Bank Holidays: 1 मई को बैंक बंद रहेंगे या खुले? जाने से पहले चेक करें राज्‍यवार छुट्टियों की लिस्‍ट

1 मई को बैंक बंद रहेंगे या खुले अगर आपको भी इसे लेकर कंफ्यूजन है तो यहां लिस्‍ट चेक कर लेंं, क्‍योंकि इस दिन मजदूर दिवस, महाराष्‍ट्र दिवस और गुजरात दिवस मनाया जाता है. ऐसे में अगर आपको भी बैंक से जुड़े जरूरी काम है तो लिस्‍ट चेक कर लें.

क्‍या 1 मई को बंद रहेंगे बैंक? Image Credit: gettyimages

Bank Holidays on 1st May: अगर आप 1 मई को बैंक जाने की सोच रहे हैं, तो जरा ठहर जाइए, क्‍योंकि इस दिन अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस यानी लेबर डे है. इसके अलावा इस दिन महाराष्ट्र दिवस एवं गुजरात दिवस भी है. इन खास मौकों पर देश के कई राज्‍यों में बैंक बंद रहेंगे. ऐसे में बैंक से जुड़े जरूरी काम इसके बाद ही हो सकेंगे हैं. तो 1 मई, 2025 को किन राज्‍यों में बैंकों में रहेगी छुट्टी और क्‍या आपके राज्य में बैंक खुला रहेगा या नहीं, यहां करें चेक.

क्यों खास है 1 मई?

1 मई को अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस के रूप में मनाया जाता है, जो मजदूरों के अधिकारों और उनकी मेहनत को सम्मान देने का दिन है. इसकी शुरुआत 19वीं सदी के मजदूर आंदोलन से हुई थी. भारत में 1923 से इसे मनाया जा रहा है.1 मई के दिन 1960 में महाराष्ट्र राज्य का गठन हुआ था, इसलिए इस दिन महाराष्ट्र दिवस भी मना जाता है, क्‍योंकि इसी दिन गुजरात भी एक अलग राज्‍य बना था, इसलिए 1 मई को इसकी भी स्‍थापना दिवस मनाई जाती है महाराष्ट्र इन्‍हीं कारणों के चलते विभिन्‍न राज्‍यों में बैंकों में अवकाश रहता है.

क्या पूरे देश में बंद रहेंगे बैंक?

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के नियमों के मुताबिक, बैंक की छुट्टियां राष्ट्रीय अवकाशों के अलावा राज्य-विशेष त्योहारों और आयोजनों पर निर्भर करती हैं. 1 मई को लेबर डे के रूप में कई राज्यों में सार्वजनिक अवकाश होता है, लेकिन यह पूरे देश के लिए अनिवार्य नहीं है. वहीं महाराष्ट्र और गुजरात जैसे राज्यों में यह दिन उनके राज्य स्थापना दिवस के रूप में मनाए जाने के कारण वहां छुट्टी होगी.

1 मई को किन राज्‍यों में बंद रहेंगे बैंक?

  • असम
  • बिहार
  • गोवा
  • गुजरात
  • मणिपुर
  • कर्नाटक
  • केरल
  • तमिलनाडु
  • तेलंगाना
  • पश्चिम बंगाल
  • त्रिपुरा
  • जम्मू और कश्मीर
  • दिल्ली
  • महाराष्ट्र

मई में कितने दिन बंद रहेंगे बैंक?

मई 2025 में बैंकों की कुल 12 दिन की छुट्टियां होंगी, जिसमें राष्ट्रीय और राज्य-विशेष अवकाश शामिल हैं. इनमें लेबर डे, महाराष्ट्र दिवस, गुजरात दिवस, बुद्ध पूर्णिमा और दूसरा व चौथा शनिवार और रविवार शामिल हैं. अगर आपको बैंक शाखा में जाकर चेक क्लीयरेंस, अकाउंट खोलना या लोन से जुड़ा काम करना है, तो इन छुट्टियों को ध्यान में रखकर पहले से प्लानिंग कर लें.

यह भी पढ़ें: Q4 रिजल्‍ट के बाद विशाल मेगा मार्ट के शेयरों ने लगाई छलांग, 10% उछला, फरवरी के बाद दिखी सबसे बड़ी तेजी

ये सुविधाएं रहेंगी जारी

सार्वजनिक अवकाश के चलते बैंक की शाखाएं भले ही बंद हो, लेकिन एटीएम, ऑनलाइन बैंकिंग, यूपीआई और मोबाइल बैंकिंग जैसी डिजिटल सर्विसेज जारी रहेंगी, इसलिए लेन-देन के लिए इन जरियों का इस्‍तेमाल किया जा सकता है.