पीएम किसान की 20वीं किस्‍त जारी से पहले हुआ ये बदलाव, नहीं अटकेगा पैसा, अफसर सुलझाएंगे दिक्‍कत

पीएम किसान योजना के तहत जल्‍द ही 20वीं किस्‍त जारी होने वाली है. मगर इससे पहले सरकार ने किसान पोर्टल में अहम बदलाव किया है, इसके तहत अब किस्‍त का पैसा नहीं अटकेगा. अगर उनकी कुछ दिक्‍कत है तो वे सीधे ऑनलाइन शिकायत दर्ज करा सकेंगे. इसके लिए हर जिले में नोडल अफसर भी नियुक्‍त किए गए हैं.

पीएम किसान की 20वीं किस्‍त कब होगी जारी, जानें डिटेल Image Credit: freepik

PM Kisan 20th installment update: पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों के खाते में आने वाले पैसों के लिए अब उन्‍हें ज्‍यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा, क्‍योंकि किस्‍त से जुड़ी कोई भी दिक्‍कत अब चुटकियों में दूर हो जाएगी. दरअसल सरकार ने किसानों की मुश्किलें आसान करने के लिए पीएम किसान पोर्टल पर अहम बदलाव किया है. इसके तहत किस्‍त से जुड़ी कोई भी दिक्‍कत अब घर बैठे दूर हो जाएगी. इसके लिए नोडल अफसर नियुक्‍त किए गए है, जो हर जिले के लिए अलग-अलग होंगे.

सरकार ने ये कदम पीएम किसान की 20वीं किस्‍त जारी करने से पहले उठाया है. नए बदलाव के तहत अगर आपकी किस्त अटकती है तो आपको दफ्तरों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे और न ही लंबी कतारों में खड़ा नहीं होना पड़ेगा. किसान पोर्टल पर जाकर हर जिले में मौजूद नोडल अफसरों की पूरी डिटेल निकाल सकते हैं. इसमें उनके मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी मौजूद होंगे. आप अपने मोबाइल या लैपटॉप से चंद क्लिक के जरिए अपनी शिकायत या समस्‍या दर्ज करा सकते हैं.

नोडल अफसर का कैसे मिलेगा नंबर?

यह भी पढ़ें: TCS हुआ मेहरबान, 70% कर्मचारियों को दिया 100 फीसदी बोनस का तोहफा

कब जारी होगी पीएम किसान की 20वीं किस्‍त?

पीएम किसान की 20वीं किस्त का इंतजार किसान ब्रेसब्री से कर रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ये 1 अप्रैल से 31 जुलाई 2025 के बीच कभी भी जारी हो सकती है. जिससे किसानों के बैंक खातों में सीधे पैसे आ जाएंगे. हालांकि तारीख अभी तय नहीं हुई, लेकिन अटकलों का बाजार गर्म है. बता दें इस योजना के तहत 6,000 रुपये की सालाना राशि किसानों को दी जाती है.

Latest Stories

CTC वही, लेकिन बदला फायदों का खेल! नए लेबर कोड में बेसिक बढ़ने से कितना मिलेगा टैक्स बेनिफिट; देखें पूरा कैलकुलेशन

पर्सनल लोन ऐप क्यों बन रहे हैं लोगों की पहली पसंद? अचानक आने वाले खर्चों के बीच समझें पूरा फायदे का गणित

होम लोन वालों का सुपर वीकेंड! RBI की कटौती का असर, BoB ने घटाई ब्याज दरें; अब EMI में होगा सीधा फायदा

2026 से बदल जाएगा जीरो बैलेंस अकाउंट का नियम, RBI ने BSBD नियमों में किए बड़े बदलाव; ग्राहकों को मिलेगी राहत

FD अब मुनाफे का सौदा नहीं!… और घटेंगी ब्याज दरें, RBI का बड़ा फैसला, रिन्यू या नए निवेश से पहले जानें असर

Credit Card ब्लॉक कर दिया… सोच रहे हैं बंद हो गया? RBI का ये नियम दूर करेगा आपकी गलतफहमी