घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं, आज से चेंज हुए ये 5 नियम
1 मई 2025 यानी आज से कई वित्तीय बदलाव हो रहे हैं, जिसका आपकी जेब पर असर पड़ सकता है. लोगों को एटीएम से पैसे निकालने के लिए जहां ज्यादा शुल्क चुकाना पड़ेगा, वहीं कुछ दूसरे नियमों में भी बदलाव किया गया है, जो आज से लागू हो रहे हैं.

Rule Changes from 1st May: 1 मई 2025 से देश में कई वित्तीय बदलाव लागू हो रहे हैं, जो आपकी जिंदगी और जेब पर सीधा असर डाल सकते हैं. इनमें एटीएम से पैसे निकालने, रेलवे टिकट बुकिंग से लेकर बैंक एफडी की ब्याज दरों में बदलाव आदि शामिल है. हालांकि LPG घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है. तो कौन-से हैं वो नियम जिनमें आज से बदलाव होने वाला है. आइए, नजर डालते हैं.
गैस सिलेंडर के नहीं चेंज हुए दाम
गैस पेट्रोलियम कंपनी हर महीने की 1 तारीख को कीमतों में संशोधन करती है, लेकिन इस बार LPG घरेलू गैस सिलेंडर के रेट में कोई बदलाव नहीं हुआ है. इंडियन ऑयल ने सुबह तक अपनी वेबसाइट पर घरेलू गैस सिलेंडर के रेट अपडेट नहीं किए हैं. लिहाजा आज यानी 1 मई 2025 को दिल्ली में घरेलू एलपीजी सिलेंडर 853 रुपये, कोलकाता में 879 रुपये, मुंबई में 852.50 रुपये और चेन्नई में 868.50 रुपये में मिलेंगे. आखिरी बार घरेलू एलपीजी गैस के दाम 8 अप्रैल को अपडेट किए गए थे. तब सरकार ने 14.2 किलो वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत ₹50 बढ़ा दी थी. यह बढ़ोतरी लगभग एक साल बाद हुई थी.

ATM से पैसे निकालना महंगा
1 मई 2025 से एटीएम से पैसे निकालना महंगा हो गया है. एटीएम से पैसे निकालने की मुफ्त सीमा पार करने पर अब ज्यादा शुल्क देना होगा. मेट्रो शहरों में हर महीने 3 बार और गैर-मेट्रो शहरों में 5 बार मुफ्त लेनदेन की सुविधा रहेगी. इसके बाद हर लेनदेन पर बैंक 23 रुपये तक चार्ज वसूला जाएगा. साथ ही एटीएम से अकाउंट बैलेंस चेक करने के लिए 7 रुपये देने होंगे, जो पहले 6 रुपये था.
रेलवे में वेटिंग टिकट के नियम बदले
रेलवे ने टिकट बुकिंग के नियमों में बड़ा बदलाव किया है. अब वेटिंग टिकट सिर्फ जनरल कोच के लिए ही मान्य होगा. यानी, अगर आपके पास वेटिंग टिकट है, तो आप स्लीपर कोच में यात्रा नहीं कर पाएंगे. अगर टीटी ने आपको स्लीपर कोच में पकड़ा, तो या तो आपको जनरल कोच में जाना होगा या जुर्माना भरना पड़ सकता है.
क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों का विलय
देशभर में क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों यानी RRB की संख्या में कमी आने वाली है. 1 मई से 43 आरआरबी को मिलाकर 28 कर दिया जाएगा. सरकार ने ‘एक राज्य, एक आरआरबी’ की नीति लागू करने का फैसला किया है. इससे ग्रामीण क्षेत्रों में बैंकिंग सेवाओं पर असर पड़ सकता है.
FD और बचत खातों की ब्याज दरों में बदलाव
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया यानी RBI के हाल ही में रेपो रेट में दो बार कटौती के बाद कई बैंकों ने फिक्स्ड डिपॉजिट यानी FDऔर बचत खातों की ब्याज दरें कम कर दी हैं. 1 मई 2025 से इन दरों में और बदलाव देखने को मिलेगा.
यह भी पढ़ें: अटारी-वाघा बॉर्डर बंद होने से केसर की कीमतों में लगी आग, 5 लाख रुपये प्रति किलो पहुंचे भाव
प्रवाह पोर्टल का अनिवार्य उपयोग
आरबीआई ने एक और बड़ा निर्देश जारी किया है. जिसके तहत 1 मई 2025 से सभी बैंक, वित्तीय कंपनियां और अन्य विनियमित संस्थाओं को प्राधिकरण, लाइसेंस और एप्रूवल के लिए आवेदन करने के लिए ‘प्रवाह पोर्टल’ का उपयोग करना होगा. यह कदम पारदर्शिता और तेजी से कामकाज के लिए उठाया गया है. ऐसे में अब कागजी प्रक्रिया की जरूरत नहीं होगी.
Latest Stories

Gold Rate Today: ग्लोबल लेवल पर सोने की कीमतों में नरमी, रिटेल में चमक बरकरार, 98000 के पार कीमत

पहली तारीख को मिली गुड न्यूज, 17 रुपये सस्ता हुआ कमर्शियल सिलेंडर, दिल्ली से मुंबई तक के चेक करें रेट

500 रुपये का नोट हो जाएगा बंद! RBI के इस कदम के बाद एक्सपर्ट बोले 100 फीसदी चांस
