महामारी के बाद पहली बार घटी SUV की बिक्री, भारी पड़ रहे ये फैक्टर्स, मंदी में भी इस सेगमेंट की फीकी नहीं पड़ी थी चमक

SUV Sales Decline: कारों की पहले से ही ओवरऑल सुस्त डिमांड के अलावा अब एसयूवी की बिक्री में गिरावट से संकेत मिल रहे हैं कि संकट के बादल अब इस सेगमेंट पर भी मंडराने लगे हैं. जून में महामारी के बाद पहली बार एसयूवी की बिक्री में गिरावट आई है. यह सेगमेंट लंबे समय से पीवी सेगमेंट को ड्राइव कर रहा है.

एसयूवी की सेल्स में गिरावट. Image Credit: Getty image

SUV Sales Decline: आईटी सेक्टर में छंटनी, जियो-पॉलिटिकल अनिश्चितताओं और मैक्रो चुनौतियों का असर भारत में एसयूवी की सेल पर पड़ा है. पिछले पांच साल से भी अधिक समय से बाद पहली बार जून में एसयूवी की बिक्री में गिरावट आई है. स्पोर्ट यूटिलिटी वाहन (SUV) सेगमेंट लगभग पिछले एक दशक से पैसेंजर व्हीकल मार्केट को ड्राइव करने में अहम भूमिका निभाई है. लेकिन जून के आंकड़े बता रहे हैं कि एसयूवी सेगमेंट पर भी तमाम इकोनॉमिक फैक्टर्स की मार पड़ी है. ईटी के अनुसार, जून में बिक्री पिछले साल से 2.1 फीसदी घटकर लगभग 1,75,000 यूनिट रह गई. जुलाई के आंकड़े अभी सामने नहीं आए हैं.

कई साल बाद गिरावट

वर्षों की लगातार तेजी के बाद एसयूवी की बिक्री में मासिक गिरावट का यह पहला उदाहरण है. कारों की पहले से ही ओवरऑल सुस्त डिमांड के अलावा अब एसयूवी की बिक्री में गिरावट से संकेत मिल रहे हैं कि संकट के बादल अब इस सेगमेंट पर भी मंडराने लगे हैं.

बिक्री में कितनी हिस्सेदारी?

एसयूवी ने घरेलू बाजार में अपनी स्थिति लगातार मजबूत की है और वर्तमान में बिकने वाले कुल पैसेंजर व्हीकल में इसकी हिस्सेदारी लगभग 55 फीसदी है. इस सेगमेंट में माइक्रो-एसयूवी मॉडल, कॉम्पैक्ट एसयूवी, मिड साइज के साथ-साथ बड़ी एसयूवी भी शामिल हैं, जो खरीदारों की एक विस्तृत रेंज को पूरा करती हैं.

कोविड के बाद पहली बार स्लो ग्रोथ

रिपोर्ट के अनुसार, जून में महामारी के बाद पहली बार एसयूवी की बिक्री में गिरावट आई है. पिछले कई साल में यह पहली बार है, जब सेल सिर्फ सिंगल डिजिट में बढ़ी है. वित्त वर्ष 20 और वित्त वर्ष 25 के बीच एसयूवी की बिक्री में मजबूत डबल डिजिट में ग्रोथ देखने को मिली.

मंदी में भी चमक रहा था ये सेगमेंट

ईटी में छपी रिपोर्ट के अनुसार, जब जब स्थानीय बाजार में व्यापक मंदी के कारण वित्त वर्ष 20 में पैसेंजर व्हीकल्स की बिक्री में लगभग 18 फीसदी की गिरावट आई थी, तब भी एसयूवी की बिक्री में काफी कम (लगभग 7%) की गिरावट आई थी. इससे कुल बिक्री में इस सेगमेंट की हिस्सेदारी बढ़ गई थी. हालांकि, अब यह अंतर कम होने लगा है. जून में पैसेंजर व्हीकल की बिक्री में 7 फीसदी और एसयूवी की 2 फीसदी की गिरावट आई थी. इससे संकेत मिलता है कि यह सेगमेंट स्थिर हो सकता है.

लग्जरी मॉडल एसयूवी सेल

जाटो डायनेमिक्स के आंकड़ों से पता चलता है कि 2025 के मासिक बिक्री आंकड़ों से जनवरी और जून के बीच एसयूवी की बिक्री में लगातार गिरावट का पता चलता है. जाटो के आंकड़ों से पता चला है कि लग्जरी मॉडल को छोड़कर एसयूवी की बिक्री जून में 1,71,341 यूनिट रह गई, जो जनवरी में 2,11,946 थी.

महीने के दौरान लग्जरी एसयूवी की बिक्री लगभग 3,660 यूनिट रही. हालांकि, मार्केट के जानकारों कहा मानना है कि आने वाले समय इसमें सुधार देखने को मिलेगा, खासकर त्योहारी सीजन के दौरान सेल का आंकड़ा बढ़ सकता है.

यह भी पढ़ें: हैरियर और सफारी का Adventure X वेरिएंट लॉन्च, 18.99 लाख रुपये शुरुआती कीमत, जानें और क्या है खास