाकिस्तान के विशाल तेल भंडार के दोहन की प्लानिंग की गई है. इसे लेकर डोनाल्ड ट्रंप ने Truth Social पर जानकारी दी कि हमने पाकिस्तान के साथ एक समझौता किया है, जिसके तहत अमेरिका और पाकिस्तान मिलकर वहां के विशाल तेल भंडार को विकसित करेंगे. हम उस ऑयल कंपनी का चयन कर रहे हैं जो इस साझेदारी की अगुवाई करेगी. आगे उन्होंने लिखा क्या पता, एक दिन वे भारत को भी तेल बेचें! जिसके बाद मीर यार बलूच की प्रतिक्रिया सामने आई है.

इसे भी पढ़ें- बाढ़ में बह गए 12 करोड़ के सोना-चांदी, दुकानदार मलबों में ढूंढ रहा अपनी संपत्ति; दूसरे भी चोरी-छिपे भर रहे अपनी झोली