Closing Bell: बाजार में बुल्स का एक्शन पड़ा ठंडा, बढ़ा बिकवाली का दबाव, सेंसेक्स-निफ्टी हुए लाल

शेयर बाजार में पिछले दो सप्ताह से जारी बुल्स का एक्शन अब ठंडा पड़ता नजर आ रहा है. अब चौतरफा बिकवाली हावी होती दिख रही है. बुधवार को अप्रैल के आखिरी दिन बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी सहित ज्यादातर सेक्टोरल और ब्रॉड मार्केट इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए.

शेयर बाजार में बिकवाली हावी Image Credit: freepik

अप्रैल के आखिरी दिन Indian Share Market में बुधवार को बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी सहित ज्यादातर सेक्टोरल और ब्रॉड मार्केट इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए. इस तरह पिछले दो सप्ताह से जारी बुल्स का एक्शन ठंडा पड़ गया है और भारतीय बाजार में अब चौतरफा बिकवाली हुई है. हालांकि, फिलहाल यह बिकवाली बहुत सीमित रेंज में है. मसलन, सेंसेक्स और निफ्टी भी लगभग सपाट स्तर पर रहे, लेकिन लाल निशान में बंद हुए.

कैसा रहा सेंसेक्स का हाल?

बुधवार 30 अप्रैल को सेंसेक्स 80 हजार से के अहम मनोवैज्ञानिक स्तर से ऊपर ही बना हुआ है. दिन की शुरुआत में 80,370.80 पर ओपनिंग के बाद 80,525.61 अंक के इंट्रा डे हाई और 79,879.15 अंक के इंड्रा डे लो के बीच कारोबार हुआ. बाद में निचले स्तर से रिकवरी के बाद दिन के आखिर में 0.06% की गिरावट के साथ 46.14 अंक टूटकर 80,242.24 अंक पर बंद हुआ. इस दौरान मारुति सुजुकी का स्टॉक 3 फीसदी से ज्यादा उछाल के साथ टॉप गेनर रहा. वहींं, बजाज फिनसर्व 5.44 फीसदी गिरावट के साथ टॉप लूजर रहा.

कैसा रहा निफ्टी का प्रदर्शन?

सेंसेक्स की तरह निफ्टी भी सपाट स्तर लाल निशान में बंद हुआ. दिन की शुरुआत में निफ्टी 24,342.05 अंक पर ओपन हुआ. इसके बाद 24,396.15 अंक के इंट्रा डे हाई और 24,198.75 अंक के इंट्रा डे लो के बीच कारोबार हुआ. दिन के आखिर में 0.01 फीसदी गिरावट के साथ 1.75 अंक टूटकर 24,334.20 अंक पर बंद हुआ. इस दौरान 50 में से 15 स्टॉक हरे निशान में बंद हुए. वहीं, HDFC Life 4.19 फीसदी तेजी के साथ टॉप गेनर स्टॉक रहा. इसके अलावा सेंसेक्स की तरह बजाज फिनसर्व टॉप लूजर स्टॉक रहा.

कैसा रहा ब्रॉड मार्केट का हाल?

ब्रॉड मार्केट के 16 इंडेक्स में से बुधवार को 16 लाल निशान में बंद हुए. सिफै वोलेटिलिटी ट्रैकर इंडिया विक्स में तेजी का रुख दिखा. सबसे ज्यादा 2.18 फीसदी की गिरावट निफ्टी माइक्रोकैप 250 में हुई. इसके अलावा चार इंडेक्स में 1 फीसदी से ज्यादा की गिरावट हुई है.

इंडेक्सक्लोजिंगफीसदी बदलाव
निफ्टी 10024,843.80-0.11
निफ्टी 20013,438.15-0.23
निफ्टी 50022,030.05-0.37
निफ्टी मिडकैप 5015,314.10-0.83
निफ्टी मिडकैप 10054,124.90-0.85
निफ्टी स्मॉलकैप 10016,448.85-1.73
इंडिया वीआईएक्स18.224.9
निफ्टी मिडकैप 15019,873.15-0.68
निफ्टी स्मॉलकैप 507,943.40-1.83
निफ्टी स्मॉलकैप 25015,359.45-1.79
निफ्टी मिडस्मॉलकैप 40018,234.60-1.07
निफ्टी500 मल्टीकैप 50:25:2515,127.35-0.67
निफ्टी लार्जमिडकैप 25015,355.15-0.4
निफ्टी टोटल मार्केट12,364.25-0.44
निफ्टी माइक्रोकैप 25020,950.55-2.18
निफ्टी500 लार्जमिडस्मॉल इक्वल-कैप वेटेड16,522.95-0.86
स्रोत: NSE

सेक्टोरल इंडेक्स का हाल

17 सेक्टोरल इंडेक्स में से बुधवार को 4 इंडेक्स ही हरे निशान में बंद हुए. सबसे ज्यादा 1.91 फीसदी की तेजी निफ्टी रियल्टी में आई. वहीं, सबसे ज्यादा 2.18 फीसदी की गिरावट निफ्टी मीडिया में देखने को मिला.

इंडेक्सक्लोजिंगफीसदी बदलाव
निफ्टी ऑटो22,308.400.04
निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज 25/5027,822.00-0.29
निफ्टी एफएमसीजी56,445.35-0.05
निफ्टी आईटी35,794.95-0.35
निफ्टी मीडिया1,513.90-2.18
निफ्टी मेटल8,581.80-0.29
निफ्टी फार्मा21,772.450.44
निफ्टी पीएसयू बैंक6,542.25-2.23
निफ्टी प्राइवेट बैंक27,450.30-0.23
निफ्टी रियल्टी885.851.91
निफ्टी हेल्थकेयर इंडेक्स14,053.600.44
निफ्टी कंज्यूमर ड्यूरेबल्स37,097.95-0.88
निफ्टी ऑयल एंड गैस11,179.55-0.04
निफ्टी मिडस्मॉल हेल्थकेयर40,811.60-0.07
निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज एक्स-बैंक27,234.80-1.46
निफ्टी मिडस्मॉल फाइनेंशियल सर्विसेज16,167.35-1.65
निफ्टी मिडस्मॉल आईटी एंड टेलीकॉम9,344.75-0.51
स्रोत: NSE