पाकिस्तान के वो ठिकाने जहां भारत ने की एयर स्ट्राइक, लिस्ट में मसूद अजहर का घर भी शामिल: रिपोर्ट

22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए खतरनाक आतंकी हमले में 25 भारतीय और 1 नेपाली नागरिक मारे गए थे. इस हमले का जवाब देने के लिए भारत ने 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया. इस ऑपरेशन में भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) में 9 आतंकी ठिकानों पर सटीक हमले किए.

ऑपरेशन सिंदूर Image Credit: Money 9

Operation Sindoor: भारतीय सेना ने पाकिस्तान में 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की है. 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए खतरनाक आतंकी हमले में 25 भारतीय और 1 नेपाली नागरिक मारे गए थे. इस हमले का जवाब देने के लिए भारत ने 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया. इस ऑपरेशन में भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) में 9 आतंकी ठिकानों पर सटीक हमले किए. ये ठिकाने आतंकी हमलों की साजिश रचने में शामिल थे.

इन ठिकानों पर हुआ हमला

रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान के डीजी आईएसपीआर लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने कहा कि भारत ने कोटली, मुरिदके, बहावलपुर और मुजफ्फराबाद में हमले किए. मुरिदके में आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का मुख्यालय है. वहीं बहावलपुर में जैश-ए-मोहम्मद का ठिकाना है. इसे मसूद अजहर चलाता है. हालांकि, भारत ने इन ठिकानों के नामों का खुलासा नहीं किया. भारत ने तकरीबन रात 1 बजे पाकिस्तान में घुसकर हवाई हमले किए, जब आतंकी सो रहे थे.

  • मुजफ्फराबाद: PoK की राजधानी मुजफ्फराबाद आतंकी गतिविधियों का बड़ा केंद्र है. यहां लश्कर-ए-तैयबा और हिजबुल मुजाहिदीन के प्रशिक्षण शिविर संचालित होते हैं. साल 2008 के मुंबई हमले के साजिशकर्ता अबू जुंदाल ने खुलासा किया था कि मुजफ्फराबाद में लश्कर के कैंपों में ट्रेनिंग दिए जाते हैं. साल 2019 में भारतीय वायुसेना ने यहां आतंकी ठिकानों पर बमबारी की थी.
  • कोटली: PoK में स्थित कोटली भी आतंकी शिविरों का अड्डा है. पाकिस्तानी सेना ने यहां प्रशिक्षण कैंप स्थापित किए हैं, जहां स्थानीय लोगों को हथियार चलाने और घुसपैठ की तकनीकों में ट्रेन किया जाता है. इन आतंकियों को बाद में भारत में घुसपैठ के लिए भेजा जाता है. कोटली के सक्रिय आतंकी शिविरों में सेंसा, गुलपुर, फागोश, और डुबगी शामिल हैं. यहां से आतंकी भारत में एंट्री करते हैं.

आतंकियों को सबक सिखाना है मकसद

भारत ने यह हमला सिर्फ आतंकी ठिकानों पर किया है. पाकिस्तान की सेना के ठिकानों को निशाना नहीं बनाया गया. भारत ने साफ कहा कि उसका इरादा जंग बढ़ाना नहीं, बल्कि आतंकियों को सबक सिखाना है. रक्षा मंत्रालय ने बताया कि ये हमले सटीक, संयमित और गैर-उत्तेजक थे. ऑपरेशन सिंदूर का मकसद पहलगाम हमले के जिम्मेदार आतंकियों को सजा देना था. इस हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया था.

ये भी पढ़े: भारत ने पहलगाम हमले का बदला लिया, पाकिस्तान में 9 आतंकी ठिकानों पर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत बड़ी कार्रवाई

रक्षा मंत्रालय ने क्या कहा?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहलगाम हमले के बाद सख्त कार्रवाई का वादा किया था. उन्होंने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोवल, रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह और सेना, नौसेना, वायु सेना के प्रमुखों के साथ कई बैठकें कीं. हमले से पहले भारत में एक मॉक ड्रिल भी होने वाली थी. भारतीय सेना ने ट्वीट किया, “न्याय हुआ. जय हिंद!” रक्षा मंत्रालय ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के बारे में और जानकारी बाद में दी जाएगी.