7 May Mock Drill: दिल्ली-मुंबई सहित बड़े शहरों में ड्रिल के दौरान क्या होगा, कैसी चल रही तैयारी?

7 मई को शाम 4 से 7 बजे के दौरान देश के 200 से ज्यादा जिलों में मॉक ड्रिल होनी है. बुधवार को होने वाली इस राष्ट्रव्यापी मॉक ड्रिल की तैयारी हो चुकी है. इस दौरान सभी राज्य और केंद्र शासित प्रदेश हवाई हमले के सायरन चालू करने और लोगों को हमले की स्थिति में सुरक्षित ठिकानों पर पनाह लेने का प्रशिक्षण देंगे.

मॉक ड्रिल में क्या होगा Image Credit: @Money9live

देश में करीब 4 दशक बाद पहली बार सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल आयोजित की जा रही है. बुधवार को दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, सहित देश के तमाम बड़े शहरों में यह ड्रिल आयोजित की जाएगी. इसके लिए इन शहरों के तमाम निकाय मंगलवार को तैयारियों में जुटे रहे. खासतौर पर एयर रेड की चेतावनी देने वाले सायरनों को दुरुस्त किया गया. इसके अलावा ऐसे सुरक्षित ठिकानों को चिह्नित किया गया है, जहां हवाई हमले की स्थिति में लोग सुरक्षित रह सकें. मॉक ड्रिल के दौरान बुधवार को शाम 4 बजे से 7 बजे के बीच ब्लैकआउट सहित वे सभी जरूरी अभ्यास किए जाएंगे, जिनसे किसी दुश्मन के हमले के दौरान नागरिकों को सुरक्षित रखा जा सके.

दिल्ली में 55 जगह होगी ड्रिल

मिंट की एक रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली में एक अधिकारी ने बुधवार को शाम 4 बजे 55 स्थानों पर मॉक ड्रिल करने की जानकारी दी. इसके साथ ही बताया कि 650 स्कूल सुरक्षित निकासी और ब्लैकआउट प्रतिक्रिया प्रशिक्षण में भाग लेंगे. इसके लिए शिक्षा निदेशालय ने स्कूल प्रमुखों को उचित मॉक ड्रिल प्रक्रियाओं पर एक प्रदर्शन वीडियो का उपयोग करके सत्र आयोजित करने का निर्देश दिया है.

मुंबई विश्वविद्यालय की परीक्षा पर असर नहीं

महाराष्ट्र के 10 जिलों में 16 स्थानों पर 7 मई को शाम 4 बजे नागरिक सुरक्षा मॉक ड्रिल आयोजित की जाएगी. इन जिलों में मुंबई, पुणे, ठाणे, रायगढ़, जलगांव, नासिक, छत्रपति संभाजीनगर, रत्नागिरी, सिंधुदुर्ग और पालघर शामिल होंगे. इसके अलावा उरण, तारापुर, रोहा-नागोथाने, मनमाड, सिन्नर, थल, पिंपरी-चिंचवाड़ और भुसावल जैसे शहर शामिल होंगे. मुंबई विश्वविद्यालय ने पुष्टि की है कि 7 मई को होने वाली सभी परीक्षाएं तय समय पर होंगी. वहीं, पुणे में काउंसिल हॉल और मुलशी और तालेगांव में पंचायत समिति और नगर परिषद कार्यालयों में मॉक ड्रिल आयोजित की जाएगी.

बेंगलुरु में भी तैयारी पूरी

7 मई को बेंगलुरु के कारवार और रायचूर में मॉक ड्रिल आयोजित की जाएगी. PTI की एक रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार ठाकुर ने कहा कि अभ्यास एक सप्ताह तक जारी रहेगा और इसका उद्देश्य तैयारियों और संसाधनों में अंतराल की पहचान करना और उसे दूर करना है.

पंजाब-हरियााण में तैयारी पूरी

एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक पंजाब में 7 मई को 20 जगहों पर मॉक ड्रिल की जाएगी. इनमें फिरोजपुर, लुधियाना, अमृतसर, बठिंडा, गुरदासपुर, होशियारपुर, जालंधर, पटियाला, पठानकोट, बरनाला और मोहाली शामिल हैं. इसके अलावा हरियाणा में अंबाला, फरीदाबाद, गुरुग्राम, हिसार, पंचकूला, पानीपत और रोहतक समेत कई जगहों पर मॉक ड्रिल की जाएगी.

यूपी, राजस्थान और गुजरात भी तैयार

राजस्थान और गुजरात पाकिस्तान की सीमा से लगने वाले प्रांत हैं. राजस्थान के सभी जिलों में मॉक ड्रिल आयोजित की जाएगी. खासतौर पर 28 जिलों को चिह्नित किया गया है, जहां दुश्मन के हमले की आशंका है. इसी तरह गुजरात, उत्तर प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, बिहार, केरल, आंध्र प्रदेश, मध्य प्रदेश, हिमाचल, असम, मणिपुर, झारखंड, सिक्किम और त्रिपुरा में भी ड्रिल की तैयारियों की खबरें आई हैं.

ड्रिल के दौरान क्या-क्या होगा?

7 मई को शाम 4 बजे मॉक ड्रिल की शुरुआत होगी. इस दौरान हवाई हमले के सायरन बजाए जाएंगे, मोबाइल पर आपातकालीन मैसेज जारी किए जाएंगे. इसके अलावा लाउडस्पीकर पर पब्लिक अनाउंसमेंट के दूसरे तरीकों से हमले की सूचना जारी की जाएगी. सायरन और सूचना की ड्रिल के बाद घरों, दफ्तरों और सार्वजनिक स्थानों पर मौजूद लोगों को हमले स्थिति में सुरक्षित स्थानों पर शरण लेने का प्रशिक्षण दिया जाएगा. इसक अलावा शाम 7 बजे को ब्लैकआउट की ड्रिल की जाएगी. इस दौरान अचानक सभी लाइटें बंद की जाएंगी.

यह भी पढ़ें: युद्ध के सायरन की कैसी होती है आवाज, आपके शहर में कहां होगा इंस्टॉल, जानें बिल्डिंग्स की डिटेल