Sovereign Gold Bond : SGB में भारी लॉस के बाद इसे बदलकर नई स्कीम लाएगी सरकार?
Sovereign Gold Bond यानी SGB को सरकार ने भौतिक सोने का बेहतर विकल्प बनाने के लिए लॉन्च किया था, ताकि लोग कैश और ज्वेलरी की जगह पेपर गोल्ड में निवेश करें. इसमें हर साल फिक्स 2.5% ब्याज और मैच्योरिटी पर सोने की कीमत के हिसाब से रिटर्न मिलता है. लेकिन पिछले कुछ समय में गोल्ड प्राइस में करेक्शन देखने को मिला और कई निवेशकों को शॉर्ट टर्म में लॉस का सामना करना पड़ा. इसी वजह से यह चर्चा तेज है कि क्या सरकार SGB को बदलकर कोई नई स्कीम ला सकती है. फिलहाल सरकार ने इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है, लेकिन कई एक्सपर्ट्स मानते हैं कि सरकार स्कीम को और आकर्षक या ज्यादा फ्लेक्सिबल बनाने पर विचार कर सकती है. SGB का असली फायदा लंबी अवधि में ही मिलता है क्योंकि मैच्योरिटी पर गोल्ड प्राइस बढ़ने का मौका ज्यादा होता है और कैपिटल गेन टैक्स की छूट भी मिलती है. ऐसे में शॉर्ट टर्म लॉस के आधार पर स्कीम बदलने की संभावना फिलहाल कमजोर मानी जा रही है.
More Videos
Assured Pension in NPS : सरकार ने कर ली तैयारी, अब मिलेगी पक्की पेंशन?
PF के ये फायदे जानकर हैरान रह जाएंगे आप, जानिए इसके छुपे हुए राज
कॉम्पोजिट सैलरी अकाउंट से सेंट्रल कर्मचारियों को डबल नहीं ट्रिपल फायदा!




